Rajasthan Live News: कोटा बैराज में लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, 8 गेटों को खोलकर की जा रही पानी की निकासी

अंश राज Sun, 29 Sep 2024-8:22 pm,

आज का का दिन बेहद खास है. भजनलाल शर्मा कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. दोपहर 3 बजे सीएमओ में होने वाली इस बैठक में अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मियों की ग्रेड पे बढ़ोतरी और खनन नीति पर फैसला हो सकता है.

Rajasthan live News, 29 September 2024: आज का का दिन बेहद खास है. भजनलाल शर्मा कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. दोपहर 3 बजे सीएमओ में होने वाली इस बैठक में अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मियों की ग्रेड पे बढ़ोतरी और खनन नीति पर फैसला हो सकता है. संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 6000 से बढ़ाकर 6600 करने का प्रस्ताव भी है.  इसके अलावा अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज अजमेर दौरे पर हैं. वे करोड़ों की लागत से बनने वाली पानी और सड़क योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें बोराज में सवा दो करोड़ की जलाशय पाइपलाइन और 92 लाख की तीन सीसी सड़कें शामिल हैं. इससे विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण और शहरी सड़कों के हालात सुधरेंगे और लोगों को अच्छी सड़कों के साथ-साथ पानी की सुविधा भी मिलेगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog

नवीनतम अद्यतन

  • भीलवाड़ाः शहर में गन्दगी फैलाई तो अब खैर नहीं. जिला प्रशासन ने कसी कमर. शहर में गंदगी फैलाने वालों के कांटे चालान. नगर निगम ने सख्ती बरतना किया शुरू. आयुक्त हैमाराम चौधरी ने दी जानकारी. डस्टबिन नहीं होने पर-144, गन्दगी फैलाने पर- 259, गुटका-पान थूकने पर-52, कुल-455 चालान बना कर वसूले गए 60750 रुपए. 

  • कोटा बैराज में लगातार बढ़ रहा है जलस्तर. 8 गेटों को खोलकर की जा रही पानी की निकासी. सभी 8 गेटों को खोला गया है 58 फीट तक. 70 हजार 769 क्यूसेक हो रही है पानी की निकासी. निचले इलाकों को प्रशासन ने किया अलर्ट. 

  • धौलपुर- अवैध हथियार सहित एक युवक गिरफ्तार. वारदात की फिराक में अवैध हथियार के साथ घूम रहे आरोपी. पवन गुर्जर निवासी लालोनी गांव को किया गिरफ्तार. आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा किया बरामद. कोलारी थाना पुलिस ने की कार्रवाई. 

     

  • एनटीपीसी में 850 मेगावाट अधिक बिजली देंगे. अगले साल तक राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो जाए. सभी उद्यमियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार बिजली मिलेगी. घरेलू उपभोक्ताओं को बिना कटौती के बिजली मिलेगी. 

  • धौलपुर: भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र. शहर में नहर के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर धौलपुर शहर के जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की. मुख्यमंत्री से नहर और नालों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने और शहर को अतिक्रमण मुक्त कराकर समस्या से आमजन को मुक्ति दिलाने की मांग की. 

  • बीकानेर: इंटरनेशनल योग गुरु नवीन मेघवाल को मिला अवार्ड. भारत गौरव पुरस्कार से किया गया सम्मानित. अमेरिका और भारत की संस्थाओं ने संयुक्त रूप से दिया पुरस्कार. देश की संस्कृति और योग को पहुंचाया दुनिया तक. किन्नर समाज के साथ देश के अलग-अलग वर्गों के लिए किए गए काम को देखते हुए मिला अवार्ड. बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस के बाहर किया गया युवाओं द्वारा विशेष स्वागत. लंबे समय से बाली में रहकर भी देश के लिए कर रहे काम. भारत गौरव सम्मान परिषद द्वारा दिया गया अवार्ड. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे हैं नवीन मेघवाल. 

  • जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम जाएंगे दिल्ली. नई दिल्ली में 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान रोड शो में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री. आज शाम 7.30 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना. रात्रि 8.20 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात्रि 9 बजे जोधपुर हाउस. 

  • जयपुरः पूर्व नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र. बूंदी जिला में राव सूरजमल हाडा की ध्वस्त छतरी के पुनर्निर्माण की मांग की. छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण ने पिछले दिनों ध्वस्त कर दिया था. राजेंद्र राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा से किया आग्रह. रियासत कालीन छतरी सामाजिक समरता, वीरता, शैर्य एवं गौरव की प्रतीक. राठौड़ ने सीएम को कल फोन कर जन भावनाओं से अवगत कराया था. 

  • अनूपगढ़ः केंद्र सरकार के निर्देशों पर चलाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान. अनूपगढ़ में नगरपरिषद ने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का करवाया आयोजन. नुक्कड़ नाटक से आमजन शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए किया प्रेरित. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से युवाओ को किया जागरूक. आयुक्त कंचन राठौड़ ने आमजन से शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील की. 

