घर में अकेली सो रही महिला की नृशंस हत्या, सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए बदमाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1178286

घर में अकेली सो रही महिला की नृशंस हत्या, सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए बदमाश

मृतक के बेटे ने हत्या और चोरी का मामला दर्ज कराया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. 

घर में अकेली सो रही महिला की नृशंस हत्या, सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए बदमाश

Kishanganj: बारां के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मुंडियर गांव में घर में अकेली सो रही 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या कर बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराकर ले गए. बुजुर्ग महिला कच्चे घर में परिवार से अलग अकेली रहती थी. वारदात को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

मृतक के बेटे ने हत्या और चोरी का मामला दर्ज कराया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार मुंडियर निवासी कैलाश राठौड़ ने रिपोर्ट दी है कि उसकी मां अशर्फीबाई (75) पत्नी गंगाराम राठौर गांव के बीच स्थित पुराने मकान में 14-15 साल से अकेली ही निवास करती थी. 

इस दौरान वह दोनों बेटों के पास आती जाती रहती थीं. 7 मई को वह शाम करीब साढ़े 5 बजे चाय पीकर बेटे के घर से अपने घर चली गई. रविवार दोपहर नाती नरेश पुत्र माणकचंद ने बताया कि महिला उसके घर में मृत पड़ी हैं. जिसके मुंह से खून निकल रहा है. सामान बिखरा पड़ा है. परिवादी और उसका भाई छोटा भाई माणकचंद, बच्चे और ग्रामीण घर पर पहुंचे. वहां अशर्फीबाई कच्चे मकान में खाट पर मृत पड़ी थी. जिसके चेहरे और ललाट पर खून लगा हुआ था. गले में कपड़े से फांसी लगी हुई थी. जमीन पर खून पड़ा हुआ था. कपड़े बिखरे हुए थे. पैरों से 400 से 500 ग्राम वजनी चांदी की कड़ियां, 10-12 ग्राम के कानों के सोने के टॉप्स नहीं थे. अशर्फीबाई उधार रुपयों के लेनदेन का काम करती थीं.

ये भी पढ़ें- Beawar: 6 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी रणजीत सिंह झाला जाब्ता सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है. पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है. थाना प्रभारी रणजीत सिंह झाला ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Report-Ram Mehta

Trending news