Phulera: रेनवाल थाने में एसीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने के लिए एक कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला में दर्ज किया गया है. आरोपी कॉन्स्टेबल ने एक महिला से उसके भाई को नौकरी लगाने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिवक्ता मुकेश बगड़िया ने बताया कि परिवादिया सुमन मीणा पत्नी संपत मीणा निवासी मलिकपुर पचार के मामले को लेकर एसीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद रेनवाल थाने में ये मामला दर्ज किया गया है. आरोपी कॉन्स्टेबल शैलेश मीणा पुत्र राजेश मीणा निवासी आष्टी कलां थाना गोविंदगढ़ के खिलाफ डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है.


ये भी पढ़ें- घर में अकेली सो रही महिला की नृशंस हत्या, सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए बदमाश


पीड़िता सुमन देवी मीणा का कहना है कि शैलेश मीणा का उसके घर आना जाना लगा रहता था. उस दौरान शैलेश मीणा ने बड़े अधिकारी से अच्छी जान पहचान के बारे में बताया और उसके भाई को फोर्थ क्लास कर्मचारी की नौकरी लगवाने का झांसा दिया. नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी शैलेश मीणा ने तीन चार बार ट्रांजेक्शन से डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. रुपए ट्रांसफर करने के बाद आरोपी शैलेश मीणा परिवादिया को झांसे देते रहा और फोन उठाना बंद कर दिया. इस पर सुमन मीणा ने परेशान होकर कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के द्वारा रेनवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है.


Report-Amit Yadav