Rajasthan live News: दिवाली की रामा-श्यामा पर CM भजनलाल शर्मा ने दी बधाई, त्योहार को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद

संध्या यादव Thu, 31 Oct 2024-11:29 am,

Rajasthan live News, 31 October 2024: आज का दिन बेहद अहम है. दिवाली से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगानेर में दिवाली की रामा-श्यामा पर निकले. आमजन से सांगानेर में कई जगह मुख्यमंत्री मिले. बच्चे भी मुख्यमंत्री को `हैप्पी दिवाली` बोले. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में प्रदेश के 21 लाख पशुओं का बीमा होगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 31 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगानेर में दिवाली की रामा-श्यामा पर निकले. इस दौरान उन्होंने बच्चों से लेकर बड़ों तक सबसे मुलाकात की. सबने सीएम को भी दिवाली की बधाई दी. आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में लक्ष्मी पूजन होगा. सुबह 10:30 बजे लक्ष्मी पूजन किया जाएगा. भाजपा के जयपुर शहर में मौजूद बड़े नेता पूजा में शामिल होंगे. दीपावली को लेकर प्रदेशभर में पुलिस मुख्यालय ने विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हुए हैं. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: उदयपुर के खेरवाड़ा ऋषभदेव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. कल्याणपुर थाना सर्कल में आपसी रंजिश के कारण एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की. गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर को आग के हवाले भी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर और ऋषभदेव थाने का जाब्ता मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया .

  • Rajasthan Live News: जोधपुर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जी मीडिया से की खास बातचीत , प्रदेशवासियों को दीपावली की दी शुभकामनाएं , पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात पर कहां , औपचारिकता के रूप से वह मेरे से बड़े हैं इसीलिए किया स्वागत, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के बलिदान को याद नहीं करने के बयान पर पलटवार, कहा कभी वह भी सरदार पटेल डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे नेताओं को करें याद, केवल एक परिवार को नहीं करना चाहिए उनको याद .
  • Rajasthan Live News: जयपुर के सिंधी कैंप के सामने एक निजी बस स्टार लाइन ट्रैवल्स की जयपुर से दिल्ली जा रही थी, जो सवारियां बिठा रही थी. रोडवेज कर्मियों ने बस को रोका और बस संचालक को नियमों का उल्लंघन करने पर समझाया, लेकिन बस संचालक ने अनदेखी की. इसके बाद रोडवेज कर्मियों ने पुलिस को बुलाया और बस संचालक का चालान करवाया गया. यह कार्रवाई निजी बसों के अवैध ऑपरेशन के विरुद्ध रोडवेज की सख्ती को दर्शाती है. 

  • Rajasthan Live News: दूदू में एक दर्दनाक घटना में एक ट्रेवल्स की बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जयपुर से उदयपुर जा रही इस बस में लाखों रुपये का सामान था, जो जलकर राख हो गया. बस सवार यात्रियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. दूदू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल को बुलाया और आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर लगे जाम को भी दुरुस्त करवाया गया. यह घटना अल सुबह दूदू थाना क्षेत्र के छः मोरा के पास हुई.

  • Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. सिंधी कैंप के सामने से बिठा रहे थे सवारियां... निजी बस का रोडवेज कार्मिकों ने करवाया चालान. एक निजी बस सिंधी कैंप के गेट के सामने से बिठा रही थी सवारियां. जयपुर से दिल्ली जा रही थी स्टार लाइन ट्रैवल्स की बस. रोडवेजकर्मियों ने रोका तो भी नहीं माना बस संचालक. इस पर पुलिस को बुलाकर रोडवेज कार्मिकों ने करवाया चालान.

  • Rajasthan Live News: जयपुर के गोपालपुरा पुलिया पर देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना में कार सवार लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए कूदकर बाहर निकल गए. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है.

    यह घटना राजधानी में चलती कारों में आग लगने के बढ़ते मामलों में एक और जुड़ गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि कार मॉडिफिकेशन और हाई लोड एसेसरीज लगवाने से वायरिंग पर लोड बढ़ जाता है, जिससे वायरिंग जलने और आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. यह घटनाएं वाहन मालिकों को सावधानी बरतने और अपनी कारों की नियमित जांच करवाने की आवश्यकता की ओर इशारा करती हैं.

  • Rajasthan live News: दीपावली पर इस बार जयपुर डिस्कॉम की अनूठी पहल. डिस्कॉम के अभियंताओं ने बांटी दीपावली की खुशियां. बालिका गृह गांधीनगर की बालिकाओं के साथ मनाई दीपावली. बालिकाओं को स्कूल बैग,पुस्तकें,पाठ्य सामग्री वितरित की. दीपोत्सव के अवसर पर बालिकाओं को मिठाई भी वितरित की ताकि खुशियों के इस त्यौहार को बालिकाएं उल्लास के साथ मना सकें. बालिकाओं ने धार्मिक भजनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी. डिस्कॉम के मुख्य अभियंता जयपुर जोन RK जीनवाल. अति.मुख्य अभियंता पीपीएम आरके शर्मा। अधीक्षण अभियंता लोकेश जैन,अशोक रावत भी खुशियों में हुए शामिल.
  • Rajasthan live News: दीपावली को लेकर प्रदेशभर में पुलिस मुख्यालय ने विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हुए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राजधानी जयपुर में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.
  • Rajasthan live News: मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में प्रदेश के 21 लाख पशुओं का होगा बीमा, गाय-भैंस के अलावा भेड़, बकरी, ऊंट का भी किया जाएगा बीमा.
  • Rajasthan live News: भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को होगा लक्ष्मी पूजन, सुबह 10:30 बजे किया जाएगा लक्ष्मी पूजन, भाजपा के जयपुर शहर में मौजूद बड़े नेता होंगे पूजा में शामिल.
  • Rajasthan live News:  दीपावली को लेकर बाजार में  रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़.
  • Rajasthan live News: दीवाली के मौके पर गोविंददेवी जी मंदिर में उमड़ेंगे श्रद्धालु, दीपावली को ठाकुरजी को लड्डू भोग किया जाएगा अर्पित,  शाम को ठाकुर श्रीजी के सम्मुख जगमोहन में बनाई जाएगी विशेष रंगोली, साथ ही मंदिर परिसर में 1100 दीपकों से होगी रोशनी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link