Rajasthan Live News: नरेश मीणा थप्पड़ कांड को लेकर सचिन पायलट का बयान, कहा- यह घटना क्या जानबूझ कर की गई?
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में हैं, जहां अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली भी मौजूद हैं. वहीं, सचिन पायलट दिल्ली में हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी जयपुर आ सकती हैं और जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रणथंभौर जाएंगी.
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में हैं, जहां अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली भी मौजूद हैं. सचिन पायलट दिल्ली में हैं, जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जयपुर आ सकती हैं और जयपुर एयरपोर्ट से रणथंभौर के लिए सड़क मार्ग से जाएंगी.
नवीनतम अद्यतन
नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर सचिन पायलट का बयान
कहा - पहले सुनने में आया कि न्यायिक जांच होगी
लेकिन अब कह रहे हैं संभागीय आयुक्त जांच करेंगे
पता नहीं सरकार क्या चाहती है?
जांच इस बात की होनी चाहिए
कि यह घटना क्या जानबूझ कर की गई?
किसे फायदा पहुंचाने के लिए माहौल खराब किया गया?
पायलट बोले - किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं
पायलट ने पुलिस और प्रशासन के रवैये पर उठाये सवाल
पूछा - ग्रामीणों की गाड़ियां किसने जलाई?
बाहरी लोग अगर वहां थे, तो उसका जिम्मेदार कौन?
प्रशासन की ज़िम्मेदारी थी बाहरी लोगों को निकालना - पायलट
पहले तो सरकार के मन्त्री न्यायिक जांच की बात कर रहे थे
अब क्या सरकार के अधिकारी ही अधिकारी की जांच करेंगे?
बोले - निष्पक्ष जांच नहीं होगी तब तक सब साफ़ कैसे होगा?जोधपुर
अनीता चौधरी हत्या का मामला
वीर तेजा मंदिर धरना स्थल पर पहुंचे आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, ओसिया विधायक भेरा राम सियोल
परिजनों की मांगों पर हो चुकी है सहमति
कुछ ही पलों में सरकार की ओर से विधायक सियोल करेंगे घोषणाजालोर
किसानों का महापड़ाव, कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर किसान बैठे धरने पर, हजारों की संख्या में किसान पहुच रहे हैं कलेक्ट्रेट, वन-वे रोड़ पर किसानो को रोका, नाराज किसानो ने रोड़ पर ट्रेक्टर खड़े कर धरनास्थल हुए रवाना, वन-वे रोड़ पर लगा जाम, तहसीलदार, ASP, DSP सहित पुलिस जाब्ता पहुचा मौके पर, किसानों से कर है समझाइश, जवाई बांध के पानी पर जालोर के हक सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का महापड़ाव, जिले के आहोर, जालोर, सायला, बागोड़ा उपखंड के हजारों किसान जुट रहे हैं महापड़ाव मेंRajasthan Live News: धरना स्थल पर पहुंचे आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल
जोधपुर, अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में वीर तेजा मंदिर धरना स्थल पर पहुंचे आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, ओसिया विधायक भेरा राम सियोल. परिजनों की मांगों पर हो चुकी है सहमति, कुछ ही पलों में सरकार की ओर से विधायक सियोल करेंगे घोषणा.
Rajasthan Live News: एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट डायवर्ट
जयपुर, एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट के डायवर्जन का मामला.
24 घंटे 30 मिनट बाद रवाना हुआ विमान.
फ्लाइट AI-2022 कल दोपहर हुई थी जयपुर डायवर्ट.
पेरिस से दिल्ली जा रही थी यह फ्लाइट.
दिल्ली में लैंड न कर पाने से दोपहर 12:10 बजे आई जयपुर.
इसके बाद कल पायलटों का ड्यूटी टाइम हो गया था पूरा.
इस कारण पायलटों ने आगे फ्लाइट उड़ाने से किया इनकार.
FDTL नियमों के तहत पायलट फ्लाइट नहीं ले गए दिल्ली.
बाद में यात्रियों को देर शाम सड़क मार्ग से भेजा गया दिल्ली.
