Rajasthan Live News: सीएम भजन लाल शर्मा की माताजी की तबीयत अचानक खराब, पूर्व सांसद राम चरण बोहरा को धमकी देने वाला गिरफ्तार
Rajasthan Live News: जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की माताजी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें भरतपुर से एम्बुलेंस के जरिए जयपुर लाया गया. उनका इलाज सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में जारी है. वहीं, जयपुर पुलिस ने पूर्व सांसद राम चरण बोहरा को धमकी देने वाले आरोपी अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Live News: आज से मकान-जमीन की रजिस्ट्री करवाना महंगा हो गया है। शहर के विकसित क्षेत्र में मकान लेना भी महंगा हो गया है। शहरी इलाकों में डीएलसी दरें 5 से 15 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं, जबकि कुछ ग्रामीण इलाकों में 50 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं। राज्य सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया है, जिसमें शहरी क्षेत्रों में रजिस्ट्री वर्गगज-वर्गमीटर के बजाए एक समान वर्गमीटर में होगी। ग्रामीण इलाकों में कृषि भूमि की रजिस्ट्री बीघा के बजाए हैक्टेयर में होगी। डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी (डीएलसी) से मिले डीएलसी प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है, और नई दरें लागू हो गई हैं।
Rajasthan Live News: रामसर के एसडीएम विवादों और सवालों में घिर गए हैं। सरहदी इलाके में एसडीएम की मां ने एक हज़ार बीघा से ज्यादा जमीन खरीदी है, जिससे एसडीएम की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पोकरण से रामसर तक एसडीएम अनिल जैन की सर्विस रही है, और इस क्षेत्र में सोलर और विंड एनर्जी जैसे प्रोजेक्ट के तहत जमकर जमीनें खरीदने का दौर जारी है। एसडीएम का कहना है कि उनके पिता जमीन का धंधा करते हैं और उनका पारिवारिक बिजनेस से कोई मतलब नहीं है।
Rajasthan Live News: झालावाड़(पिड़ावा) - क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद बीती रात एक युवक का अपहरण कर की मारपीट और लूट भवानीमण्डी निवासी युवक अमन जैन ने दी पुलिस को रिपोर्ट पीडित रिश्तेदार के यहां शादी में आया था नदी बायपास रोड़ बदमाशो ने दिया वारदात को अंजाम 8 से 10 बदमाश आए थे कार में युवक का अपहरण कर सोने की चेन व 5 हजार रुपये का करवाया ट्रांजिक्शन दो घण्टे बाद अज्ञात बदमाश युवक को छोड़ कर हुए फरार
Rajasthan Live News: बाड़मेर IAS टीना डाबी के ' नवो बाड़मेर' का टूटता तिलिस्म चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात सरीखा माहौल , अपने सरकारी आवास के आगे 20 दिनों से खुला गड्ढा सही नहीं करवा पाई कलक्टर , बाड़मेर की सफाई सीवरेज व्यवस्था बदहाल , सफाई के नाम पर हो रही हैं सिर्फ खानापूर्ति , पहले बनाया माहौल कि 'नगरपरिषद' विरोध में इसलिए नवो बाड़मेर अभियान रोका लेकिन , अब ADM है प्रशासक , आयुक्त का प्रभार UIT सेक्रेट्री के जिम्मे आमजनता हैं अभियान से निराश
Rajasthan Live News: बारां(छीपाबडौद): शिक्षक से मारपीट के मामले में आरोपी चार युवक गिरफ्तार, हरनावदाशाहजी निवासी मोनू,भरत, दिनेश व दीपक को किया गिरफ्तार, स्कूल से लौटते समय मेला मैदान मार्ग पर किया था शिक्षक महेंद्र नागर पर हमला, भागकर बचाई थी जान, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्कूल प्रशासन एवं रेस्ला पदाधिकारियों ने सौंपे थे ज्ञापन, हरनावदाशाहजी पुलिस ने पांच दिन बाद गिरफ्तार किया.
Rajasthan Live News: सारथल गढ़ में चोरी का मामला- लाखों रुपए की चोरी का नही लगा सुराग, रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने किया मौका मुआयना, एसपी ने दिया शीघ्र खुलासा करने का भरोसा, आश्वासन के बाद किया हाइवे जाम स्थगित, चोरी की घटना के विरोध में दी थी 3 दिसम्बर को हाइवे जाम करने की चेतावनी, सारथल सरपंच लोकेंद्र सिंह के गढ़ पैलेस में हुई थी पखवाड़े पहले वारदात, लाखों रुपए की सोने चांदी व नगदी ले गए चोर.
Rajasthan Live News: अब अगले साल ही मिलेगा भाजपा को नया राष्ट्रीय 3-4 दिन में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के बूथों के अध्यक्ष बन जाऐंगें . 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्ष एवं 31 दिसम्बर तक जिला अध्यक्ष का गठन होगा. जिला अध्यक्षों के बाद जनवरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों का निर्वाचन होगा प्रदेश अध्यक्षों के निर्वाचन के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा इधर बूथ अध्यक्ष के निर्वाचान के दिन ही बूथ समिति का गठन होगा बूथ समिति के प्रत्येक सदस्य के पास पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाऐगी. बूथ में रहने वाले प्रत्येक वर्ग के लोगों को इस बूथ के चुनाव से जोड़ने की निर्देश. थड़ी , ठेले, घुमंतु एवं शहर में पढ़ने वाले विधार्थियों को भी पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए गए.
Rajasthan Live News: सीएम भजन लाल शर्मा की माताजी की तबीयत ख़राब भरतपुर से एम्बुलेंस के ज़रिए उन्हें पहले लाया गया CMR शुरुआती जांच के बाद देर रात CMR से उन्हें कराया गया SMS में भर्ती खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आए है साथ, फिलहाल SMS में चिकित्सकों की देखरेख में शुरू किया गया इलाज
Rajasthan Live News: जयपुर जवाहर सर्किल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई पूर्व सांसद को धमकी देने वाला गिरफ्तार ई–मेल के जरिए आरोपी अरविंद कुमार ने दी थी धमकी पूर्व सांसद राम चरण बोहरा को दी थी धमकी आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