Rajasthan Live News: विधानसभा उप चुनाव 2024 के लिए नामांकन हुए शुरू, कांग्रेस प्रत्याशी लखपति तो भाजपा प्रत्याशी करोड़पति

अंश राज Sat, 26 Oct 2024-10:19 am,

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजसमन्द का दौरा करेंगे. वह भिक्षु निलयम में आयोजित `अलौकिक स्मरण` और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की जयंती पर आयोजित किया गया है.

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजसमन्द का दौरा करेंगे. वह भिक्षु निलयम में आयोजित 'अलौकिक स्मरण' और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की जयंती पर आयोजित किया गया है. सीएम जयपुर से दोपहर 3:30 बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे और फिर सड़क मार्ग से राजसमन्द पहुंचेंगे. वह शाम 7:30 बजे जयपुर वापसी करेंगे. 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: BJP प्रत्याशी राजेंद्र भामू और एक सरपंच की बातचीत का ऑडियो वायरल

    झुंझुनू में एक ऑडियो की जबरदस्त हो रही चर्चा, BJP प्रत्याशी राजेंद्र भामू और एक सरपंच की बातचीत का ऑडियो वायरल, गौशाला में दान के नाम पर पैसे देने का जिक्र राजेन्द्र भामू कह रहे हैं -मैंने गौशाला में नहीं वोट के लिए दिया था, पैसा राजेंद्र भामू सरपंच से वापस पैसे देने की कर रहे है, वीडियो विधानसभा चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है, क्या राजेंद्र भामू को गौ सेवा से नहीं है कोई मतलब? क्या वाकई वोट लेने के लिए गाय के नाम पर बाँटे थे नोट? हालांकि इस वायरल ऑडियो की जी न्यूज़ राजस्थान नहीं करता, पुष्टि लेकिन अब भाजपा कार्यकर्ताओं में हैं चर्चा.

  • Rajasthan Live News: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड का समापन

    उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड का समापन, उदयपुर आईजी राजेश मीणा के आथित्य में हुआ समापन, पुलिस जवानों द्वारा किया गया परेड प्रदर्शन, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को किया गया सम्मानित, पी टी एस कमांडेंट नरपत सिंह व वह कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

  • Rajasthan Live News: विधानसभा उप चुनाव 2024 के लिए नामांकन हुए शुरू

    विधानसभा उप चुनाव 2024.
    कुल 21 उम्मीदवारों ने किए 24 नामांकन.
    वही कांग्रेस प्रत्याशी लखपति तो भाजपा प्रत्याशी करोड़पति.
    कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा की 8070236 रुपए की संपति.
    पत्नी के पास 1.46 लाख रुपए की संपति.
    बैरवा की 763527 चल ओर 7306709 अचल संपति.
    भाजपा के जगमोहन मीणा की 29391204 रुपए की संपति.
    वही पत्नी के पास 1.58 करोड़ की संपति.
    मीणा की 5075364 चल ओर 24315840 रुपए की अचल संपति.
    दोनो ने नामांकन में दर्शाई संपति.

  • Rajasthan Live News: जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का दीक्षांत परेड समारोह आज चंदन सिंह चंदेल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में नव आरक्षक (प्रशिक्षु) बैच संख्या 255, 256, 257 और पीटीएस 2 के प्रशिक्षुओं को दीक्षांत किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे और जल्द ही वहां पहुंचेंगे.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की गई है। 7 आईएएस और 3 आरएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह फेरबदल 10 आईएएस अधिकारियों के चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण किया गया है. डॉ. समित शर्मा को पशुपालन, कौशल, रोजगार और उद्यमिता सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि वी. सरवन के विज्ञान प्रौद्योगिकी सचिव पद का प्रभार अर्चना सिंह को सौंपा गया है। इसके अलावा, विश्राम मीणा के वाटरशेड डेवलपमेंट विशिष्ट सचिव पद का प्रभार सलोनी खेमका को और विश्व मोहन शर्मा के मिड डे मील आयुक्त पद का प्रभार भी अन्य अधिकारी को सौंपा गया है।

  • Rajasthan Live News: मंडावा, झुंझुनूं में राज्य स्तरीय दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। मंडावा चेस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। नगर पालिका चौक स्थित महाजन पंचायत भवन में सुबह साढ़े 8 बजे शुभारंभ होगा। क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत और ललित सोनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य के श्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करेगी। प्रतियोगिता के परिणाम दो दिन के बाद घोषित किए जाएंगे।

  • Rajasthan Live News: करौली में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क में एक दर्दनाक घटना घटी. सुबह पार्क में घूमने आए लोगों ने एक पेड़ से एक शव लटका हुआ देखा, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस को सूचित किए जाने पर डीएसपी अनुज शुभम और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • Rajasthan Live News: फागी के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कीर्ती सिंह ने राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर 10 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए सरकार बनाम रामु उर्फ रामलाल मामले में 25 अक्टूबर 2024 को फैसला सुनाया. इस मामले में अपर लोग अभियोजक शिवराज चौधरी ने 20 गवाहों की गवाही कराई. न्यायालय ने मंगलाराम, भुवानाराम और जगमोहन को दोषी करार दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link