Kotputli:अपराधिक वारदातों पर अब कसेगी नकेल, IG उमेश दत्ता के निर्देश से हरकत में आया महकमा
जयपुर ग्रामीण सहित नजदीकी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही एटीएम तोड़ने की वारदात पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
Kotputli: जयपुर ग्रामीण सहित नजदीकी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही एटीएम तोड़ने की वारदात पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इसी को लेकर जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता के निर्देशानुसार जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के सुपरविजन में एएसपी कार्यालय कोटपूतली पर जयपुर रेंज के एटीएम नोडल अधिकारियों की बैठक की गई.
रेंज स्तरीय एटीएम नोडल अधिकारियों की अपराध नियंत्रण बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के जरिए एटीएम तोड़ने की वारदात सहित अन्य अपराधों को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही सभी को दिशा निर्देश दिये गये. वहीं पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्र के अनुभव साझा करते हुए घटनाओं को रोकने के लिए कार्य की योजना भी तैयार की.
बैठक में विशेष तौर पर एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने, एटीएम तोड़ने की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने और अपराधियों की धरपकड़ की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बैठक में अपने-अपने क्षेत्र के अनुभवों की विस्तार से जानकारी दी. और इन्हें रोकने के लिए किये जाने वाले प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी. जिसमें जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर अन्य जिलों में ऑपरेट करने वाले गैंग को खत्म करने की तैयार योजना के बारें में बताया.
वहीं बैठक में क्षेत्रीय विधायक और गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव भी शामिल हुए. बैठक में उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक क्षेत्र सहित ATM की हो रही लूट की वारदातों की रोकथाम के लिये दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि ये आपराधिक घटनाएं पुलिस के साथ-साथ राज्य सरकार के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है.अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस इन्हें चिन्हित कर हर संभव प्रयास करने के लिये कहा.
पुलिस अधिकारियों से अपराध रोकने को लेकर किये जा रहे प्रयासों एवं कानून व्यवस्था का आवश्यक फिडबैक भी लिया। बैठक में कोटपूतली एएसपी विधा प्रकाश, अलवर ग्रामीण एसपी सुरेश कुमार, झुन्झुनु एएसपी डॉ. तेजपाल, दौसा एएसपी दिनेश शर्मा, सीकर एएसपी रामचन्द्र मुंड, भिवाड़ी एएसपी अतुल शाहु, अलवर नॉर्थ एएसपी आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter: Amit Yadav
यह भी पढ़ें..
मेड़ता में मनाया गया बाबा श्याम का हैप्पी वाला बर्थडे, चॉकलेट केक के साथ सजाई 56 भोग की झांकी
Alwar: अलवर में नट समाज के 100 से अधिक लोगों ने इन मांगों को लेकर दिया धरना, कहा- बड़ा आंदोलन करेंगे