Jaya Kishori: फेमस कथावाचक जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. वहीं, लोग के मन में एक सवाल हमेशा उठता है कि आखिर जया किशोरी ने अपना नाम क्यों बदला और वह जया शर्मा से जया किशोरी कैसे बनी? इसके अलावा लोग ये भी जानना चाहते हैं कि उनको किशोरी उपाधि क्यों दी गई. इन दिनों जया किशोरी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इसके साथ ही लोग उनके बारे में ये सब सवाल भी पूछ रहे हैं. जानें जया किशोरी का कहानी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा हैं, लेकिन जब उन्हें किशोरी की उपाधि मिली तो उन्हें लोग जया किशोरी के नाम से जानने लगे. आज जया किशोरी को जया शर्मा के नाम से बहुत कम लोग जानते हैं. 


यह भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ : पोते की चाह में दादी ने की नवजात पोती की हत्या ,पानी टंकी में डाल अपहरण की फैलाई झूठी अफवाह


जया शर्मा को मिला नया नाम 
जब जया शर्मा को अपने गुरु से किशोरी की उपाधि मिली तो उनके नाम के पीछे किशोरी लग गया, जिसके बाद वह इस नाम से फेमस हो गई. आज उनके घर में भी उन्हें जया शर्मा नहीं जया किशोरी कहा जाता है. जया शर्मा का भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम और श्रद्धा देख उनके गुरु पंडित गोविंदराम जी मिश्र ने उन्हें 'किशोरी जी' की उपाधि दी थी.  


जया किशोरी को जीना है गृहस्थी जीवन 
इसके चलते उनसे लोग कई बार पूछते थे कि वह साध्वी हैं क्या. इसे लेकर जया किशोरी ने कहा कि वह कोई साध्वी या संत नहीं हैं. वह कहती हैं कि वह शादी करेंगी और अपना घर बसाएगी. उन्हें गृहस्थ जीवन जीना है.


कोलकाता में करेंगी विवाह 
अब तक जया किशोरी ने यह नहीं बताया है कि वह शादी कब करेंगी, लेकिन उनका कहना है कि वह कोलकाता के किसी शख्स के साथ विवाह के बंधन में बंधेगी, क्योंकि वह अपने माता पिता से दूर नहीं हो सकती हैं. बता दें कि फिलहाल जया किशोरी कोलकाता में रहती हैं. हांलाकि उनका जन्म राजस्थान में हुआ है. 


यह भी पढ़ेंः Weather Update: पूरे भारत में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल