Fatehpur Weather: कोहरे के कारण बढ़ी ठंड, जानें आज कितना है तापमान
फतेहपुर में कोहरे के कारण सर्दी का असर बरकरार है. आने वाले दिनों में मावठ हो सकती है.
Fatehpur: सीकर जिले में सर्द हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है. गुरुवार (आज) को फतेहपुर में कोहरे का आलम छाया हुआ है.
बीती रात बुधवार को फतेहपुर में ठंडी हवाएं चलीं. वहीं घना कोहरा छाए रहने से राजमार्गों पर वाहन चालक गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर आवागमन करते हुए नजर आए. पश्चिमी विक्षोभ और सर्द हवाओं के कारण आमजन को ठिठुरन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने बारिश की दी चेतावनी, जानें आपके जिले का तापमान
आज फतेहपुर में कोहरा छाया हुआ है. तेज सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिनभर हल्के बादल छाए रहे. साथ ही सर्द हवाओं से ठिठुरन भरी सर्दी का असर दिनभर बना रहा. कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में मावठ हो सकती है. वह सर्दी का असर बढ़ सकता है. सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन भरी सर्दी का असर बना हुआ है.
Report-Ashok Shekhawat