Lifestyle News: हर इंसान खूबसूरत और चमकदार त्वचा की चाहत रखता है लेकिन बढ़ती उम्र, स्ट्रेस और प्रदूषण के चलते फेस पर दाग-धब्बे और झुर्रियां होने लगती हैं, जिसकी वजह से फेस खराब हो जाता है. बढ़ती उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे आम हो गए हैं. इन सभी को दूर करने के लिए बाजार में कई महंगे प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनसे फेस ओर खराब होने लगता है. ऐसे में आप घर पर ही मौजूद कुछ चीजों के इस्तेमाल से अपने पुराने दाग धब्बों को आसानी से खत्म कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फेस पैक में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को अंदर से निखारते हैं. इसको चेहरे पर लगाने से स्किन पर ग्लो आएगा, रंगत बढ़ जाएगी और पुराने दाग-धब्बे भी कम होने लगेंगे. यह एक बहुत ही सस्ता और असरदार फेसपैक है. इससे आप अपने फेस को खूबसूरत बना सकते हैं. जानिए इसे बनाने का तरीका. 


यह भी पढ़ेंः ये 5 सकेंत दिखे तो समझिए आने वाला है अस्थमा का अटैक


सामग्री 
1/4 चम्मच हल्दी 
1/2 चम्मच बेसन
2 चम्मच दही
1 चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस


फेस पैक बनाने का तरीका 
इन सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिला लें और इसके बाद 15-20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी फेस को वॉश कर लें. इस फेसपैक को रोज एक बार अपने फेस पर लगाएं, इससे स्किन पर चमक आती है और दाग-धब्बे कम हो जाते हैं. 
इस फेस पैक स्किन पर ग्लो बढ़ाता है और चेहरा निखर उठता है. 


सभी चीजों में पाए जाते हैं पोषक तत्व
दही में विटामिन ए, बी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को निखारते हैं.
शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो दाग-धब्बों को कम करते हैं.  
बेसन स्किन को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है.
नींबू का रस और हल्दी स्किन टोन को सुधारने में मदद करता है. 


यह भी पढ़ेंः Health News: अपनाएं ये 10 टिप्स, स्ट्रेस और डिप्रेशन होगा दूर हमेशा मिलेंगी हैप्पीनेस