Dhanteras Gold Price: धनतेरस के मौके पर जानिए सोने-चांदी के भाव
Todays gold price: 10 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत सभी शहरों के बाजारों तथा सराफा बाजारों में धनतेरस की चका-चौंध रौनक देखने को मिल रही है.
Dhanteras Gold Price: इस बार दुनियाभर में 10 नवंबर शुक्रवार को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत सभी शहरों के बाजारों में धनतेरस की चकाचौंध रौनक देखने को मिल रही है. धनतेरस के एक दिन पहले गुरुवार को सोने चांदी में गिरावट के चलते खरीददारी में खुब तेजी देखी गई.
यह भी पढ़े: इस बार कब है दिवाली का शुभ मुहूर्त, जानिए इस खबर में
दीपावली के त्योहार के उपलक्ष में पूरें जयपुर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. शुक्रवार की सुबह से ही बाजारों में धनतेरस की खरीदारी की रौनक छाई हुई है. खुशी और उल्लास के इस पर्व में हर वर्ग के लोग अपने-अपने सामर्थ्य और जरुरत के अनुसार बाजारों में शॉपिंग के लिए जा रहे हैं, इस पर बाजारों में दुकानदारों के चेहरे खिलखिला रहे हैं.
जयपुर के सराफा बाजारों में काफी रौनक
धनतेरस को लेकर जयपुर के सराफा बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है. कई दिनों से सोने-चांदी में नरमी के कारन बाजारों में भी काफी खरीदारी की जा रही है. गुरुवार को भी जयपुर के सराफा बाजार में ग्राहकों की खुब भीड़ दिखी. इस बार धनतेरस पर करोड़ों रूपए की सोना-चांदी बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़े: अदालत ने ललित मोदी को राहत देने से किया इनकार, रिवीजन अर्जी को किया खारिज
जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव
धनतेरस के अवसर पर इस बार जयपुर के सर्राफा बाजार में 24 कैरट का सोना 61,470 प्रति दस ग्राम रुपए का भाव से बिक रहा है. वही 22 कैरट के सोना का भाव 58,000 प्रति दस ग्राम रुपए है. इसके साथ ही अगर बात करें चांदी की तो चांदी 76,200 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है.
निवेशकों को मिला जबरदस्त रिर्टन
इस साल सोना-चांदी के निवेशकों को जबरदस्त रिर्टन मिला है, साल 2022 की धनतेरस से साल 2023 के धनतेरस तक सोने में 21 प्रतिशत और चांदी में 27 प्रतिशत बढ़त हुई है. बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में सोना 70000 रुपए प्रति दस ग्राम तो वही चांदी 85000 रुपए प्रति किलो के आंकड़ों को छू सकता है. वहीं भारतीय शेयर बाजार अगले वर्ष के दिवाली तक 75000 के आंकड़ों को छूने का अनुमान लगाया जा रहा है.