Alwar Rape Case: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, CBI जांच के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1071887

Alwar Rape Case: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, CBI जांच के लिए तैयार

अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ प्रताड़ना के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है.

सीएम गहलोत का बड़ा बयान

Jaipur: राजस्थान के अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ प्रताड़ना के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में दुष्कर्म की बात से इनकार किया है. CM ने कहा है कि राजस्थान सरकार इस मामले की CBI जांच के लिए भी तैयार है लेकिन इस प्रकरण में राजनीति नहीं होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें - अलवर रेप केस: RLD पार्टी के विधायक पहुंचे पीड़िता से मिलने, कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि दुष्कर्म की बात से परिवारवालों पर क्या बीतती है इसकी चिंता किए बगैर अलवर के विमंदित बालिका प्रकरण में BJP द्वारा राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ऐसा घिनौना प्रचार किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है. राज्य की पुलिस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कर रही है. यदि फिर भी परिजन किसी विशिष्ट अधिकारी या CID, क्राइम ब्रांच, एसओजी और CBI से इस मामले की जांच करवाना चाहेंगे तो प्रदेश सरकार इसके लिए भी तैयार है.

यह भी पढ़ें - गोविन्द गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार की नीयत स्पष्ट है कि इस मामले में स्वतंत्र अनुसंधान हो और इस घटना की वास्तविकता सामने आए. गौरतलब है कि इस मामले में भाजपा सहित तमाम विपक्षी दलों ने लगातार राजस्थान सरकार के अनुसंधान पर सवाल उठाते हुए CBI जांच की मांग की थी. इस प्रकरण में प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अलवर पुलिस ने भी दुष्कर्म की बात से इनकार किया और उसके बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ये बयान बता रहा है कि मामले में दुष्कर्म के आरोप के तथ्य नहीं मिले है. राजस्थान सरकार ने पीड़िता के उपचार के लिए हरसंभव मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध करवा रखी है और इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए DIG स्तर के अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है.

Trending news