Rajasthan Live News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार कनिका बेनीवाल ने नामांकन किया दाखिल, रिटर्निंग अधिकारी हरी सिंह शेखावत के समक्ष प्रस्तुत किया नामांकन

अंश राज Fri, 25 Oct 2024-11:36 pm,

Rajasthan Live News: विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए नामांकन का अंतिम दिन और जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की जल्द ही वापसी! यात्रियों की सुविधा में वृद्धि और विमान सेवाओं में सुधार होगा.

Rajasthan Live News: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है. विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है, जिसका मतलब है कि उम्मीदवारों के पास अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब केवल कुछ घंटे बचे हैं. यह उपचुनाव विभिन्न राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले हैं. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को जल्द ही फिर से खोला जाएगा. यह टर्मिनल कुछ समय से बंद था, लेकिन अब यात्रियों की सुविधा के लिए इसे फिर से शुरू किया जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है और यात्रियों को इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा है. टर्मिनल 1 के फिर से खुलने से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा में वृद्धि होगी और विमान सेवाओं में भी सुधार होगा.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: जाजोद भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, चार पांच गाड़ी में सवार होकर आए थे बदमाश

  • Rajasthan Live News: RAS प्रियंका बिश्नोई की मौत से जुड़ा मामला

     

     

  • Rajasthan Live News: फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान, कलेक्टर, ADM, SDM ने लगाई प्रतिभागियों के साथ दौड़

     

  • Rajasthan Live News: बैरासर बड़ा के मुख्य बस स्टैंड पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

     

  • Rajasthan Live News: नगर निगम हैरिटेज की साधारण सभा की बैठक

     

  • Rajasthan Live News: राजस्थान में उपचुनाव का घमासान है. प्रदेश कांग्रेस ने वॉर रूम प्रभारियों की नियुक्ति की. विधानसभा क्षेत्रवार प्रभारियों की नियुक्ति की. झुंझुनूं-मनीष मक्कासर, दौसा- सुरेंद्र लांबा, देवली- बीएल मीणा, खींवसर- विशाल जांगिड़, रामगढ़- सुनिल पारवानी, सलूंबर- राज सिंह झाला, चौरासी सीट पर राहुल खान को नियुक्त किया गया.

  • Rajasthan Live News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीब 7 शूटर्स गिरफ्तार

     

  • Rajasthan Live News: RPSC से बड़ी खबर सामने आई है. EO भर्ती परीक्षा 2022 की नई तिथि जारी हो गई है. EO और RO की 23 मार्च 2025 को परीक्षा आयोजित होगी.

  • Rajasthan Live News: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर

     

  • Rajasthan Live News: खींवसर विधानसभा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार कनिका बेनीवाल ने नामांकन दाखिल किया. शुभ मुहूर्त के साथ नामांकन दाखिल किया. रिटर्निंग अधिकारी हरी सिंह शेखावत के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता पूर्व विधायक इंद्रा बावरी, उप प्रधान रामसिंह बागड़ियां मौजूद रहे. 

     

  • Rajasthan Live News: इंडिगो की फ्लाइट 6E133 को मिली बम से उड़ाने की धमकी 

     

  • Rajasthan Live News: बोनस-एक्सग्रेसिया तो दूर, वेतन भी नहीं मिला. रोडवेज के 11 हजार कार्मिकों को वेतन का इंतजार है. दिवाली पर रोडवेज प्रशासन कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहा है. दिवाली से पहले एक तरफ जब राज्य सरकार बोनस दे चुकी है. वहीं अक्टूबर का वेतन भी 30 अक्टूबर को मिल जाएगा. लेकिन रोडवेज में अभी सितंबर का वेतन भी नहीं मिला. बोनस, एक्सग्रेसिया को लेकर भी कोई निर्णय नहीं. पिछले दिनों मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मांग उठाई थी. रोडवेज चेयरमैन से मिलकर वेतन-बोनस की मांग की थी. 

