Rajasthan Live News: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने PM नरेंद्र मोदी से संसद भवन में की मुलाकात

Rajasthan Live News: दिल्ली के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में हैं और जोधपुर हाउस में ठहरे हुए हैं. आज वे संसद भवन जाएंगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. ये भी पढ़ें : कौन है मेवाड़ के असली राजा, क्यों एकलिंग जी के दर्शन हैं जरूरी

Udaipur Royal Family Dispute Live : उदयपुर में पूर्व राज परिवार के बीच चल रही वर्चस्व की जंग के तीसरे दिन आज सिटी पैलेस के बाहर तनावपूर्ण शांति है. सिटी पैलेस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जबकि जगदीश चौक से सिटी पैलेस तक चार स्तरीय बेरीकेडिंग की गई है. इसके अलावा, सिटी पैलेस के बाहर करीब 8 फीट ऊंची जाली भी लगा दी गई है ताकि कोई बेरीकेडिंग क्रॉस करके अंदर की ओर प्रवेश नहीं कर सके.

नवीनतम अद्यतन

  • उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से की शिष्टाचार भेंट
    उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज नई दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
    उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी मार्गदर्शन और अन्त्योदय की भावना से प्रेरित जनकल्याण का संकल्प, सदैव नयी उर्जा प्रदान करता है
    संसद भवन में हुई दोनों की  मुलाकात 

     

  • जयपुर 
    टीटीई ने लौटाया विदेशी यात्री का ट्रेन में छूटा सामान 
    सीनियर डीसीएम जयपुर कृष्ण कुमार मीना ने बताया 
    26 नवंबर को 20978 वंदे भारत ट्रेन में छूटा बैग 
    दिल्ली कैंट से जयपुर आते एक विदेशी यात्री का बैग छूटा 
    यात्री द्वारा जयपुर स्टेशन पर बैग छूटने के बारे में शिकायत की गई 
    जयपुर स्टेशन पर हेड टीसी ऑफिस में ऑन ड्यूटी स्टाफ को सूचना दी 
    इस पर स्टाफ ने कंट्रोल के माध्यम से टीटीई मोहन मीणा को सूचना दी 
    टीटीई के जरिए बैग प्राप्त कर 2915 से अजमेर से जयपुर मंगवाया 
    आरपीएफ स्टाफ की मौजूदगी में यात्री को उनका समान लौटाया 
    यात्री ने ऑन ड्यूटी स्टाफ रेखा पवार, संदीप महिला, 
    विश्वामित्र, राहुल अग्रवाल, राहुल प्रजापति को दिया धन्यवाद 

     

  • Rajasthan Live News: जयपुर। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष को बर्ख़ास्त की तैयारी। पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया को बर्खास्त की तैयारी। फर्जी मार्कशीट से नौकरी करने से जुड़ा है मामला। जांच में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मार्कशीट भी नही पाई। मार्कशीट का सीरियल नंबर भी बताया जा रहा फर्जी। 1985 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं की लगा रखी मार्कशीट। इधर वाल्मीकि समाज ने कर रखी है झाड़ू डाउन हड़ताल। सफाईभर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र जारी नही होने के कारण हड़ताल।

  • Rajasthan Live News: उदयपुर vishnu उदयपुर के हालात को लेकर राज्य सरकार भी चिंतित अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था विशाल बंसल भी पहुंचे उदयपुर आनंद कुमार और विशाल बंसल ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा दोनों ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और अधिकारियों से लिया पूरे घटनाक्रम को लेकर फीडबैक अधिकारियों ने समोर बाग सिटी पैलेस और उनके आसपास किए गए सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया पूर्व राज्य परिवार के वंशजों में वर्चस्व की जंग का मामला दोनों ही पूर्व राज परिवार के दोनों ही पक्षों ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप ऐसे में तनाव की स्थिति नहीं बढ़ इसको लेकर आला अफसरों ने डाला उदयपुर में डेरा

