Rajasthan live News: दिल्ली दौरे पर आज CM भजनलाल शर्मा, पूरे राजस्थान में छोटी दिवाली की मची धूम, छाई रौनक

संध्या यादव Wed, 30 Oct 2024-5:15 pm,

Rajasthan live News, 30 October 2029: आज का दिन बेहद अहम है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात प्रस्तावित है. कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद डोटासरा भी जयपुर रहेंगे. टीकाराम जूली अलवर दौरे पर जाएंगे. पूरे देश में आज छोटी दिवाली की धूम है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 30 October 2029: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज जयपुर में जुटेंगे. पूरे राजस्थान में आज छोटी दिवाली यानी की नरक चतुर्दशी की धूम है. बाजारों में रौनक है. जयपुर- परकोटे में फिर पेयजल लाइन में लीकेज का मामला सामने आया है. त्रिपोलिया बाजार में लाइन लीक होने से सप्लाई बाधित हुई है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan live News: ACB मुख्यालय में आयोजित किया गया दीपावली मिलन समारोह

     

  • Rajasthan live News: दीपावली अवकाश को लेकर बड़ी खबर

     

  • Rajasthan live News: विधानसभा उपचुनाव 2024 

     

  • Rajasthan live News: शिक्षिका कोमल का RJS में हुआ चयन

     

     

  • Rajasthan live News: तीर्थ नागरी पुष्कर में रूप चौदस पर महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार 

     तीर्थ नागरी पुष्कर में रूप चौदस पर महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार, पुष्कर कस्बे के ब्यूटी पार्लर रहे आबाद, विदेशी बालाओं ने भी भारतीय संस्कृति के अनुसार रूप सजा, दीपावली से पूर्व नरक चतुर्दशी का है पुराणों में महत्व.

  • Rajasthan live News: दीपावली के पांच दिवसीय त्यौहार पर पुलिस अलर्ट 

    बांसवाड़ा, दीपावली के पांच दिवसीय त्यौहार पर पुलिस अलर्ट, शहर में 24 घंटे तैनात पुलिस के 150 से अधिक जवान, भीतरी इलाके और चौराहे पर हथियार के साथ जवान तैनात, हुड़दंगियों और बदमाशों पर पुलिस रखे हुए नजर, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला खुद शहर और जिले का ले रहे जायजा.

  • Rajasthan live News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिवाली की दीं शुभकामनायें

    अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी शुभकामनायें, नरक चतुर्दशी (रूप चौदस) के पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें, कहा - भगवान श्रीकृष्ण ने जैसे नरकासुर का विनाश किया, वैसे ही आपके जीवन से सभी दु:खों का नाश हो, आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बढ़े, जीवन का हर क्षण आनंदमय हो यही कामना है.

  • Rajasthan live News: ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश आई सामने

    अंता (बारां) ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश आई सामने , रेल्वे ट्रैक पर रखे पत्थर ,ट्रेन नंबर 22984 इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस पत्थर से टकराई ,लेकिन गनीमत रही कि बेपटरी नहीं हुई ट्रेन,चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को किया कंट्रोल ,रविवार रात्रि करीबन 10.45 बजे की हे घटना ,रेल्वे के अधिकारियों ने थाने में की शिकायत.

  • Rajasthan live News: जयपुर
    जयपुर एयरपोर्ट पर आज बढ़ा हुआ है यात्रीभार. आगमन वाली फ्लाइट्स चल रही फुल. मुंबई, बेंगलुरु, पुणे से आगमन वाली फ्लाइट्स फुल. अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ से आगमन की फ्लाइट्स में भी अच्छा यात्रीभार. एयरपोर्ट पर इन दिनों रोज औसतन 68 फ्लाइट्स का आगमन. 17 हजार के पार हुआ यात्रियों का आवागमन. कल सुबह तक की ज्यादातर फ्लाइट्स हैं फुल. वहीं 1 और 2 नवंबर को आ सकती है यात्रीभार में कमी.
  • Rajasthan live News: लाडनूं, डीडवाना 
    शहर की तंग गलियों में सजी पटाखों की दुकानें अवैध रुप से हो रही बिक्री, पुलिस व नगर पालिका प्रशासन ने साथ रखी चुप्पी, लाडनूं शहर के अलावा निम्बी जोधा में भी सजी दर्जनों दुकानें, पटाखों से हो रहे हादसों को लेकर नहीं ले रहा है प्रशासन सबक, शहर के मुख्य बस स्टैंड, सदर बाजार, राहु गेट के आस पास सजी दुकानें.
  • Rajasthan live News: जयपुर 
    आवासीय योजनाओं की लॉटरी पर विवाद रिजर्व कैटेगरी में फर्जी आवेदकों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी भूखंड आवंटन की शिकायत लॉटरी के जरिए फर्जी आवदेकों को भूखंड अलॉटमेंट की शिकायत. अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए रिजर्व श्रेणी के भूखंड को भी नहीं बख्शा. जोन-14 से जुड़ा है मामला. शिकायत के बाद जेडीए अधिकारियों ने लॉटरी की गई स्थगित.
  • Rajasthan live News: अजमेर 
    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024 मे बड़ी लापरवाही आई सामने, बिना उत्तरकॉपी जांचे दे दिए गए नंबर, दसवीं की विज्ञान विषय की उत्तरकॉपी मे सामने आई लापरवाही, लापरवाह परिक्षक निमिषा रानी को किया गया निलंबित, विभागीय जांच हुई शुरू और निलंबन मुख्यालय रहेगा भेरुन्दा नागौर.
  • Rajasthan live News: जयपुर
     दीपावली के त्यौहार को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट. अगले 4 दिन बिना अनुमति के सभी SHO को थाना नहीं छोड़ने के आदेश. साथ ही समय-समय पर क्षेत्र में राउंड कर जाब्ता चेक करने के दिए आदेश. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने जारी किए आदेश. त्योहार को देखते हुए जयपुर में 2500 का अतिरिक्त जाब्ता किया गया है तैनात, 18 एडिशनल डीसीपी, 29 एसीपी, 96 इंस्पेक्टर 2500 पुलिसकर्मी और RAC की 9 कंपनियां की गई है तैनात.
  • Rajasthan live News: विंटर शेड्यूल में प्रदेश के हवाई अड्डों पर बड़ी एयर कनेक्टिविटी, जयपुर के अलावा जोधपुर और उदयपुर से भी बढ़ा फ्लाइट संचालन.
  • Rajasthan live News: राजस्थान विधानसभा की सात सीट पर होने वाले उप चुनाव में दीपावली के त्योहार के चलते लगेगा स्टार प्रचारकों के दौरों पर ब्रेक.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link