Rajasthan Live News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार नरेश मीणा को लाया गया कोतवाली, थाने के बाहर बढ़ी पुलिस की हलचल

अंश राज Nov 16, 2024, 21:41 PM IST

Rajasthan Live News: अनीता चौधरी हत्या का मामला में आरोपी गुलामुद्दीन को कोर्ट ने सात दिन के रिमांड पर सौंपा है. इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति के लिए अदालत में अर्जी लगाई है. इस मामले में संदिग्ध सुनीता और गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी अनुमति के लिए अर्जी लगाई गई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

Rajasthan Live News: अनीता चौधरी हत्या का मामला में आरोपी गुलामुद्दीन को कोर्ट ने सात दिन के रिमांड पर सौंपा है. पुलिस ने आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति के लिए अदालत में अर्जी लगाई है. इसके अलावा, इस मामले में संदिग्ध सुनीता और गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफ टेस्ट की भी अनुमति के लिए अर्जी लगाई गई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: नरेश मीणा को कोतवाली लाया गया, प्रोडक्शन वारंट पर कोतवाली थाने लाए जाने की मिल रही सूचना, हालांकि पुलिस नहीं दे रही किसी तरह की कोई जानकारी, कोतवाली थाने के बाहर बढ़ी पुलिस की हलचल, बाहर तक तैनात किया गया पुलिस जाब्ता, पुलिस लाइन का अतिरिक्त जाब्ता, टोंक पुलिस के कई आला अधिकारी भी कोतवाली थाने में मौजूद, नरेश मीणा का किया जा सकता मेडिकल चेकअप भी, पुलिस ने नरेश मीणा को 14 नवंबर को समरावता गांव से किया था गिरफ्तार, समरावता मे मतदान केंद्र में नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट को जड़ा था थप्पड़, थप्पड़ कांड के बाद हुआ था गांव में उपद्रव, आगजनी पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज भी, प्रकरण के तहत पुलिस ने किया था नरेश मीणा को गिरफ्तार. 

     

  • Rajasthan Live News: जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर - एकलव्य मॉडल स्कूल की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह समारोह में कालबेलिया डांस कर रही 2 छात्राओं की तबियत बिगड़ी मंच के साइड में तड़पती छात्राओं को साथी छात्राएं संभालती रही वही इस दौरान अधिकारी मंच से देते रहे भाषण करीब 15 मिनट बाद पहुंची मैदान पर तैनात मेडिकल टीम इसके बाद छात्राओं को उपलब्ध कराया इलाज जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से हो रही है प्रतियोगिताएं.

  • Rajasthan Live News: जयपुर- 18 नवंबर से सर्दी तेज होने के आसार जयपुर, सीकर, जोधपुर में धीरे-धीरे लुढ़क रहा दिन का पारा उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बदला मौसम पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी इसका असर दिखाई देने लगा है मैदानी राज्यों में बीकानेर संभाग में दिखा घना कोहरा श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में दिखा घना कोहरा सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी रही काफी कम वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बीकानेर संभाग में कल भी घने कोहरे का जारी किया अलर्ट  

  • Rajasthan Live News: राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान में दो महीने से देरी हो रही है, जिससे 90 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. सरकार ने पेंशन राशि में 150 रुपये की वृद्धि की थी, लेकिन वित्त विभाग की ओर से भुगतान नहीं किया गया है. वित्त विभाग के अनुसार, पेंशनर्स के कागजात अपडेट नहीं होने और बैंकों के मर्ज होने जैसे कारणों से भुगतान में देरी हो रही है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि पेंशन जारी करने की प्रक्रिया में लगने वाले समय में सुधार किया जाएगा.

  • Rajasthan Live News: पेपर लीक होने से रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बोर्ड ने भर्ती परीक्षाएं टैबलेट के जरिए करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया का परीक्षण नवंबर के आधिकारी सप्ताह में किया जाएगा.
     
    इस परीक्षण के लिए बोर्ड ने 500 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया है, और यह परीक्षण कानपुर आईआईटी और एमएनआईटी जयपुर की टीम की देखरेख में होगा. बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि अगर यह परीक्षण सफल रहता है, तो भविष्य में छोटी परीक्षाओं में भी इस प्रणाली को लागू किया जाएगा.
     
