कारगिल विजय दिवस: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा रैली
सेना से रिटायर अधिकारियों ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.
Jaipur: कारगिल विजय दिवस के मौके पर राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी तिरंगा रैली निकाली. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय से अमर जवान ज्योति तक निकाली गई रैली में बीजेपी जयपुर शहर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी के साथ ही जयपुर शहर बीजेपी के जिलाध्यक्ष राघव शर्मा और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इस दौरान सेना से रिटायर अधिकारियों ने भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. अमर जवान ज्योति पहुंचकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रणजीत सिंह सोडाला, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक घनश्याम सिंह, महामंत्री तेज सिंह, जिला उपाध्यक्ष केदार शर्मा, जिला मंत्री कैलाश जटवाड़ा, सुरेश गुर्जर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह शेखावत, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुराधा महेश्वरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश से नहीं राहत, आज इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें