Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली में बहरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव ने नारनौल रोड पर स्थित अपने ऑफिस पर जनसुनवाई की. विधायक के पास बिजली, पानी, सड़क, पुलिस और राजस्व संबंधी शिकायतें आई. विधायक ने संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर नियमानुसार समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सुनार दुर्ग में डायरी मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार



विधायक के सामने ग्राम पंचायत अनंतपुरा सरपंच कौशल्या देवी ने विधायक को पत्र देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के निभोर पहाड़ की तलहटी में लोगों के बसने और चारों तरफ चारागाह जमीन होने के कारण सही निशान नहीं मिल रहे. जिसकी वजह से आबादी क्षेत्र का सीमा ज्ञान सही से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में गांव निभोर में पट्टा जारी नहीं हो पा रहे. इसलिए एटीएस से सीमा ज्ञान करवाया जाए. 


 



गांव बाटखानी और नगर पालिका बर्डोद के खसरा नंबर 49 के रास्ते का सीमा ज्ञान करवाने के लिए भी विधायक को कोलीला सरपंच सरला देवी ने लिखित में पत्र दिया. नीमराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दौसाद के सरपंच ज्योति नवरत्न यादव ने विधायक को पत्र देते हुए गुर्जरों की ढाणी को बिजली लाइन सिंगल फेस से जोड़ने की मांग की गई. 


 



बहरोड़ के गांव लक्सिवास में सरकारी टीचर (बीएलओ) के द्वारा युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में युवती के परिजन विधायक से मिले और टीचर को सस्पेंड करने की मांग की गई. गांव जखराना के रहने वाले शिक्षक पर युवती के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज है. जिसपर सदर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया जा चुका है. 


 



उन्होंने विधायक को लिखित में शिकायत दी. इसके अलावा गांव मांचल के बुजुर्ग दंपत्ति विधायक से मिले. साथ ही पुलिस के द्वारा उन्हें थाने में लेकर जाने दिनभर रखने और पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई और पुलिस के दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई. 


 



बहरोड़ के कबाड़ी गली में रहने वाली महिला ने विधायक को लिखित में शिकायत करते हुए पुलिस के द्वारा उसके रिटायर्ड सैनिक पति को गलत धाराओं में फंसाने, राजकार्य में बांधा डालने का झूठा केस लगाने और पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस के अधिकारियों और जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की. 


 



जिसपर विधायक ने कहा कि आप एसपी को शिकायत करें. मैं एसपी को फोन कर दूंगा. इस दौरान मोहित यादव, कमल यादव, शिवचरण यादव, सुभाष यादव, बस्तीराम यादव, बर्डोद मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बोहरा, एडवोकेट अनिल यादव, रामअवतार यादव उपस्थित रहे.