  • Rajasthan Live News: उदयपुर राजघराने में चल रहे विवाद का मामला अब गहराता जा रहा है। दर्शन के लिए महाराणा प्रताप के वंशज 77वे महाराणा साहब विश्वराज सिंह को सिटी पैलेस में दर्शन की अनुमति नहीं दी जाने के बाद प्रताप युवा शक्ति के बैनर तले भीलवाड़ा में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा.
  • Rajasthan Live News: उदयपुर राजघराना विवाद मामले में प्रताप युवा शक्ति ने भीलवाड़ा में प्रदर्शन किया। राजघराने के घर का झगड़ा सड़क पर आने के बाद समाज में रोष फैल गया। विश्वराज सिंह को दर्शन करने से रोकने पर लोगों ने रोष जताया। इस मामले में जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया और दर्शन की अनुमति दिलाने की मांग उठाई गई।

  • Rajasthan Live News: विश्वराज सिंह मेवाड़ आज एकलिंग जी के दर्शनों के लिए समोर बाग से रवाना हुए. उनके साथ एक बड़ा काफिला भी रवाना हुआ, जिसमें उनके समर्थक और श्रद्धालु शामिल थे. विश्वराज सिंह के एकलिंग जी के दर्शनों के लिए निकलने से पहले, समोर बाग में उनके समर्थकों का जमावड़ा था. 

  • Rajasthan Live News: उदयपुर में विश्वराज सिंह मेवाड़ आज आराध्य देव एकलिंग नाथ के दर्शन करने आ रहे हैं. यह राजतिलक दस्तूर के बाद पहली बार होगा जब वे एकलिंग जी के दर्शन करने आएंगे. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और एसपी योगेश गोयल एकलिंग जी पहुंचे हैं और व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

  • Rajasthan Live News: खीचन में विदेशी मेहमान प्रवासी पक्षी कुरजा की संख्या में इस बार रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है. आज चुग्गा घर में कुरजा की सर्वाधिक संख्या देखी गई, जो चुग्गा घर की 15000 क्षमता को पूरा कर रही है. यह अब तक की सर्वाधिक क्षमता है, जिसे पूरा किया गया है. प्रवासी पक्षी कुरजा के बड़े कुनबे से विदेशी पर्यटकों का खीचन की ओर आकर्षण बढ़ रहा है. आज पूरा गांव खीचन और आसपास का विचरण क्षेत्र कुर्र कुर्र की कर्णप्रिय आवाजों से गुंजायमान हो रहा है. पक्षी प्रेमी सेवाराम माली ने बताया कि कुरजा की संख्या में इस बार वृद्धि हुई है, जो एक अच्छा संकेत है.

  • Rajasthan Live News: जयपुर योजनाओं के नामों पर सियासत को लेकर खबर गहलोत राज की 10 योजनाओं के नाम के नाम बदले मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम पन्नाधाय बाल गोपाल योजना किया गया राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का नाम बदला स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना किया गया नाम राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना के नाम में किया बदलाव मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना रखा गया नाम मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का नाम भी बदला दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना किया गया नाम इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम और इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान योजना को किया गया मर्ज इन योजनाओं को मर्ज कर कालीबाई भील संबल योजना नाम दिया गया वहीं आगामी बजट से पहले 4 और योजनाओं के नाम बदलने का है प्लान

  • Rajasthan Live News: तिंवरी(जोधपुर)- खेत पर फसल को पानी देते किसान को लगा करंट परिजन घायल किसान को लेकर पहुंचे अस्पताल अस्पताल में चिकित्सकों ने किसान को किया मृत घोषित मृतक 55 वर्षीय कानाराम जाट था रिनिया निवासी पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच मथानियां थाना क्षेत्र के रिनिया की घटना

  • Rajasthan Live News: जयपुर हीमोफिलिया मरीजों के लिए असरदार दवा की नहीं रही सप्लाई एसएमएस और जेके लोन अस्पताल में नहीं आ रही दवा RMSCL एक साल से नहीं दे रहा दवा मरीजों के काफी अहम मानी जाती एमिजुमेब दवा एक इंजेक्शन से 4 हफ्ते रोकी जा सकती है ब्लीडिंग

