Kotputli News: पावटा कस्बे के निकटवर्ती बाबा बालनाथ आश्रम बावड़ी में बाबा बस्तिनाथ महाराज के सानिंध्य मे आगामी वर्ष 2024 मे 365 दिन तक 108 कुंडीय रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ व लख्खी कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए महायज्ञ शुभारम्भ को लेकर 51 हजार मातृशक्तियों के द्वारा विशाल और ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रा की भव्यता को देखते हुए कोटपूतली-बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा की दृष्टि से कलश यात्रा मार्ग सहित यज्ञ स्थल व श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, श्रद्धालुओं का आगमन और प्रस्थान तथा परिवहन व्यवस्थाओं में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रखा.


महायज्ञ के प्रति आस पास के क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है. बाबा बस्तिनाथ महाराज ने बताया कि वर्ष पर्यंत 6 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाले 108 कुण्डीय मृत्युंजय रुद्र महायज्ञ से पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें देशभर से बड़ी तादाद में महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी ले रही है.


 कार्यकर्ता डॉ. सुरेन्द्र यादव, मदन यादव, मदनलाल सैनी प्रागपुरा, जीतु हुल्डा ने यात्रा की विशेषता के बारे में बताया कि यात्रा में एक हाथी, दस घोड़े, दो बग्गी, 20 जेसीबी, 5 क्रेन से पुष्प वर्षा, 1500 किलो गुलाब के फुलों से वर्षा, बैंड बाजे ओर पर्याप्त डीजे के साथ 51 हजार कलश यात्रा का दृश्य देखा गया. जगह जगह जलपान की व्यवस्था की गई है. आगामी कार्यक्रम बड़ा ही ऐतिहासिक होगा. जिसको लेकर सभी श्रदालुओं व आश्रम के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. यह महायज्ञ पूरे वर्ष चलेगा.