Watch: पाकिस्तानियों का अनोखा जुगाड़: बिजली गायब, तो धूप से जगमगाई दुकान, देखे वीडियो
Advertisement
trendingNow12586868

Watch: पाकिस्तानियों का अनोखा जुगाड़: बिजली गायब, तो धूप से जगमगाई दुकान, देखे वीडियो

Pakistan jugaad video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो पाकिस्तान की एक लोकल दुकान का है. दुकान अंदर से काफी बड़ी दिखाई दे रही है, लेकिन उसमें बिजली की लाइट नहीं है. इस समस्या को हल करने के लिए दुकानदार ने ऐसा अनोखा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए और उसकी क्रिएटिविटी की तारीफ करने लगे.

Watch: पाकिस्तानियों का अनोखा जुगाड़: बिजली गायब, तो धूप से जगमगाई दुकान, देखे वीडियो

Pakistan shop electricity jugaad video:  पाकिस्तान में आर्थिक हालात काफी खराब हैं. महंगाई के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं की भी भारी कमी है, जिससे लोग काफी संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि, भारत का हिस्सा रहे इस देश के लोगों का जुगाड़ू दिमाग भी भारतीयों जैसा ही तेज है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी दुकान में रोशनी करने का ऐसा अनोखा तरीका दिखाया गया है कि देखकर आप भी पड़ोसियों की तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें: अस्पताल के बिस्तर पर भी नहीं रुकी जिंदादिली, बुजुर्ग महिला ने लगाया लिपस्टिक और किया मेकअप!

पाकिस्तान में बिजली संकट के बीच दुकानदार का जुगाड़

इंस्टाग्राम अकाउंट @iqbal_i_me पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो पाकिस्तान की एक लोकल दुकान का है. यह दुकान अंदर से काफी बड़ी दिख रही है, लेकिन वहां लाइट की सुविधा नहीं है. वीडियो पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति की झलक भी दिखाता है. यह दुकान कपड़ों की है, जिसे खरीदने से पहले अच्छी तरह देखना जरूरी होता है. ग्राहकों की सुविधा के लिए दुकान को रोशन करना आवश्यक था. इस समस्या का समाधान करते हुए दुकानदार ने ऐसा अनोखा जुगाड़ निकाला, जिसे देखकर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिस्तर के अंदर छुपा रहता है 'मौत का सौदागर' 20 हजार गुना खतरनाक होकर लौटा, वैज्ञानिकों ने दी गंभीर चेतावनी!
 

बिना बिजली के रोशन हुई पाकिस्तानी दुकान!

दुकानदार ने दुकान के बाहर एक बड़ा शीशा लगाया है. जब उस पर धूप पड़ती है, तो वह शीशे से टकराकर दुकान के अंदर रोशनी पहुंचा रही है. इस अनोखे जुगाड़ से दुकान का अंदरूनी हिस्सा रोशन हो जाता है. वीडियो बनाने वाले शख्स ने इस जुगाड़ को दिखाते हुए कहा, "ये देखो पाकिस्तानियों का जुगाड़, बिजली आ नहीं रही है और अंदर बड़ी दुकान है, तो बाहर शीशा लगाकर पूरी दुकान में लाइट दे दिया, यही जुगाड़ है इनका!" 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Iqbal Hussain (@iqbal_i_me)

वीडियो हुआ बंपर वायरल

इस वीडियो को अब तक 61 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 लाख 6 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं और लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा, "दुकानदार ने बिना साइंस पढ़े साइंस को अप्लाई कर दिया." दूसरे ने लिखा, "ये तो बेसिक नॉलेज है. "एक ने सावधानी बरतने की सलाह दी, "ध्यान से भाई, इस तरह कई बार आग भी लग सकती है."  वहीं, एक यूजर ने तंज कसा, "लाइट आती नहीं और इनको कश्मीर चाहिए."  

Trending news