Rajasthan live News:अरविंद केजरीवाल के जमानत का अशोक गहलोत ने किया स्वागत,कहा- जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है
Rajasthan live News, 10 may 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन अहम है. आज एक तरफ जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दिल्ली दौरे पर रहेंगी, वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान पुलिस सेवा आठ आरपीएस आईपीएस बनेंगे. वर्ष 2024 के रिक्त पदों पर पर आरपीएस अफसरों की पदोन्नति होगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News in hindi, 10 may 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. राजस्थान कांग्रेस के 170 नेताओं को चुनाव में जिम्मेदारी दी गई है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने अलग-अलग क्षेत्र का जिम्मा दिया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दिल्ली दौरे पर रहेंगी. बारां में ACB की कार्रवाई हुई है. आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार की रिश्वत राशि लेते ट्रैप हुआ है. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
Jodhpur: डीजे कैडर के छह न्यायिक अधिकारियों का तबादला
डीजे कैडर के छह न्यायिक अधिकारियों का तबादला हुआ है. अश्विनी विज को जज लेबर कोर्ट संख्या दो जयपुर महानगर द्वितीय, संदीप कुमार शर्मा को जज इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम लेबर कोर्ट कोटा, राजेन्द्र कुमार को जज इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम लेबर कोर्ट भरतपुर, अनुपमा राजीव बिजलानी को जज इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम लेबर कोर्ट अजमेर, आरती भारद्वाज को जज इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम लेबर कोर्ट अलवर, सुशील कुमार जैन को जज इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कम लेबर कोर्ट उदयपुर के पद पर लगाया है.
Karauli: हिण्डौनसिटी 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 लोग घायल
हिण्डौन नई मंडी थाना प्रभारी रामकिशन थाने की गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया. दोनों बाइक चालकों को सड़क पर पड़ा देख मानवता का परिचय दिया. हिण्डौन के सूरौठ थाना क्षेत्र के जटनगला नदी की घटना है.
Jhunjhunu: चाइल्ड लाइन ने चारावास गांव में बाल विवाह को रूकवाया. दो बहनों की एक साथ अक्षय तृतीया पर शादी होनी थी. शिकायत पर चारावास गांव में चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची. पुलिस, महिला एवं बाल विकास की टीम के साथ चारावास पहुंची. जिन दो बहनों की शादी होनी थी, उनमें से एक नाबालिग निकली. 15 साल 4 महीने ही दो में से एक बहन की उम्र निकली. जिसके बाद चाइल्ड लाइन ने परिवार वालों को पाबंद किया. चाइल्ड लाइन के जिला कॉर्डिनेटर महेश कुमार मांजू ने जानकारी दी.
Rajasthan live News:
अरविंद केजरीवाल को जमानत का अशोक गहलोत ने किया स्वागत.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया पोस्ट
गहलोत का बयान - जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है.
ED द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत
तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके
और उनका काफी समय जेल में व्यर्थ हुआ.
चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट का फैसला
चुनाव में लेवल प्लेइंग फील्ड देने वाला है - गहलोत.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भी
सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए - गहलोत.
मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की चेतावनी
प्रदेश में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ.
प्रदेश का अधिकांश जिलों के मौसम में होने लगी हलचल.
मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट.
बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जयपुर (उत्तर), अलवर, राजसमंद, उदयपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट.
इन सभी जिलों में धूल भरी आंधी, तेज सतही हवा, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बरसात की संभावना.- धौलपुरसरमथुरा डीएसपी नरेंद्र मीणा के सुपरविजन में पुलिस की सट्टे के खिलाफ कार्रवाई. पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते एक सटोरिया को किया गिरफ्तार, सूचना पर सती का चौक के पास की गई कार्रवाई, आरोपी सटोरिया विज्जो उर्फ विजयसिंह सरमथुरा का है निवासी, थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
बीकानेर के नोखा से खबर, अंधविश्वास की आड़ में लड़की को गर्म सलाखों से दागा, एक स्कूली छात्रा में तांत्रिक ने भूत होने का परिवार वालों को हवाला दिया, मासमू स्कूली छात्रा के शरीर को गर्म सरियों से दागा गया, पीड़िता के साथ मारपीट की गई, लड़की के पिता अपनी बेटी को नोखा अस्पताल लाए, पीड़िता का डॉक्टर उपचार करने जुटे. पांचू थाने में तांत्रिक देवीसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. झाड़ फूंक के चक्कर में हजारों रुपए पीड़ित परिवार से हजारों रूपये वसूले, कक्कू गांव का है मामला.
किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित. अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर चल रहा किसान आंदोलन. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार. 04744, लुधियाना-चूरू 11 मई से 13 मई तक रद्द. 04745, चूरू-लुधियाना 11 से 13 मई तक रद्द. 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 11 से 13 मई तक रद्द. 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 11 से 13 मई तक रद्द.
- राजस्थान कांग्रेस के 170 नेताओं को चुनाव में जिम्मेदारी. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने दिया अलग-अलग क्षेत्र का जिम्मा. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लगी नेताओं की चुनावी ड्यूटी. 3 दिन में मोर्चा संभाल कर रिपोर्ट करने को कहा. विधायक, पूर्व विधायक, प्रत्याशी, निगम–बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शामिल.
जयपुर
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खुशखबरी. बाघिन रानी ने दिया शावकों को जन्म. रानी ने 4 शावकों को जन्म दिया. एक व्हाइट और तीन गोल्डन सावन हुए पैदा. बाघिन के शावक होने से पार्क प्रशासन में खुशी का माहौल.बारां में ACB की कार्रवाई. आबकारी विभाग का जमादार 7 हजार की रिश्वत राशि लेते हुआ ट्रैप. बारां जिले के आबकारी थाना के जमादार धारा सिंह जाट को किया गिरफ्तार. परिवादी की अवैध शराब की बिक्री के दौरान जब्त बाइक को छोड़ने. साथ ही परिवादी के खिलाफ कोई केस नहीं बनाने की एवज में मांगी गई 20 हजार की रिश्वत. सत्यापन के दौरान धार सिंह ने परिवादी से वसूली 10 हजार की रिश्वत. वही अब 7 हजार रुपए लेते हुए किया गया ट्रैप.
जयपुर
राजस्थान पुलिस सेवा आठ आरपीएस बनेंगे आईपीएस. वर्ष 2024 के रिक्त पदों पर होगी पर आरपीएस अफसरों की पदोन्नति. पदोन्नति के लिए राज्य सरकार ने कर ली है प्रक्रिया पूरी. अब पदोन्नति के लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने का है इंतजार. सेंट्रल डीओपीटी के साथ होने वाली बैठक में पदोन्नति अधिकारियों के नाम पर लगेगी मोहर. वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति होने वाले अधिकारियों में केवल राम राय, गोवर्धन लाल सौंकरिया, रतन सिंह, महावीर सिंह राणावत.प्यारेलाल, सतवीर सिंह, सतनाम सिंह और पीयूष दीक्षित का नाम चर्चा में. इनके अलावा चार अधिकारी उम्र और विभागीय कार्रवाई लंबित होने के चलते पदोन्नति की दौड़ से बाहर.उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगी. आज दिल्ली में चुनावी प्रचार में शामिल होंगी. लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली और नई दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगी. शाम 4 बजे पश्चिमी दिल्ली में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी. शाम 7 बजे करोल बाग में जनसभा को संबोधित करेंगी.