अब पायलट खाली विमान से दोपहर 12:40 बजे हुए दिल्ली रवाना.Rajasthan Live News: अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में कुछ मांगो पर बनी सहमति
जोधपुर, अनीता चौधरी हत्या का मामला,
कुछ मांगो पर सहमति बनने की सूचना,
जानकारी के अनुसार ये है मांग,
सीबीआई जांच , विधायक भैराराम सियोल और सरकार मिल के 50 लाख रूपये,
मेडिकल बोर्ड से दोबारा पोस्टमार्टम, संविदा पर नौकरी,
पुलिस के अधिकारियों को हटाया जाने की मांग,
सर्किट हाउस में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल व विधायक सियोल के बीच चल रही वार्ता.Rajasthan Live News: अवैध डोडा पोस्त से भरी इनोवा कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
अवैध डोडा पोस्त से भरी इनोवा कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, NH 68 पर डेडवा बस स्टेण्ड पर गाड़ी का टायर फटने से हुई दुर्घटनाग्रस्त,कार में भरा हुआ था डोडा-पोस्त,अलसुबह 5 बजे हुआ हादसा,गाड़ी सहित डोडा पोस्त मौके पर छोड़ भागे तस्कर,गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद अन्य गाड़ियों में डोडा पोस्त को किया गायब,तस्करों ने किया डोडा पोस्त गायब या राह चलते लोगों ने यह अभी भी बनी हुई है पहेली,सांचौर पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश.
Rajasthan Live News: सीएस ने किया स्वास्थ्य भवन का औचक निरीक्षण
जयपुर, सीएस ने किया स्वास्थ्य भवन का औचक निरीक्षण, सुबह 9:35 पर स्वास्थ्य भवन पहुंचे सीएस पंत, स्वास्थ्य विभाग के चारों IAS ऑफिसर नही पहुंचे कार्यालय और भी कई सीनियर अधिकारी नहीं मिले समय पर ऑफिस में, सीएस ने अधिकारियों की लेटलतीफी को लेकर की नाराजगी जाहिर, समय पर नहीं आने वाले व लेटलतीफी अधिकारियों का किया नाम नोट, लेटलतीफ अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री से करूंगें चर्चा, आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, बैठक में भी दौरे की कमियों की होगी चर्चा, जो समय पर नहीं जाते कार्यालय बैठक में सुननी पड़ सकती है सीएस व सीएम की डांट.
Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अधिकारियों के साथ बैठक
जयपुर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अधिकारियों के साथ बैठक, पर्यटन अधिकारियों के साथ दोपहर 12 बजे बैठक, आयोजत दोपहर 2 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ बैठक
Rajasthan Live News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का 3 दिवसीय कोलकाता दौरा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 3 दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कोलकाता, राइजिंग राजस्थान को लेकर मंत्री दिलावर पहुंचे कोलकाता, प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात, राजस्थान में निवेश को लेकर करेंगे मुलाकात, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में आज करेंगे शिरकत, प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों से व्यक्तिगत मुलाकात का भी है कार्यक्रम
Rajasthan Live News: जोधपुर में अनीता चौधरी हत्या का मामला गरमाया हुआ है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल सहित समाज के लोग पूरी रात धरने पर बैठे रहे। रात को करीब 3:00 बजे सरकार की ओर से ओसिया विधायक भैराराम सियोल धरना स्थल पर पहुंचे और पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। सांसद बेनीवाल से कई बातों पर सहमति बनने की बात सामने आ रही है और सुबह 10:00 बजे धरने को लेकर निर्णय होगा।
Rajasthan Live News
RSS के वरिष्ठ प्रचारक और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदुमन कुमार निधन।
आज सुबह 4.30 बजे RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।
हृदयघात के चलते हुआ प्रदुमन कुमार का निधन।
भाजपा के राष्ट्रीय संघटक की सम्भाल रहे थे जिम्मेदारी।
राजस्थान हरियाणा और उत्तरप्रदेश में रह चुके है प्रदेश संगठन महामंत्री।
आज दोपहर 12 बजे भाजपा केंद्रीय कार्यालय में अंतिम दर्शनों के लिए रखी जाएगी पार्थिव देह।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता देंगे श्रद्धांजलि।
दोपहर बाद सड़क मार्ग से श्रीगंगानगर के लिए ले जाया जाएगा पार्थिव देह।
कल श्रीगंगानगर के सादुलशहर स्थित पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार।
Rajasthan Live News: जयपुर स्कूलों में जांच के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी की गई तय. अब जांच के दौरान जाने वाले अधिकारियों को करना होगा निरीक्षण. बिंदुवार 16 बिंदुओं की स्कूलों में करनी होगी जांच. विभाग ने अनुशासन प्रबंधन सुधारने के लिए बनाए 16 बिंदु . अब सभी संस्था प्रधान भी इन 16 बिंदुओं पर करेंगे काम. इन 16 बिंदुओं सही कर स्कूल को रखा जाएगा पूरी तरह दुरुस्त. छात्र उपस्थित, क्लास में टाइम टेबल चश्पा, शौचालय की साफ सफाई, वर्क बुक की प्रगति रिपोर्ट. सहित विभिन्न बिंदुओं के माध्यम से सुधारी जाएगी स्कूलों की स्थिति.