  • Rajasthan Live News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 और अधिशाषी अधिकारी वर्ग 4 की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. यह परीक्षा 14 मई 2023 को आयोजित की गई थी. आयोग ने परीक्षा में गोपनीयता भंग होने की पुष्टि होने के कारण यह निर्णय लिया है.
     
    आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर इस निर्णय की जानकारी दी है. इसके अनुसार, परीक्षा का फिर से आयोजन किया जाएगा, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी. यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया था और परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की थी.
  • Rajasthan Live News: विस्तारा की दिल्ली-लंदन उड़ान UK17 को जयपुर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि इसमें बम की धमकी मिली थी. यह घटना शनिवार को हुई जब विमान दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरा था. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस घटना के अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई-जयपुर उड़ान IX-196 को भी बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद विमान को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इन दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय विमानों को बम की धमकी से खतरा है, जिस पर सरकार और सुरक्षा एजेंसियां ध्यान दे रही हैं.

  • Rajasthan Live News: श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई. झाड़ियों के पास एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान राहुल वाल्मीकि वार्ड 6 के रूप में हुई. शव पर कीड़े चल रहे थे और पास में एक इंजेक्शन, मोबाइल और गमछा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समान को कब्जे में लिया और एम्बुलेंस को सूचित किया. आशंका है कि नशे की ओवर डोज से मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में संस्कृत शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों की रुचि में पिछले तीन वर्षों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे संस्कृत शिक्षा के अधिकारी चिंतित हैं. इस गिरावट के अलावा, संस्कृत शिक्षा में 14 हजार में से 6 हजार पद खाली होने से स्थिति और भी दयनीय हो गई है. बेरोजगार युवा खाली पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह स्थिति संस्कृत शिक्षा के भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. अधिकारियों को इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि संस्कृत शिक्षा को पुनर्जीवित किया जा सके. 
  • Rajasthan Live News: जयपुर में खोह नागोरियन थाने के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) बलबीर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उनके पास से 1.18 लाख रुपये और उनके सरकारी क्वार्टर से पहले ही 1.82 लाख रुपये बरामद हुए थे, जिससे कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं. अदालत ने बलबीर और एक दलाल को रिमांड पर भेज दिया है.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में मौसम में बदलाव आया है, जहां दिन-रात का तापमान 2 डिग्री तक लुढ़क गया है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट के साथ धूप की तल्खी भी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिनों में आसमान साफ रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं हल्के बादल छाने की संभावना है. इसके अलावा, हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ने का खतरा है. 

  • Rajasthan Live News: भीलवाड़ा के माणिक्य नगर चौराहे पर एक आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भीमगंज थाने के बाहर प्रदर्शन किया. घायलों में भाजपा नेता देवेंद्र हाडा भी हैं, जिनकी कुशलक्षेम पूछने पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी पहुंचे. घायलों का इलाज एमजी हॉस्पिटल में जारी है. एएसपी पारस जैन ने मोर्चा संभाला और अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

  • Rajasthan Live News: डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव 2024 के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है. भाजपा के कारीलाल ननोमा, कांग्रेस के महेश रोत और भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा नामांकन भरने जा रहे हैं. नामांकन से पहले, प्रत्याशी सभा और रैली निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. यह उपचुनाव राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

  • Rajasthan Live News: डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा में आज विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दोपहर ३ बजे सीमलवाड़ा पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा की नामांकन सभा में शामिल होंगे. कारीलाल ननोमा को भाजपा ने राजस्थान के चौरासी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. यह उपचुनाव राजस्थान और उत्तर प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर होने वाले हैं, जिसमें भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

  • Rajasthan Live News: भीलवाड़ा के माणिक्य नगर चौराहे पर एक आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना में तीन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भीमगंज थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. घायलों में भाजपा नेता देवेंद्र हाडा भी शामिल हैं, जिनकी कुशलक्षेम पूछने के लिए पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी एमजी हॉस्पिटल पहुंचे. घायलों का इलाज जारी है और एएसपी पारस जैन ने मोर्चा संभाला है, साथ ही अतिरिक्त जाब्ता को क्षेत्र में तैनात किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link