LIC IPO : देश में अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ आज पब्लिक के लिए खुल  गया है. 9 मई 2022 तक इसका सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा. मोदी सरकार ने LIC आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है. सरकार की बीमा कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी है. LIC कोई भी पॉलिसी 20 साल या 25 साल के लिए बेचती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC कंपनी का बिजनेस मॉडल ही लॉन्ग टर्म का है. ऐसे में अगर आप इसमे लॉन्ग टर्म में निवेश करेंगे, बड़ा पैसा कमाएंगे, इसलिए इस आईपीओ में अच्छी क्वालिटी की कंपनियों में पैसा बनेगा लेकिन ये फायदा लॉन्ग टर्म में मिलेगा. अगर आपके पास LIC की पॉलिसी है तो आपको प्रति शेयर 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. LIC पॉलिसी होल्डर्स के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व रखे गये हैं. 


कैसे करें निवेश और पाए मैक्सिमम फायदा


  • LIC आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए के बीच है और 15 शेयर का लॉट साइज रखा गया है.

  • अगर आप पॉलिसी धारक कोटे से अप्लाई करते हैं तो फिर कम से कम 13,335 रुपए लगाने होंगे यानि कम से कम 15 शेयर खरीदने होंगे.

  • शेयर खरीदने के लिये पॉलिसी धारक के पास डीमैट खाता होना जरुरी है.


क्या होता है IPO


एक कंपनी जब अपने समान्य स्टॉक या शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करता है तो उसे आईपीओ (IPO) कहते हैं.


 


देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO ये सबसे बड़ा IPO है LIC का 
LIC से पहले Paytm का इश्यू सबसे बड़ा था और कंपनी ने पिछले साल IPO से 18,300 करोड़ रुपए जुटाए थे. ऐसे में LIC के IPO से भी निवेशकों को खासी उम्मीद रहेगी.


ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया और ईद के बाद फिर शिड्यूल हुआ जारी, जानें आपके इलाके में आज कब तक होगा पावर कट