Jaipur News: पूरी दुनिया में वेलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है और वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का इंतजार हो रहा है. वहीं, इस वेलेंटाइन वीक के प्रपोज डे वाले दिन एक जोधपुर के शेर को जयपुर की शेरनी तारा से मिलवाया गया, जिससे वह साथ मिलकर अपना कुनबा बढ़ाए. वन विभाग के इस प्रयास में उन्हें सफलता भी मिल चुकी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम में जोधपुर माचिया बायोलॉजिकल पार्क से शेर GS को 8 फरवरी यानि प्रोपज डे वाले दिन सुबह 10 बजे जयपुर लाया गया. वन विभाग की देखरेख में शेर GS ने 
351 किलोमीटर के सफर को 10 घंटे में पूरा करवाया गया. 


 21 दिन तक शेर GS रहेगा अकेला 
इसके चलते 9 साल के शेर GS को तारा जोड़ा बनाकर लॉयन सफारी में रखने की तैयारी की जा रही है. वहीं, इससे पहले शेर GS को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. 


इसको लेकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सीनियर एनिमल डॉक्टर ने बताया कि जोधपुर के शेर GS को जयपुर तक लाने के लिए गाड़ी को रोककर आराम से लाया गया और शेर के लिए चिकन और मटन का इंतजाम भी किया गया, ताकि भूखा शेर चिड़चिड़ा ना हो और उसे आराम से जयपुर ले जाया जा सकें. 


ओपन लायन सफारी में रहेगा जोड़ा 
बायोलॉजिकल पार्क शेर GS का जोड़ा तारा के साथ बनाया जाएगा, जिससे इस दौरान दोनों मेंटिंग कर सकें और शेरों का कुनबा बढ़ सके. इसके लिए दोनों को ओपन लायन सफारी में एक साथ रखा जाएगा. 


4 साल से अकेली थी शेरनी तारा
जानकारी के अनुसार, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा वर्ष 2019 से अकेले ही रह रही थी. वहीं, अब जोधपुर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 6 महीने के लिए शेर GS को जयपुर लाया गया है. पहले भी शेर GS दो बार मेंटिंग करके शेरे के कुनबे को आगे बढ़ा चुका है. 


शेर GS को पिलाया जाएगा मिनरल वाटर 
बता दें कि जयपुर की शेरनी तारा दुल्हनिया के दूल्हे राजा शेर GS को रोज 12 किलो मीट खाने के लिए दिया जाएगा. इसमें 8 किलो मटन और 4 किलो चिकन तय किया गया है. इसके अलावा दूल्हे राजा शेर GS को 21 दिनों तक मिनरल वाटर में दवाई मिलाकर पिलाया जाएगा, जिससे शेर GS स्ट्रेस फ्री रहे. 


यह भी पढ़ेंः IAS टीना डाबी से लेकर इन अधिकारियों ने की लव मैरिज, वैलेंटाइन वीक में पढ़ें लव स्टोरी