Chanakya Niti : सीखना जिंदगी भर चलता रहता है. पहले आप, अपने माता पिता से सीखते हैं, फिर स्कूल जाते हैं और अपने टीचर्स से सीखते हैं. फिर कॉलेज और किताबें जाने क्या क्या सिखा देंती है. आप अपने आस-पास के लोगों से और खुद के हालातों से भी सीखते है. सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप सीखना चाहें तो किससे नहीं सीख सकते  ? सीखने की कोई उम्र थोड़ी होती है. घर के बुजुर्ग से,अपने साथी से या फिर घर में सबसे छोटे सदस्य से भी कुछ ना कुछ सीख सकते हैं.  इस दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है. जिससे आप कुछ सीख ना सकें, यानि की उसमें सीखने लायक कुछ ना हो.


गधे से भी सीखिए भाई !


आचार्य चाणक्य कहते है कि अगर आप जिदंगी में सफल होना चाहते हैं तो गधे से 3 गुण लें उससे सीखें.


सुश्रान्तोऽपि वहेद् भारं शीतोष्णं न पश्यति
सन्तुष्टश्चरतो नित्यं त्रीणि शिक्षेच्च गर्दभात्


Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश


संतुष्ट रहना
जो प्राप्त है वही प्रर्याप्त है. ये सुखी जीवन जीने का सबसे बड़ा मंत्र है. इसे जीतनी जल्दी आप अपना लेंगे समझ लेंगे. उतना अच्छा होगा है. जो हमारे पास है उसमें संतुष्ट रहना चाहिए, बेकार की दौड़ में हिस्सा ना लें और लालच को खुद पर हावी नहीं होने दें. वरना आप हमेशा दुखी रहेंगे और आपके आस पास के लोग भी दुखी ही रहेंगे.


आलस से बचें
अगर किसी व्यक्ति को बुद्धिमान बनने के साथ-साथ हर काम में सफल होना तो फिर काम को टाले नहीं. जैसे गधा थक जाने के बाद भी बोझ ढोता है. उसी तरह मन लगाकर अपने काम को पूरा करना चाहिए. आलसी होने से आप खुद का नुकसान करते है और धीरे धीरे ये नुकसान बहुत बड़ा हो जाता है. क्योंकि गुजरा वक्त लौट कर वापस नहीं आता.


हर परिस्थिति में खुद को ढालना
जैसे गधे को सर्दी गर्मी से कोई फर्क नहीं पड़ता. बिल्कुल वैसे ही बिना किसी सुविधाओं के काम करना सीखें. जरूरी नहीं की हमेशा परिस्थियां आपके मुताबिक रहेंगी. कभी भी वक्त बदल सकता है और आपको हमेशा तैयार रहना है. कॉम्पटीशन के इस दौर में अच्छा मौका बोल कर नहीं आता तो हमेशा हर हालात का सामना करने को  तैयार रहें.


जनवरी 2023 तक इन चार राशि वालों के कदम चूमेगी सफलता, होगा फायदा ही फायदा


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें