Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में मूकबधिर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग भी की जा रही है. जयपुर के जेके लोन अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेक लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शुक्ला बच्ची का इलाज कर रहे हैं.  डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि बच्ची की हालत अब काफी स्थिर है. फिलहाल बच्ची को सिर्फ पानी ही दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संभव है कि 3 से 4 दिन में बच्ची को खाना देना भी शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर किसी भी तरह के पेनिट्रेशन की पुष्टि नहीं हुई है. इलाज के 5 दिन बाद बच्ची का ओरल लिक्विड शुरू किया गया है.


ये भी पढ़ें- Alwar Rape Case: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, CBI जांच के लिए तैयार


ये था मामला


बता दें कि मंगलवार शाम को अलवर में तिजारा फाटक पुलिया पर घायल अवस्था मे मिली नाबालिग मूकबधिर से दुष्कर्म का मामला आया था. पुलिस ने दुष्कर्म मानते हुए पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बच्ची की हालत गम्भीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. 


सीएम ने किया ट्वीट


राजस्थान के अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ प्रताड़ना के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राजस्थान सरकार इस मामले की CBI जांच के लिए भी तैयार है लेकिन इस प्रकरण में राजनीति नहीं होनी चाहिए.