Jalebi sabji Viral Video: हाल ही में एक दुकानदार ने जलेबी की चटपटी सब्जी बनाकर लोगों को चौंका दिया. यह अनोखा प्रयोग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Trending Photos
Jalebi sabji Viral Video: अब रेस्टोरेंट और स्ट्रीट वेंडर्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अनोखे और अजीब फूड एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। दुकानदार नए-नए मिश्रणों के साथ डिश बनाने की कोशिश करते हैं ताकि लोग उनकी तरफ खिंचे आएं. लेकिन कभी-कभी इन एक्सपेरिमेंट्स के चक्कर में वे ऐसी डिश बना देते हैं, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होती. हाल ही में एक दुकानदार ने जलेबी की सब्जी बनाई, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और एक दूसरे से यह अजीब डिश चर्चा का विषय बन गई है.
ये भी पढ़ें: नदी में चुंबक डालते ही बाहर आई तिजोरी, अंदर का मंजर देख आंखों में आ गए आंसू
जलेबी को सब्जी में बदलकर दुकानदार ने किया नया फूड एक्सपेरिमेंट
जलेबी, जो आमतौर पर एक मिठाई के रूप में जानी जाती है, को सब्जी के रूप में परोसना किसी ने सोचा भी नहीं था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार पहले पैन को गर्म करता है और उसमें कटी हुई सब्जियां और मसाले डालता है और उसे पैनल के मदद से उसे मिलता रहता है, जैसे मसाला पक जाता है तो उसमें छोटी-छोटी टुकड़े करके उमसे जलेबी डालकर उसे मसालों के साथ भूनना शुरू कर देता है तो लोग उसे देखकर हैरान हो जाते हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस अनोखी डिश को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @foodie_bhuro नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "पहली बार भारत में जलेबी और सब्जी." वीडियो को अब तक 8 लाख 96 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 7500 से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हम जलेबी लवर्स को अब क्या-क्या देखने पड़ रहा है." वहीं, दूसरे ने लिखा, "इस तरह की सब्जी इंसान छोड़ो, जानवरों को भी हजम नहीं होगी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई क्या बनाना चाहते हो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा डिश पहली बार देखा हूं भाई."