Looteri Dulhan: जयपुर के लड़कों में छाया लुटेरी दुल्हन का खौफ, पहले करती है शादी और फिर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2569757

Looteri Dulhan: जयपुर के लड़कों में छाया लुटेरी दुल्हन का खौफ, पहले करती है शादी और फिर...

Looteri Dulhan: मुरलीपुरा थाना से एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है. हाल ही में शादी कर ब्लैकमेलिंग के मामले में एक लुटेरी दुल्हन को उत्तराखंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Looteri Dulhan: जयपुर के लड़कों में छाया लुटेरी दुल्हन का खौफ, पहले करती है शादी और फिर...
Looteri Dulhan: जयपुर में  शादियों के सीजन में लूटेरी  दुल्हन ने दुल्हों की नाक में दम कर रखा है. इसी कड़ी में राजधानी के मुरलीपुरा थाना ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शादी कर ब्लैकमेलिंग के मामले में एक महिला को उत्तराखंड से दबोचा. महिला की पहचान सीमा अग्रवाल के नाम से हुई है. उसका फर्जी नाम निक्की है, जो अमीर लोगों को झांसा देकर शादी करती है और फिर...

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है. अब पूछताछ में पता चला है कि उसने जयपुर के एक रईस व्यापारी से शादी की थी. वह उस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी थी. वह और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी तंग आ चुका था. पीड़ित ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी महिला सीमा अग्रवाल को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया.
 

मामले की जांच कर रही पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सीमा अग्रवाल शादी के बाद घरवालों को अपनी बातों से झासा देती है. फिर मौका मिलते ही घर के जेवर और पैसे लेकर वहां से भाग जाती है. वह आगरा के एक व्यापारी और गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी अपना निशाना बना चुकी है. 

 
उन्होंने बताया कि यह महिला ऐसे मामलों में काफी तेज है.  वह समाज के अमीर परिवारों को ही अपना शिकार बनाती थी. पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में आरोपी महिला से गहनता से पूछताछ हो रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन चोरियों में उसके साथ कितने लोग शामिल हैं.

Trending news