Phulera: राजस्थान के रेनवाल थाना इलाके के ग्राम पंचायत मंडाभीम सिंह के पंचायत में चोरों ने पहले तो मुख्य द्वार तोड़ने की कोशिश की लेकिन लोहे का गेट होने के कारण तोड़ नहीं पाए और उसके बाद चोर पीछे के दरवाजे से अन्दर घुसे, पीछे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और भवन के सभागार भवन में लगा हुआ छत पंखा, प्रिंटर, बैटरीयां, इनवर्टर और कुर्सियां चोरी कर के ले गए. सूचना के बाद पचकोडिया पुलिस चौकी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेनवाल थाना इलाके की ग्राम पंचायत मंडा भीमसिंह में शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा कर ले गए. जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले पंचायत भवन के मुख्य दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं होने पर चोरों ने पीछे की गेट की कुंडी तोड़कर पूरी वारदात को अंजाम दिया.


पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत मंडाभीमसिंह के सचिव अजय कुमार शर्मा ने मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पंचायत भवन के ताले टूटे होने की सूचना मिलने पर सचिव अजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पचकोडिया पुलिस चौकी प्रभारी को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.


मौके पर पता चला कि चोरों ने पंचायत भवन के एक छत पंखा, सोलर प्लेट की बैटरीयां, एक इनवर्टर, एक प्रिंटर, एक फोटो कॉपी मशीन, कुर्सियां, टेबल लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. मामले को लेकर पुलिस द्वारा आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके.


Report: Amit Yadav


यह भी पढ़ें - फुलेरा में होगा एक करोड़ की लागत से मॉडल CHC का निर्माण, खुशी के नाचे लोग