  • अनूपगढ़ः राहुल गांधी के आरक्षण सम्बन्धी बयान पर भाजपा में रोष. भाजपा SC मोर्चा की अनूपगढ़ ब्राह्मण धर्मशाला में हुई बैठक. अनूपगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रभारी ओमप्रकाश कालवा ने बयान पर राहुल गांधी की कड़े शब्दों में की निंदा. बयान को लेकर भाजपा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पूर्व MLA शिमला बावरी, BJP नगरमंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष सन्नी धायल सहित कार्यकर्ता रहे मौजूद. 

  • Rajasthan Live News:  ATM लूट की योजना बनाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

    झुंझुनूं से बड़ी खबर,  ATM लूट की योजना बनाते छह गिरफ्तार, झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,  हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया भी गिरफ्तारों में शामिल,  मौके से फार्च्यूनर गाड़ी व ATM तोड़ने के उपकरण जब्त,  ATM गार्ड को बंधक बनाकर ATM तोड़ने का था प्लान, SP शरद चौधरी ने किया मामला का खुलासा.

  • Rajasthan Live News: 3 महीने के लिए फिर से टले RCA के चुनाव 

    जयपुर, 3 महीने के लिए फिर से टले RCA के चुनाव, 6 महीने में चुनाव करवाने में नाकाम रही एडहॉक कमेटी, 28 मार्च को सरकार ने RCA कार्यकारिणी को किया था भंग, फिर एडहॉक कमेटी का राज्य सरकार ने किया था गठन, एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ही संभालेंगे काम, हालांकि अब रजिस्ट्रार ने 3 महीने में चुनाव कराने के दिए आदेश.

  • Rajasthan Live News: सुरमन बालिका गृह से लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी

    जयपुर, सुरमन बालिका गृह से लापता हुई 14 वर्षीय, किशोरी बाल कल्याण समिति के आदेश पर 26 सितंबर को बालिका गृह में लाई गई थी 14 वर्षीय दीपिका,  शनिवार दोपहर बालिका गृह से लापता हुई दीपिका, संस्थान के लोगों ने रेलवे स्टेशन, 200 फीट बाईपास सहित कई स्थान पर की तलाश, किशोरी के नहीं मिलने पर बालिका गृह की कर्मचारी सोनू कंवर ने कराया चित्रकूट थाने में मामला दर्ज मामला दर्ज , किशोरी की तलाश में जुटी पुलिस.

  • Rajasthan Live News: फ्लैट में महिला के साथ अश्लीलता और दुष्कर्म का प्रयास 

    जयपुर फ्लैट के काम कर रही महिला के साथ अश्लीलता और दुष्कर्म का प्रयास, राजा पार्क का बताया जा रहा घटनाक्रम, पीड़ित महिला के चिल्लाने पर मौके से फरार हुआ आरोपी, फ्लैट का दरवाजा खुला देख अंदर घुस आरोपी ने की महिला के साथ की अश्लीलता और दुष्कर्म का प्रयास, महिला के शोर मचाने और चिल्लाने पर मौके से भागा आरोपी, पीड़ित महिला ने आदर्श नगर थाने में दर्ज कराया मामला, विकास चावला नामक युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.

  • Rajasthan Live News
    खाजूवाला में एक दर्दनाक घटना में एक महिला, रेनू, की मौत हो गई. उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए परेशान करने के बाद उसके पति ने उसे कार सहित नहर में गिराकर मार डाला. दो दिन पहले IGNP की RD 660 के पास कार नहर में गिरी थी और कल दोपहर में RD 753 के पास महिला का शव मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. खाजूवाला डीवाईएसपी विनोद कुमार मामले की जांच कर रहे हैं. पति के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
  • Rajasthan Live NEWS: केकड़ी में आज भी बंद की स्थिति बनी रहेगी, क्योंकि बार एसोसिएशन के साथ-साथ कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने इसका समर्थन किया है. जिले को समाप्त करने की अटकलों ने लोगों में रोष पैदा कर दिया है, जिसके कारण यह बंद का आह्वान किया गया है. ब्यूरो चीफ अभिजीत दवे ने बताया कि इस बंद के दौरान शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें और संस्थान बंद रहेंगे.

  • Rajasthan Live News:

    दिल्ली चुनावों के सिलसिले में आयोजित बैठक में राजस्थान के किसी भी भाजपा नेता की एंट्री नहीं है, और मीडिया को भी दूर रखा जा रहा है. इस बैठक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है, और यह पूरी तरह से गुप्त तरीके से आयोजित की जा रही है. यह बैठक कितनी महत्वपूर्ण है और इसके पीछे की क्या रणनीति है, इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

  • Rajastahan Live News: उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षण विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी चंद्र मोहन गोस्वामी को 12 हजार रुपये की ऑनलाइन रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. यह कार्रवाई कानोड सरकारी स्कूल के ऑडिट के दौरान रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद की गई.

    शिक्षक की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन किया, जिसमें आरोपी ने तीन हजार रुपये लिए थे. इसके बाद एसीबी ने ऑनलाइन रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की जारी लड़ाई का हिस्सा है.

  • Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी
    भजनलाल शर्मा कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक होगी. दोपहर 3 बजे सीएमओ में होने वाली इस बैठक में अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मियों की ग्रेड पे बढ़ोतरी और खनन नीति पर फैसला हो सकता है. संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 6000 से बढ़ाकर 6600 करने का प्रस्ताव भी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link