Jodhpur Cylinder Blast : राजस्थान में जोधपुर गैस सिलेंडर दुखान्तिका में मृतकों की संख्या अब तक 35 हो गई है. मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने को लेकर लोग सड़कों पर भी उतर आए. जिसके बाद में मृतकों को 17-17 लाख रुपए और संविदा की नौकरी देने पर सहमति बनने पर धरना समाप्त हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी जोधपुर पहुंचे. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा स्थानीय लोगों की तरह सरकार भी अगर मृतक परिवारों के प्रति हमदर्दी दिखाती तो इन परिवारों का भला होता. 


इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा मृतकों के परिवारों के लिए सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं रहा. उन्होंने कहा बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता सदैव इन पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.


सरकार पर तंज कसते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि दुखद घड़ी में अगर सरकार इन परिवारों के साथ खड़ी होती तो मृतकों के परिजनों को ये महसूस होता सरकार हमारी परिवार के सदस्य की भांति हमें संरक्षण दे रही है, लेकिन ऐसा कर पाने में सरकार ने बहुत देरी कर दी.


रिपोर्टर- प्रदीप सोनी   


गैंगस्टर रोहित गोदारा ने वाट्सअप कॉल कर मांगी 50 लाख की फिरौती, नहीं देने पर सीकर जैसा हाल करने की धमकी