Hemant Soren Net Worth: चौथी बार बने सीएम फिर भी हेमंत सोरेन पर करोड़ों का कर्ज, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2535422

Hemant Soren Net Worth: चौथी बार बने सीएम फिर भी हेमंत सोरेन पर करोड़ों का कर्ज, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Hemant Soren Net Worth: हेमंत सोरेन ने आज झारखंड का सीएम पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं.

हेमंत सोरेन की नेटवर्थ

रांची: हेमंत सोरेन ने आज झारखंड में चौथी बार सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही हेमंत सोरेन लगातर दूसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता बन गए हैं. बता दें झारखंड के साहेबगंज की बरहेट विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके बाद से ही हर कोई उनके बारे में उनकी नेटवर्थ के बारे में जानना चाहता है. चुनाव आयोग में दिए हलफनामे की बात करें तो हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति 25 करोड़ से ज्यादा की है. वहीं उनके ऊपर करोड़ों की उधारी भी है.

इलेक्शन कमीशन को दिए गए हलफनामे के अनुसार हेमंत सोरेने की नेटवर्थ 25.33 करोड़ रुपये के आस-पास है, जबकि उनके ऊपर 3.92 करोड़ रुपये की उधारी है. वहीं हेमंत सोरेन की पढ़ाई की अगर बात करें तो उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने रांची के बीआईटी (मेसरा) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन के पास कुल 45000 रुपये की नकदी थी. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के पास उनसे ज्यादा 2.05 लाख रुपये की नकदी थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के सभी बैंक अकाउंट्स को मिला कर करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का डिपॉजिट है. हेमंत सोरेन के रांची स्थिति एसबीआई अकाउंट में कुल 72 लाख, जबकि दूसरे एसबीआई अकाउंट में 1 लाख रुपये हैं. इसके अलावा हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने शेयर बाजार में भी मोटा पैसा लगाया है. सीएम सोरेन के पास Bajaj Allianz, आकृति इंफॉर्मेशन के शेयर हैं, तो वहीं कल्पना सोरेन के पास Mutual Funds समेत टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों है.

हेमंत सोरेन ने पीपीएफ में मोटी रकम निवेश किया है. वहीं उनके पास चार कारें भी है. इसके अलाव उनकी पत्नी और बच्चों के पीपीएफ अकाउंट में भी 51 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा पूरे परिवार के पास 1.26 करोड़ रुपये की एलआईसी पॉलिसी है. हेमंत सोरेन के पास करीब 56 लाख रुपये कीमत की चार कारें है. वहीं हेमंत सोरेन के नाम पर एक राइफल (कीमत 55 हजार) भी है. इसके अलावा हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को गोल्ड-डायमंड और सिल्वर ज्लैवरी का भी काफी शौर है. हेमंत सोरेन के पास करीब 17 लाख के तीन डायमंड सेट और एक इटैलियन चेन हैं. वहीं कल्पना सोरेन के पास 48 लाख रुपये की गोल्ड और हायमंड की ज्वैलरी है. इसके अलावा उनके पास 20 किलो चांदी के साथ 14 लाख के दो डायमंड सेट और 11 लाख का एक साने का हार है.

ये भी पढ़ें- Hemant Soren: भाई की मौत से टूटा परिवार फिर खानी पड़ी जेल की हवा, कुछ ऐसी रही हेमंत सोरेन की कहानी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के पास अगर अचल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास लगभग 1.92 करोड़ रुपये की नॉन एग्रीकल्चर जमीन है. जबकि कल्पना सोरेन के पास 11 करोड़ रुपये की दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं. इसके अलावा हेमंत सोरेन के पास बोकारो में 80 लाख का घर और कल्पना सोरेन के नाम हरियाणा की DLF City में 2 करोड़ का फ्लैट है.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news