लेटर बम पर कैलाश मेघवाल का यू-टर्न, बोले- निंदा प्रस्ताव नहीं लाएंगे, पार्टी ने मुझे आगे बढ़ाया
बड़ा बयान देते हुए मेघवाल ने कहा कि पार्टी के हित में काम करना है, इसलिए कल निंदा प्रस्ताव (Censure motion) नहीं लाया जाएगा. हमें कांग्रेस (Congress) से लड़ना है. पार्टी ने मुझे आगे बढ़ाया है.
Jaipur: राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) में कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) के लेटर बम (Letter Bomb) के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं.
वहीं, अब कैलाश मेघवाल ने अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है. बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी के हित में काम करना है, इसलिए कल निंदा प्रस्ताव (Censure motion) नहीं लाया जाएगा. हमें कांग्रेस (Congress) से लड़ना है. पार्टी ने मुझे आगे बढ़ाया है.
यह भी पढे़ं- 173 दिन बाद फिर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, कैलाश मेघवाल के लेटर बम पर होगी चर्चा
इतना ही नहीं, आगे मेघवाल ने कहा कि पार्टी के हित में जो होगा, वह कदम उठाएंगे. विस्तार से चर्चा हो गई है. कांग्रेस के खिलाफ खड़े होने के लिए तैयार हैं. वहीं, गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) से नाराजगी दूर हुई या नहीं, इस पर कैलाश मेघवाल 'नो कमेंट' बोलकर आगे कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही. कैलाश मेघवाल ने लिखा कि वह विधायक दल की बैठक में निंदा प्रस्ताव लाएंगे.
कटारिया पर लगाए ये बड़े आरोप
मेघवाल ने कटारिया पर महाराणा प्रताप, भगवान राम के अपमान का आरोप लगाया.. साथ ही लिखा कि उनके बयानों से पार्टी को चुनावों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, 10 पेज की चिट्ठी में मेघवाल ने कटारिया पर पद और टिकट बांटने के लिए पैसे के भी आरोप लगाए थे.