आएंगे देवकी के लल्ला, नाचेगा पूरा शहर, राजस्थान में दिखा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का उल्लास
कई मुस्लिम परिवार कई पीढ़ियों से मंदिर परिसर में शहनाई वादन कर रहे हैं. कलाकारों ने बताया कि कला की पूजा ही कलाकार का धर्म है.
Jaipur: गोविंद की नगरी में दो साल बाद भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास फिर परवान चढ़ने लगा है. आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में जन्माष्टमी (19 अगस्त) और नंदोत्सव (20 अगस्त) के आयोजनों की शुरुआत हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे..के साथ अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन से हो गई है.
इसमें लगातार 8 प्रहर तक 22 भक्तों की मंडली हरिनाम संकीर्तन करेगी. गोविंद देवजी मंदिर में भगवान कृष्ण का प्राकट्योत्सव शहनाई वादन के साथ शुरू हुआ. शहनाई वादन के बीच जन्मोत्सव की रंगत धीरे-धीरे परवान चढ़ेगी.
कई मुस्लिम परिवार कई पीढ़ियों से मंदिर परिसर में शहनाई वादन कर रहे हैं. कलाकारों ने बताया कि कला की पूजा ही कलाकार का धर्म है. पांच पीढ़ियों से जन्माष्टमी पर शहनाई वादन कर रहे ये कलाकार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहे हैं. मंदिर के द्वार के समीप शहनाई वादन सुनकर भक्तगण भी उल्लास से भर गए.
कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा और अगले दिन 20 अगस्त को नंदोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है. मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि 5 से 18 अगस्त तक मंदिर के जगमोहन में प्रतिदिन भजन संकीर्तन, बधाईगान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार