Jaipur Water Supply : जयपुर में बीसलपुर परियोजना का एक बार फिर से लीकेज हुआ है.लीकेज के कारण जयपुर में आज से 2 दिन तक पानी की सप्लाई नहीं होगी कल सवेरे 9 बजे से रात 10 बजे तक बीसलपुर परियोजना का शटडाउन रहेगा. अबकी बार यह लीकेज सूरजपुरा प्लांट से 26 किलोमीटर की दूरी पर टोडारायसिंह से मालपुरा के बीच में लीकेज हुआ है. अचानक लीकेज के कारण जलदाय विभाग ने शटडाउन का फैसला लिया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी के लीकेज के कारण 12 किलोमीटर तक की लाइन को खाली करना होगा जिसमें करीब तीन करोड़ लीटर पानी बर्बाद होगा. 17 दिन में यह दूसरी बार लीकेज हो रहा है.बीसलपुर परियोजना का शट डाउन होने के कारण जयपुर के लोग पानी को सहेज कर रखें. 


 



ये इलाके रहेंगे प्रभावित


 जयपुर शहर में मुख्यत प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाईन, ज्योति नगर शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टेण्ड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाडा, बी.के.आई. विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालवाडी, बनीपार्क, अम्बाबाडी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इन्दिरा गाँधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, चार दीवारी क्षेत्र के मोदी खाना, घाट गेट, ब्रह्मपुरी, बास बदनपुरा, हिदा की मोरी, रामचंद्र चैकड़ी और गोविंद नगर क्षेत्र में शाम. की पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी,वही 7 जून को सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी.


ये भी पढ़ें


राजस्थान में 2 माह में सिर्फ 12% उपज की खरीदी, 4 विधायकों ने लिखा मंत्री को खत


1 करोड़ की ठगी, 15 दिनों में अरबों का ट्रांजेक्शन, साइबर ठगों का नेटवर्क देख SOG के अधिकारी दंग