  • Rajasthan Live News: जयपुर राज्य स्तरीय समान परीक्षा 2024-25 का टाइम टेबल जारी 12 दिसंबर से शुरु होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा 12 से 16 दिसंबर तक विद्यालय स्तर पर होगा आयोजन फिर 17 से 27 दिसंबर तक राज्य स्तर पर होगी परीक्षा परीक्षा के 3 दिन पहले जिला स्तर पर पहुंचेगा प्रश्न पत्र पहले दिन होगा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र

  • Rajasthan Live News: दामोदर प्रसाद  जयपुर  राष्ट्रीय चिंतन शिविर जनवरी माह में उदयपुर में आयोजित, देश के सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभाग का चिंतन शिविर, चिंतन शिविर में केन्द्रीय मंत्री समेत सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री भाग लेंगे,  आँगनबाड़ी केन्द्रो, पोषाहार और  महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, राज्यों की आवश्यकतानुसार एक रोडमैप होगा तैयार, उदयपुर में तैयार होगा महिला एवं बाल विकास का रोडमैप

  • Rajasthan Live News: जयपुर एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला जमानत होते ही ट्रेनी एसआई पहुंचे पीएच्क्यू ज्वॉइनिंग के लिए पहुंचे पीएचक्यू पीएचक्यू ने आमद के लिए आरपीए को दिए आदेश आमद के बाद ट्रेनी एसआई को संबंधित जिलों में भेजने के दिए निर्देश पेपर लीक प्रकरण में हाईकोर्ट ने 9 ट्रेनी एसआई को दी थी जमानत जेल में बंद रहने के बावजूद इन एसआई को नहीं किया गया था निलंबित ऐसे में जमानत मिलते ही ट्रेनी एसआई नौकरी के लिए पहुंच गए पीएचक्यू

  • Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में नई भर्तियों की दरकार 20 विश्वविद्यालयों में चार हजार पद रिक्त 12 साल पुराने 3 विश्वविद्यालयों में तो एक भर्ती तक नहीं नैक ग्रेडिंग तक अटकी आरयू में टीचिंग के 558, सुखाडिया यूनिवर्सिटी में 80, जेएनवीयू में 250, एमडीएसयू में 63, कोटा यूनिर्वसिटी में 44, गुरु गोविंद यूनिवर्सिटी में 70, पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में 25 पद खाली अन्य विश्वविद्यालयों का भी ऐसा ही हाल टीचिंग के साथ बड़ी संख्या में नॉन टीचिंग पद भी है खाली वहीं अभी तक चयन कमेटी सदस्यों तक नही नहीं हुई है नियुक्ति खाली पदों से विशविद्यालयों में शिक्षण कार्य भी हो रहा प्रभावित

  • Rajasthan Live News: जयपुर किरोड़ीलाल मीणा की तबीयत खराब मीणा को एसएमएस अस्पताल में कराया गया भर्ती देर रात एसिडिटी की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती मेडिकल ICU में चल रहा ट्रीटमेंट फिलहाल किरोड़ी लाल मीणा की हालत बताई जा रही है स्थिर

  • Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. रोडवेज नहीं जाएगी निजी हाथों में! राइजिंग राजस्थान के तहत निवेश प्रस्ताव. 35 हजार करोड़ के हैं निवेश प्रस्ताव. प्रैक्टिकली फिजिबल नहीं निवेश प्रस्ताव. रोडवेज की देनदारियों के लिए प्रस्ताव में जिक्र नहीं. 15 हजार EV बसें चलाने का है प्रस्ताव. रोडवेज प्रशासन के स्तर पर प्रस्ताव पर सहमति नहीं.