    इस प्रणाली से 01 लाख अभ्यर्थियों तक की परीक्षा टेबलेट से करवाने की तैयारी है. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो पेपर लीक होने से रोकने में मदद कर सकता है.
  • Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतक और घायल दोनों ही घण्टाली थाना क्षेत्र के निवासी थे. यह हादसा कल देर रात को पीपलखूंट के वखतपुरा स्थित नेशनल हाईवे 56 पर हुआ था. 108 की सहायता से तीनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था. 

  • Rajasthan Live News: दौसा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद दौसा से उसे जयपुर रेफर किया गया था. हादसा एनएच 21 पर भांडारेज मोड़ के पास हुआ था, जहां एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया था. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है, और यह घटना सदर थाना क्षेत्र में देर रात्रि की है.

  • Rajasthan Live News: रामगंजमंडी कोटा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर का आज क्षेत्र का दौरा मंत्री मदन दिलावर आज रहेंगे अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी की दौरे पर,इस दौरान दिलावर 11 बजे पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय खैराबाद में छात्र छात्राओं द्वारा युवा संसद/बाल संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे,जिसके अपराह्न 3 बजे कुदायला में कोटा स्टोन एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिवाली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होंगे.

  • Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ के पीपलखूंट से खबर पीपलखूंट के वखतपुरा स्थित नेशनल हाईवे 56 पर हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवक अज्ञात वाहन से टकराए, मौके पर दो युवकों की मौत, मृतक व घायल घण्टाली थाना क्षेत्र के निवासी, कल देर रात को हुआ हादसा, 108 की सहायता से तीनों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय.

  • Rajasthan Live News: उदयपुर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज उदयपुर यात्रा पर उपमुख्यमंत्री 8.30 पर पहुँच रही हैं उदयपुर दिया कुमारी का समोर बाग जाने का है कार्यक्रम मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य दिवंगत महेन्द्र सिंह मेवाड़ को करेंगीं श्रद्धांजलि अर्पित सुबह 11 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान का है कार्यक्रम.

  • Rajasthan Live News: बूंदी महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर कई अधिकारी गंभीर नहीं हैं, जिससे आयोजन की सफलता पर संदेह है। नगर परिषद से जुड़ी व्यवस्थाओं को अभी तक अमली जामा नहीं पहनाया गया है, और उद्योग विभाग द्वारा मेला स्टेडियम में लगाया जाने वाला मेला अभी तक तैयार नहीं है। स्टेडियम में साफ-सफाई भी नहीं हुई है, और कई जगहों पर पत्थर और मलबा पड़े हुए हैं।

    बूंदी महोत्सव 18 से 20 नवंबर तक मनाया जाना है, लेकिन ऐसी स्थिति में विदेशी सैलानियों को आकर्षित करना मुश्किल होगा। महोत्सव की सफलता के लिए आवश्यक है कि अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें और आयोजन की तैयारियों को पूरा करें।

  • Rajasthan Live News: जोधपुर में जल्द ही एक नयी एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू होने वाला है, जिसकी कुल लागत लगभग 938 करोड़ रुपये होगी. यह रोड महामंदिर चौराहा से शुरू होकर आखलिया तिराहे तक 7.6 किलोमीटर लंबी और चार लेन वाली होगी. इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस परियोजना की घोषणा की है, जो जोधपुर के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. 

  • Rajasthan Live News: 

    भूकंप के झटके हुए महसूस,

    पिंडवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में हुए महसूस

    लोग डरकर घर से निकले बाहर

    रात्रि 10.17 पर भूकंप के झटके हुए महसूस

  • Rajasthan Live News: जयपुर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ की तबीयत अचानक खराब हो गई. चक्कर आने के कारण उन्हें एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार, सराफ की एमआरआई रिपोर्ट सामान्य है और उनकी हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल, उन्हें सिर्फ ऑब्जर्वेशन के लिए आईसीयू में रखा गया है.

  • Rajasthan Live News: 
    समरावता गांव में पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला
    सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने मुख्य सचिव से की बातचीत
    मुख्य सचिव से सभी आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, सख्त कार्रवाई की करी मांग
    साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग
    मामले में मुख्य सचिव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किया आश्वस्त
    तुरंत सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
    साथ ही कहा, 'सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link