Rajasthan Live News: जयपुर में आज इंदिरा गांधी की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) में सुबह 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
Rajasthan Live News: भीलवाड़ा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. यह अभियान अजमेर चौराहा से आरजिया चौराहे तक चलाया जाएगा. नगर निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी ने बताया कि नगर निगम, यूआईटी, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह 11 बजे पुलिस जाब्ते के साथ अभियान की शुरुआत करेंगी. सबसे पहले उन अतिक्रमणों को हटाया जाएगा जिन्हें पहले से मार्किंग किया गया है. इसके अलावा, दुकानों के मूल आकार से ज्यादा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अभियान के लिए निर्देश दिए हैं.
Rajasthan Live News: जयपुर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. राजस्थान में 3 हजार माइंस-इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया गया है, जो कि प्रदूषण के मुख्य स्रोत थे. एनसीआर के शहर अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर में भी इंडस्ट्रीज-माइंस बंद कर दिए गए हैं. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इन इंडस्ट्रीज-माइंस से निकलने वाले धूल के कण और धुंआ प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे थे. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैज्ञानिक अधीक्षण वैज्ञानिक जयश्री काला ने कहा है कि रोजाना एक्शन टेकन रिपोर्ट बनाई जा रही है और स्टेज 4 के कारण यह फैसला लेना पड़ा.
Rajasthan Live News: जयपुर में राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग की एक टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई है. इस टीम का नेतृत्व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कर रहे हैं. यह टीम राइजिंग राजस्थान की तैयारी को लेकर कोलकाता जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अप्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश से जोड़ना है. इस प्रयास के माध्यम से राजस्थान सरकार अप्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश की योजनाओं और विकास कार्यों से जोड़ने का प्रयास करेगी.
Rajasthan Live News: जलझूलनी एकादशी पर बेवाण में हुई पत्थरबाजी के मामले में आंदोलन के छठे दिन भी जहाजपुर कस्बे के बाजार बंद रहे. आज विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष और बजरंग दल के प्रांत संयोजक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी जहाजपुर पहुंचेंगे और पीताम्बर श्याम के दर्शन करेंगे. इसके बाद, वे धरना स्थल कल्याण राय मंदिर पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे, जहां आंदोलन से जुड़ी बड़ी घोषणा हो सकती है. नगर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है.
Rajasthan Live News: जयपुर में आज से सिंगापुर सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल तीन दिवसीय दौरे पर आ रहा है. यह दौरा 'भाजपा को जानो' की पहल पर हो रहा है, जिसमें सिंगापुर सरकार के मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं. इस प्रतिनिधि मंडल में तीन मंत्री, चार संसद और 20 सदस्य शामिल हैं, जिनका नेतृत्व वरिष्ठ संचार मंत्री डॉ जेनिल पुथुचेरी कर रहे हैं. यह प्रतिनिधि मंडल राजस्थान में सत्ता और संगठन के तालमेल का अध्ययन करेगा और भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को समझने का प्रयास करेगा. साथ ही, यह प्रतिनिधि मंडल जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन भी करेगा.
Rajasthan Live News: जयपुर vishnu जनसंघ संस्थापक पं. दीनदयाल स्मृति व्याख्यान आज बिड़ला सभागार में आज शाम 6 बजे से होगा स्मृति व्याख्यान वर्तमान वैचारिक परिदृश्य एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मुख्य वक्ता होंगे एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान का आयोजन प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ महेश चंद्र शर्मा प्रस्तावना रखेंगे कार्यक्रम में गणमान्य लोग और सामान्यजन रहेंगे मौजूद संयोजक प्रदीप सिखवाल ने दी कार्यक्रम की जानकारी
Rajasthan Live News: जयपुर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. राजधानी में सुबह और शाम को गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. सुबह और शाम को हल्के कोहरे के साथ ठंड भी महसूस की जा रही है. प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आने लगी है, जो -1 से -3 डिग्री तक पहुंच गई है. यह बदलाव जयपुर के मौसम में सर्दी की शुरुआत का संकेत दे रहा है.