Rajasthan Borewell Rescue: घरवालों की एक बड़ी लापरवाही... और 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम
Kotputli Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली में घरवालों की लापरवाही के चलते 3 साल की मासूम 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. 19 घंटों की मशक्कत के बाद भी अभी तक चेतना को बाहर नहीं निकाला जा सका है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Rajasthan Borewell Rescue: राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की मासूम 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है. 19 घंटों की मशक्कत के बाद भी अभी तक चेतना को बाहर नहीं निकाला जा सका है. वहीं, पिछले 19 घंटे से बच्ची भूखी प्यासी है. बोरवेल में कैमरा डालकर मासूम की मूवमेंट को देखा जा रहा है और जल्द से जल्द उसे बाहर निकालने का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने ही घर के आंगन में खुद बोरवेल में गिर गई है, जिसका मालिक कोई और नहीं, बल्कि उसका पिता खुद है.
पिता ने पानी के लिए खुदवाया था 700 फीट का बोरवेल
बताया जा रहा है कि राजस्थान के कोटपूतली में रहने 3 साल की चेतना बोरवेल में गिर गई है. बताया जा रहा है कि चेतना जिस बोरवेल में गिरी है, उसे उसके ही पिता ने खुदवाई थी. चेतना के पिता ने 700 फीट का बोरवेल खुदवाया था, लेकिन जब उसमें से पानी नहीं निकला, तो उसे खुला ही छोड़ दिया था. बोलवेर के ऊपर एक तिरपाल डाल दिया था. अब उसी बोरवेल में उसकी खुद की तीन साल की बेटी गिर गई है.
19 घंटे चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, चेतना 700 फीट के बोरवेल में 150 फीट पर अटकी है. उसे बचाने के लिए एनडीआरएफ के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 19 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक चेतना को निकाला नहीं जा सका है. वहीं, बोरवेल में डाले गए कैमरे में चेतना की मूवमेंट देखी जा रही है. वहीं, बोरवेल की मिट्टी गीली होने की वजह से काफी सावधानी से चेतना को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में मौसम की दोहरी मार, शीतलहर के बीच बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!