New Delhi: अफगानिस्तान में रिपोर्टिंग कर रहे WION के रिपोर्टर के साथ रिपोर्टिंग के दौरान हमला कर अपहरण कर लिया गया. WION के रिपोर्टर अनस मलिक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है. उनका अपहरण कर बुरा बर्ताव किया गया. अनस मलिक अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का एक साल पूरा होने पर कवरेज कर रहे थे. इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया. उन पर तालिबानी लोगों ने हमला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अब वह काबुल में पूरी तरह से सेफ हैं. दरअसल, WION के संवाददाता अनस मलिक और उनकी टीम को कार से घसीटकर बाहर न‍िकाला गया था और तालिबानी लोगों ने उनपर हमला कर द‍िया था. वह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रिपोर्टिंग कर रहे थे. अनस बुधवार शाम को काबुल पहुंचे थे और उसके एक दिन बाद वह अफगानिस्तान में तालिबान शासन के एक साल के अपने व्यापक कवरेज के लिए सामान्य शॉट ले रहे थे.

रिपोर्टर का हो गया था अपहरण
लेकिन इस घटना से ऐसा लग रहा है क‍ि तालिबान को काबुल में हमारी जमीनी रिपोर्टिंग से खतरा है क्योंकि WION के रिपोर्टर का अपहरण कर लिया गया था जब वह सभी आवश्यक अनुमतियों के साथ रिपोर्टिंग कर रहा थे. Also Read - लादेन के बाद जवाहिरी का सफाया, रात के घने अंधेरे में यूं मारा गया अल कायदा चीफ, जानिए एयर स्ट्राइक का पूरा प्लान


क‍िया गया हमला
अनस ने बताया, “हमें कवरेज की हर तरह से मान्यता प्राप्त थी. हमारे पास सभी प्रेस क्रेडेंशियल थे और सामान्य दृश्यों को कवर कर रहे थे. इसके बाद भी हमें पकड़ा गया, कार से बाहर निकाला गया और कार से बाहर न‍िकालकर घसीटा गया. हमारे फोन ले लिए गए थे. उसके बाद हमारे साथ मारपीट की गई. हमारी टीम पर भी हमला क‍िया गया. 


ये भी पढ़ें- Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका

रिपोर्टर अनस ने बताई आपबीती
अनस ने बताया, “कुछ समय बाद हमें उस स्थान से स्थानांतरित कर दिया गया जहां से हमें पता चला कि वह अफगानि‍स्‍तान में तालिबान की खुफिया इकाई है. हमें हथकड़ी पहनाई गई, आंखों पर पट्टी बांधी गई और बेतहाशा आरोपों की बौछार कर दी. हमारी पत्रकारिता की साख पर भी पूरी तरह से पूछताछ की गई. कई पर्सनल सवाल भी हमसे क‍िए गए.