Jaipur: कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान से मुलाकात कर राज्य में गोवंश में फैली लंपी स्किन बीमारी की स्थिति से अवगत कराया और प्राकृतिक आपदा अंतर्गत इसे महामारी घोषित कर पशुपालकों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री लालचंद कटारिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि राज्य सरकार गोवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए निरंतर कार्य कर रही है. नए पशु चिकित्सक एवं पशुधन सहायक लगाने के साथ ही अब तक करीब 15 लाख गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण और 13 लाख से अधिक पशुओं का उपचार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए एक ही दिन में 95 हजार गायों में टीकाकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने औषधियां और वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया है. 


राजस्थान में 46 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन खरीदने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जिसमें से 16 लाख वैक्सीन मिल गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 29 अगस्त को पत्र लिखकर लंपी स्किन डिजीज को प्राकृतिक आपदा अंतर्गत महामारी घोषित करने का आग्रह किया है ताकि पशुपालकों और गौशालाओं को इस बीमारी से मरने वाले गोवंश का मुआवजा दिलवाकर पशुपालकों को राहत प्रदान की जा सके. 


उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय पशुपालन मंत्री से सहयोग की अपेक्षा करते हुए महामारी घोषित करवाने का आग्रह किया. उन्होंने वैक्सीन की आपूर्ति में भी पहले की तरह सहयोग करते हुए उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने केंद्र सरकार की ओर से लंपी स्किन बीमारी से निपटने के लिए राज्य को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया. 


यह भी पढ़ेंः 


CM गहलोत का बड़ा बयान, कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए दूसरे पद पर काम करना संभव नहीं


मुख्यमंत्री गहलोत का नहीं छूट रहा कुर्सी का मोह, लंपी की नहीं है चिंता -भाजपा सांसद