BPSC Protest: कैसा रहा है छात्र आंदोलनों का इतिहास और पहला छात्र आंदोलन कब हुआ था?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2582042

BPSC Protest: कैसा रहा है छात्र आंदोलनों का इतिहास और पहला छात्र आंदोलन कब हुआ था?

BPSC Protest: भारत में छात्र आंदोलनों का लंबा चौड़ा इतिहास रहा है. आजादी में भी भारत के छात्र आंदोलन ने एक अहम भूमिका निभाई है. आजादी के पहले या आजादी के बाद छात्रों का संघर्ष उल्लेखनीय रहा है. 

बीपीएससी छात्र आंदोलन

BPSC Protest: बिहार में ​​बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 को फिर से आयोजित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलित हैं. पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थी अनशन पर बैठे हुए हैं और 2 बार पुलिस उन पर बल प्रयोग भी कर चुकी है. सवाल उठता है कि क्या छात्रों की मांगें पूरी होंगी और अगर पूरी नहीं होंगी तो इस आंदोलन का भविष्य क्या होगा? यह सब तो समय बताएगा, लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि भारत में छात्र आंदोलन का इतिहास क्या रहा है और पहला छात्र आंदोलन कब शुरू हुआ था. यूपीएससी, एसएससी, राज्य लोक सेवा आयोग, एनडीए, सीडीएस और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसी जानकारी मददगार साबित हो सकती है. 

READ ALSO: दिल्ली से पटना लौटते ही सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी की बात, हालात की ली जानकारी

1. भारत में 1848 में सबसे पहले दादाभाई नौरोजी ने स्टूडेंट्स साइंटिकफिक एंड हिस्टोरिक सोसाइटी का गठन किया था. भारत में छात्रों के आंदोलन में उनका यह कदम एक तरह से सूत्रधार माना जाता है. 

2. भारत में सबसे पहला छात्र आंदोलन 1913 में हुआ था. तब लाहौर के किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज में अंग्रेज और भारतीय छात्रों के बीच भेदभाव करने के विरोध में यह आंदोलन किया गया था. 

3. 1905 में जब स्वदेशी आंदोलन चरम पर था, तब भारत के छात्रों ने ब्रिटिश सामान और छात्र क्लबों का बहिष्कार कर दिया था. 

4. 1912 में आयोजित अहमदाबाद के अखिल भारतीय कॉलेज छात्र सम्मेलन में भारत की स्वतंत्रता की शपथ ली गई थी और पहले चरखा स्वराज और फिर ​शिक्षा का नारा बुलंद किया गया था. 

READ ALSO: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, नीतीश सरकार से कर दी बड़ी डिमांड

5. 1919 में जब असहयोग आंदोलन शुरू किया गया था, तब भारतीय छात्रों ने स्कूल और कॉलेजों का बहिष्कार कर आंदोलन को गति प्रदान करने में प्रमुख भूमिका अदा की थी. 

6. 1936 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश का पहला अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन का आयो​जन किया गया था. इसमें यूपी, पंजाब, बंगाल, बिहार, असम और उड़ीसा के हजारों छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए थे. 

7. 1942 में जब भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज हुआ था, तब छात्रों ने कॉलेजों को बंद कराने में अपनी भूमिका निभाई और जो नेता भूमिगत हो गए थे, उनसे लिंक बनाने में मदद की. 

8. 1961 में गणराज्य युवक संगति ने अनुसूचित जाति के छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने और जातिवाद के खिलाफ दलित आंदोलन शुरू किया था. 

9. 1973 में जब चिपको आंदोलन शुरू किया गया था, तब महिलाओं और छात्रों ने इसमें बड़े पैमाने पर अपनी भूमिका निभाई थी. यह आंदोलन पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू किया गया था. 

10. 1974 में इमरजेंसी के विरोध में पहली बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र एक साथ आए और छात्र संघर्ष समिति बनाई गई थी. 

READ ALSO: BPSC Protest: हजारों करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है... ये क्या कह गए प्रशांत किशोर?

11. 1990 में जब विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन लागू किया तो उसके विरोध में सवर्ण वर्ग के छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था. उनकी मांग आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू करना था. 

12. 1990 में ही संस्कृत कॉलेज, पट्टंबी की महिलाओं ने कैंपस में दिक्कतों को दूर करने के लिए महिला छात्र आंदोलन किया था. आजादी के बाद पहली बार महिला छात्रों का आंदोलन हुआ था. 

13. 90 के दशह में सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के एकाधिकार के खिलाफ एनआईआईटी, कालीकट के इंजीनियरिंग छात्रों ने साइबर कार्यकर्ता छात्र आंदोलन शुरू किया था.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news