नामांकन वापसी का आखिर दिन, रूठों को मनानें की कवायद तेज, जानें कौन कहां से किया बैक?
Nomination Withdrawal: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन काफी खास है, क्योंकि आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है, अब वापसी के लिए महज कुछ ही घंटों का समय बचा है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट्स का जिन सीटों में पेच फंस रहा है, तो उनको मनानें का दौर जारी है.
Last day of withdrawal of nominations: राजस्थान विधानसभा चुनाव का समर जारी है, कई उम्मीदवारों पर नामांकन वापसी का दबान बनाया जा रहा है, ताकि जीत की राह आसान हो सके. बीजेपी-कांग्रेस दोनों का प्रयास जारी है, क्योंकि आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है, बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस से कई कैंडिडेट्स टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय नामांकन भर दिया था, जिसकी वजह से उनकी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, इसलिए दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता रूठों को मनाने की कवायद कर रहे हैं.
सूरसागर से रामेश्वर दाधीच ने लिया नाम वापस
जोधपुर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सूरसागर से निर्दलीय नामांकन करने वाले रामेश्वर दाधीच ने नाम वापस ले लिया है, रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्तिथ होकर नाम वापस लिया है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर थे. निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया था. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के काफी करीब माने जाते हैं पूर्व महापौर दाधीच. उन्होंने कहा कि लोगों ने बनाया दबाव तो लिया नाम वापस.
राजपाल सिंह शेखावत आज नामांकन लेंगे वापस
जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी खबर है,निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर चुके राजपाल सिंह शेखावत आज नामांकन लेंगे वापस, नामांकन वापसी से पूर्व करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कर सकते हैं, समर्थन. बुधवार की शाम समर्थकों की सभा कर जानी थी मन की बात, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व व समर्थकों के कहने पर ही कर रहे हैं नामांकन वापसी.
तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं
बीकानेर विधानसभा चुनाव 2023 का रण तैयार है, बता दें कि दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं.बता दें कि विधानसभा के प्रत्याशियों के तीन बजे बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे.ज़िले में चुनाव प्रचार पूरे प्रवान पर है. सातों विधानसभा के नामांकन वापस लेने पर नज़र रहेगी.
एक नहीं दो नहीं तीन बागी डटे
अजमेर उत्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी की बढ़ती मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, क्योंकि यहां एक नहीं दो नहीं तीन बागी डटे हुए हैं, मैदान में, ज्ञान सारस्वत, सुरेंद्र शेखावत और सुभाष खंडेलवाल यहां से चुनावी मैदान में डटे हैं, हालांकि पार्टी की ओर से तीनों बागियों को मनाने की कोशिशें जारी है, लेकिन परिवर्तन के नाम पर तीनों बागी नहीं हो थे टस से मस,ऐसे में आज अंतिम दिन क्या कोई सफलता मिलेगी? यदि नामांकन वापस लेते हैं तो ये खबर देवनानी के लिए काफी राहत वाली होगी.अगर ऐसा नहीं होता तो जीत की राह काफी कठिन हो जाएगी.
क्या राज्यवर्धन राठौड़ को मिलेगी मदद?
क्या इस पाल के टूटने से राज्यवर्धन की तरफ होगा वोटों का बहाव? क्या राज्यवर्धन राठौड़ को मिलेगी मदद? झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण. अब राज्यवर्धन राठौड़,अभिषेक चौधरी और आशु सिंह सुरपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला है, अभिषेक चौधरी हैं जोधपुर के मूल निवासी.
बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी को राहत
बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर आज भारतीय जनता पार्टी को बड़ी राहत वही खबर मिली है. बीजेपी नेता हकरू मईडा ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया था. मईडा को मानने के लिए प्रदेश बीजेपी के नेता और बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल लगातार मईडा के संपर्क में थे और आज उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए हकरु मईडा को मनाया और आज मईडा ने अपना नामांकन वापिस खींच लिया.
ये भी पढ़ें- आज पीएम मोदी आ रहे उदयपुर, मेवाड़ को साधने पर रहेगा जोर, समझें 28 सीटों का गणित