Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने लिखा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना एक गंभीर मामला है. पूर्व में भारत के दो प्रधानमंत्रियों इन्दिरा गांधी एवं राजीव गांधी की हत्या हो चुकी है, जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई. पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसपीजी एक्ट में विशेष प्रावधान किए गए हैं.


यह भी पढे़ं- PM Modi की सुरक्षा में सेंध का मामला, बीजेपी नेताओं ने खोला पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा


 


पीएम के दौरे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी एवं आईबी की होती है तथा राज्य पुलिस एसपीजी के निर्देशों एवं सलाह का पालन करती है. एसपीजी की अनुमति के बिना पीएम का काफिला आगे नहीं बढ़ सकता है. एसपीजी को बताना चाहिए कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री को 2 घंटे से अधिक समय की सड़क यात्रा क्यों करवाई गई?


आगे सीएम ने लिखा कि पंजाब के सीएम ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के बारे में पूर्व में जानकारी दे दी गई थी तब भी प्रदर्शन वाले रास्ते में पीएम के काफिले को जाने की अनुमति एसपीजी ने क्यों दी? यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर राजनीति करने की बजाय एसपीजी, आईबी तथा अन्य एजेंसियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.


भाजपा द्वारा इस मुद्दे पर कांग्रेस एवं पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के खिलाफ की जा रहीं टिप्पणियां मुद्दे की गंभीरता को कम करती है. इसकी निंदा की जानी चाहिए.