  • Rajasthan Live News: बाड़मेर / सिणधरी पायला प्रधान चुन्नाराम माचरा सहित अन्य के खिलाफ पोक्सो मे मामला हुआ दर्ज, पायला प्रधान चुन्नाराम माचरा सहित अन्य लोगों पर दो नाबालिग बच्चियों को जबरन गाड़ी मे डालकर अगवा करने का आरोप साथ ही सिणधरी स्थित मकान मे बंद कर उनके साथ मारपीट व स्त्री लज्जा भंग सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप नाबालिग बच्चियों के परिजनों की रिपोर्ट पर सिणधरी थाने मे पोक्सो एक्ट सहित अलग अलग अन्य धाराओं मे मामला हुआ दर्ज....!!

  • Rajasthan Live News: अजमेर अजमेर दरगाह मे शिव मंदिर दावे से जुडा न्यायिक वाद मामला, कोर्ट मे आज वादी विष्णु गुप्ता के दायर वाद पर हुई सुनवाई, कोर्ट की और से आज याचिका पर फैसले की तारीख रखी गई, आज कोर्ट के फैसले से होगा तय की मामला आगे चलेगा या नहीं, वादी विष्णु गुप्ता ने पुरातत्व विभाग से सर्वे और पूजा की अनुमति की मांग रखी है

  • Rajasthan Live News: बजाज नगर थाना इलाके से एक 8 साल के मासूम के लापता होने का मामला सामने आया था. शाम 5 बजे घर से साइकिल लेकर निकला मासूम टोंक फाइट से साइकिल चलाते-चलाते सीके बिरला अस्पताल के पास पहुंच गया था, जहां रास्ता भटकने के चलते वह डर गया और वहीं रुक गया. पुलिस ने बड़े सर्च ऑपरेशन के चलते मासूम को सकुशल ढूंढ लिया, जिससे पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें 1111 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी. इन पदों पर भर्ती पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, स्वायत्त शासन, जल संसाधन, कृषि विपणन बोर्ड और पंचायतीराज विभाग में होंगी. इन्जीनियर्स के लिए यह एक अच्छा अवसर है.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में सफाईकर्मियों की हड़ताल का दूसरा दिन है, और आज भी झाड़ू डाउन हड़ताल जारी है. इस हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है. जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज में हड़ताल जारी है, और सफाईकर्मी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने से खफा हैं. आज सफाईकर्मी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि है, लेकिन हड़ताल के कारण आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.

  • Rajasthan Live News: उदयपुर में पूर्व राजपरिवार में वर्चस्व की लड़ाई का मामला धूणी दर्शन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद जारी है. राज तिलक के बाद विश्वराज सिंह आज एकलिंग जी के दर्शन करेंगे, जिसके बाद सुबह 9 बजे समोर बाग में सर्व समाज की जाजम बुलाई गई है. इस समाज की जाजम में धूणी दर्शन और अन्य मामलों को लेकर निर्णय किया जाएगा.
     
    दूसरी तरफ, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. सिटी पैलेस और समोर बाग पर भरी संख्या में पुलिस बल तैनात है, और एकलिंगजी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिस जाब्ता लगाया गया है.
  • Rajasthan Live News: महिला नसबंदी शिविर में भारी अनियमितता सामने आई है, जहां सर्दी के मौसम में नसबंदी के बाद महिलाएं ठंड से जमीन पर ठिठुरती रहीं. यह शिविर एनजीओ और राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, लेकिन यहां मात्र 10 बैड पर 71 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कर दिए गए. इससे बाकी महिलाओं को जमीन पर लिटाना पड़ा, और आपरेशन के बाद अर्द्ध बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें ले जाते दिखाई दिए. एनजीओ के अधिकारियों को मानवता और संवेदनशीलता से कोई सरोकार नहीं दिखाई दिया, और वे केवल नसबंदी के टारगेट को पूरा करने की कोशिश में लगे रहे. मीडिया के सवालों से बचते हुए एनजीओ के अधिकारी नजर आए, और स्थानीय चिकित्सालय प्रशासन को भी इस मामले में अंधेरे में रखा गया.

  • Rajasthan Live News: दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महत्वपूर्ण यात्रा हो रही है, जहां वे जोधपुर हाउस में ठहरे हुए हैं. आज उनकी संसद भवन जाने की योजना है, जहां वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link