Aaj Ka Rashifal : वृष राशि वालों को आज दिन शानदार रहेगा, वही कर्क राशि वालों का झुकाव आध्यात्मिकता की तरफ होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि 
अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए.
इस धन को आप आने वाले वक़्त में फिर पा सकेंगे.
अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन ना करने दें.
नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे.


वृषभ राशि 
आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा. 
किसी जरुरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी. 
आज किसी मित्र की मदद भी कर सकते हैं. 
बिजनेस संबंधित काम की शुरुआत का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. 
कई दिनों से रूपये-पैसों में आ रही दिक्कते खत्म होंगी.
जिसकी वजह से आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.


मिथुन राशि
बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें. 
अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें.
 दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें.


कर्क राशि 
आज आपका दिन बिजनेस के लिहाज से शानदार रहेगा. 
आज आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर रहेगा. 
आज किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल भी हो सकते हैं. 
इस राशि के छात्र आज अपनी पढ़ाई की योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं, जिससे आपका बेहतर करियर बन सकें.


सिंह राशि
बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. 
विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं. 
अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है.


कन्या राशि 
आज आपका दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा. 
पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा.


तुला राशि 
आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है. 
लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी.


वृश्चिक राशि 
आज का दिन शानदार रहने वाला है. 
आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. 
इस राशि वालों का बिजनेस सामान्य रहेगा.


धनु राशि
रुका हुआ धन मिलेगा.
आर्थिक हालात में सुधार आएगा. 
आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए.


मकर राशि 
आज का दिन कारोबारियों के लिए बढ़िया रहेगा. 
आज घरेलू चीजों को खरीदने पर पैसे खर्च हो सकते हैं. 
आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे.


कुंभ राशि
क़ानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है. 
निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. 
परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे. 
व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे.


मीन राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. 
कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें आज दूर हो जायेगी. 
इस राशि के बिल्डर्स को आज धन लाभ होगा साथ ही नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है. 
परिवार में आज सुख शांति का माहौल रहेगा.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : अब शादी में कोई प्री वेडिंग शूट, डीजे और आतिशबाजी नहीं