Rajasthan Live News: रात 8 बजकर 7 मिनट पर चांद का होगा दीदार, 16 शृंगार कर पति की लंबी आयु की कामना करेंगी महिलाएं
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर भव्य स्वागत होगा. इसके अलावा, प्रदेशभर में करवा चौथ की धूम है, जबकि एसएमएस अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है, जिससे अस्पताल सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यह हड़ताल डॉक्टरों की लंबित मांगों को लेकर है.
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Live News: संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ का अभिनंदन समारोह
Rajasthan Live News: पूर्व राज्य मंत्री मोहनलाल मेघवाल का निधन हुआ. जोधपुर में भाईसा के नाम से जाने जाते थे. सूरसागर क्षेत्र में लंबे समय से निवास था. पूर्व मंत्री मेघवाल के निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. पूर्व मंत्री मोहनलाल मेघवाल भाजपा नेता महेंद्र मेघवाल के पिता हैं.
Rajasthan Live News: देवली उनियारा से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र की बढ़ी मुसीबत
Rajasthan Live News: सवाईमाधोपुर जिला कांग्रेस कमेटी की घोषणा
Rajasthan Live News: जिले की गौशाला पर बदमाशों का हमला
Rajasthan Live News: राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 पेपर लीक प्रकरण और अधिशासी अधिकारी वर्ग-4 पेपर लीक प्रकरण
Rajasthan Live News: महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, 99 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान
Rajasthan Live News: कचहरी रोड पर आज बड़े पैमाने पर अतिक्रमण ध्वस्त मामला
Rajasthan Live News: जिला देहात कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित
Rajasthan Live News: प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढंम ने धौलपुर हादसे पर जताई संवेदना
प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढंम ने जताई संवेदना,सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई संवेदना,हादसे पर जताया दुःख, बेढंम ने लिखा हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है, इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
Rajasthan Live News: बस व सवारी टेंपो भिड़ंत हादसे में 12 लोगों की हुई मौत
बस व सवारी टेंपो भिड़ंत मामला, हादसे में 12 लोगों की हुई मौत, जिनमें बच्चे अधिक शामिल घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी व पुलिस अधीक्षक दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा, इसके उपरांत पहुंचे बाड़ी अस्पताल, जहां पीएमओ से ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, एसडीएम धौलपुर साधना शर्मा एसडीएम बाड़ी सहित कई थाना प्रभारी मौके पर मौजूद.
Rajasthan Live News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने धौलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर जताया गहरा शोक
धौलपुर सड़क दुर्घटना में राज्यपाल की शोक संवेदना, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने धौलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर जताया गहरा शोक, उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और, शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की, राज्यपाल ने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की.
Rajasthan Live News: बगरू टोल पर RTO की करवाई
काशीराम जयपुर, बगरू टोल पर RTO की करवाई, बीती रात जयपुर आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत उतरे फील्ड में, परिवहन उड़नदस्ता संख्या 13 के साथ करवाए वाहनों के चालान, परिवहन निरीक्षक अखिलेश चारण के साथ करवाई वाहनों की जांच, इस दौरान महज 2 घंटे में बनाए गए 12 वाहनों के चालान, 2 बस, 2 टैक्सी सहित एक क्रेन का भी चालान किया, करीब चार लाख रुपए जुर्माना राशि वसूली की संभावना, इन दिनों RTO प्रथम द्वारा सड़क सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही कार्यवाही.
Rajasthan Live News: अजमेर नगर निगम के दस्ते ने की सुबह सवेरे बड़ी कार्यवाही
अजमेर नगर निगम के दस्ते ने की सुबह सवेरे बड़ी कार्यवाही, सरकारी नाले पर बनी दुकानों पर चला पीला पंजा, कचहरी रोड पर भारी पुलिस बल के आठ तोड़े अवैध अतिक्रमण, करीब एक दर्जन अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त, दिवाली से पहले अवैध निर्माण पर निगम का बड़ा एक्शन.
Rajasthan Live News: आज रात 8 बजकर 7 मिनट पर चांद का होगा दीदार
जयपुर, 16 शृंगार, प्रेम के सौंदर्य का पर्व आज, गजकेसरी और शश योग में मनेगी करवा चौथ, रात 8 बजकर 7 मिनट पर चांद का होगा दीदा, सुहागिनें और नवविवाहिताएं निर्जल उपवास रखेंगी, चौथ माता की पूजा कर चंद्रमा को अर्घ्य देकर अखंड सुहाग का वरदान मांगेंगी, कई स्थानों पर सामूहिक उद्यापन के कार्यक्रम भी होंगे.
- Rajasthan Live News: दौसा विधानसभा उपचुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने दौसा में देव दर्शन के साथ अपना प्रचार अभियान शुरू किया. उन्होंने गणेश मंदिर, नीलकंठ महादेव, पपलाज माता, देवनारायण मंदिर, मीन भगवान और मेंहदीपुर बालाजी में पूजा-अर्चना की. जगमोहन मीणा ने भगवान के आशीर्वाद से आमजन के बीच पहुंचकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें दिया गया टिकट जनता के आशीर्वाद से सफल होगा.उनका कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों के बल पर ही जीत हासिल की जाएगी. जगमोहन मीणा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दौसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का वादा किया है.
Rajasthan Live News: सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता नरेंद्र मीणा ने अपने तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि 2013 से हर बार उनका नाम नंबर वन पर था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इस बार कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है. सलूम्बर बाईपास स्थित वाटिका में सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें नरेंद्र मीणा शिरकत करेंगे और सर्व सम्मति से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा.
- Rajasthan Live News: करौली-धौलपुर हाइवे एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दर्दनाक घटना में एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मारी, जिसमें 10-11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. सभी शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.मृतक टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी थे, जो बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. यह घटना बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.