How To Recognize Negative Energy: अगर आपको अक्सर ये महसूस होता है कि आपके घर में कोई 'बुरा साया' है, जिससे आपके घर में रखी चीजें अपने आप अस्त-व्यस्त हो जाती हैं तो घबराएं नहीं. आप उसकी पहचान कर वास्तु उपाय कर सकते हैं.
Trending Photos
How to Remove Negative Energy: वास्तु शास्त्रियों के मुताबिक दुनिया के प्रत्येक घर में 2 प्रकार की ऊर्जा का साया होता है. उनमें एक होती है सकारात्मक ऊर्जा और दूसरी होती है नकारात्मक ऊर्जा. इन दोनों लगातार कशमकश चलती रहती है और दोनों एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश में होती हैं. अगर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है तो इससे सुख-समृद्धि आती है. वहीं नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ जाने पर घर पूरी तरह बर्बाद हो जाता है. अब सवाल ये है कि अगर आपको यह महसूस हो रहा है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का साया मौजूद है तो आप उसे कैसे पहचान सकते हैं. साथ ही यह भी बताएंगे कि पहचान के बाद उसे दूर करने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं. नकारात्मक ऊर्जा की पहचान कर सकते हैं।
कैसे पहचानें नकारात्मक ऊर्जा का साया?
अगर आप रोजाना जब भी बाहर से आते हैं तो घर में घुसते ही आपको मानसिक तनाव घेर लेता है. आपको खुशी होने के बजाय अजीब से टेंशन घेर लेती है. आपका मन अशांत रहता है. न चाहते हुए भी मन गुस्से से भर जाता है. भड़ास निकालने का मन करता है. आप छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाते हैं. राहत को कोई उपाय समझ नहीं पाता तो रोने का मन करता है. अगर यह सब आपके साथ हो रहा है तो समझ लीजिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का साया हावी हो गया है.
भूत-प्रेत नहीं होती नकारात्मक ऊर्जा
अगर आपको घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है तो इसकी वजह जानने की कोशिश करें. घर में निर्माण में वास्तु शास्त्र का ध्यान न देने, चीजों को गलत दिशा में रखने, पौधों के चयन में सावधानी न बरतने जैसे कार्यों से अक्सर वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है. इस नकारात्मक ऊर्जा को भूत-प्रेत नहीं समझना चाहिए बल्कि यह वास्तु दोष का प्रतिफल होता है.
घर में नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें?
अगर आप इस बात से आश्वस्त हो चुके हैं कि घर में कोई अशुभ साया है. ऐसी कोई नकारात्मक ऊर्जा है, जो आपको परेशान कर रही है. आपके हर काम में रोड़े अटका रही है तो आप घबराएं नहीं बल्कि वास्तु उपाय करके निवारण कर लें. इसके लिए आप आधी बाल्टी पानी में कुछ चम्मच नमक डालकर उसका पोंछा लगा लें. साथ ही बाथरूम में एक कटोरी में थोड़ी सी फिटकरी रख दें. अपने घर की चीजों को भी वास्तु के हिसाब से दुरुस्त कर लें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे दूर हो जाती है और जिंदगी फिर से खुशहाल हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)