Rajasthan Live News: पाली में राजपूत समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करनेपहुंचे कलेक्ट्रेट, भूखंड विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ था झगड़ा

जी राजस्थान वेब टीम Wed, 04 Sep 2024-8:58 pm,

Rajasthan live News: राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के कारण कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तो वहीं नागौर के इग्यार गांव में हुआ बड़ा हादसा. विद्युत लाइन का तार टूटने से मां , बेटे व पत्नी की हुई मौत. राजपूत समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करनेपहुंचे कलेक्ट्रेट. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 4 September 2024: राजस्थान में आज का दिन बड़ा अहम है. नागौर के इग्यार गांव में हुआ बड़ा हादसा. विद्युत लाइन का तार टूटने से मां , बेटे व पत्नी की हुई मौत. राजपूत समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करनेपहुंचे कलेक्ट्रेट. वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी विद्याधर नगर में जनसुनवाई करेंगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने ली बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक।
    कहा - तय हो बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन।
    अधिकारी समर्पण और निष्ठा भाव के साथ करें काम।
    सीएम ने सरिस्का, रणथम्भौर और चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य पर की बात
    कोटा का ईको सेंसेटिव जोन के रूप में चिन्हित कर।
    मास्टर प्लान बनाने के दिए निर्देश।
    मेडिकल कॉलेजे में हिन्दी मीडियम में पढ़ाई कराने।
    ऊर्जा उत्पादन के लिए निजी क्षेत्र को ज्यादा प्रोत्साहन देते हुए।
    कैप्टिव पावर उत्पादन की सीमा को 200 प्रतिशत करने।
    स्टेट कैरिज वाहनों के लिए उप नगरीय श्रेणी के 40 नए मार्ग बनाने।
    जयपुर मैट्रो का विस्तार के लिए
    ज्वॉइंट वेंचर कंपनी पर जल्द काम करने के सीएम ने दिए निर्देश।
  • Rajasthan News: राजभवन में हुई दो राज्यपाल की मुलाकात।
    हरिभाऊ बागडे से मिले ओमप्रकाश माथुर।
    सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने की शिष्टाचार मुलाकात।
    राज्यपाल बागडे ने शॉल ओढ़ाकर किया राज्यपाल माथुर का अभिनन्दन।
  • Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट
    RAS एसोसिएशन के नए अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने की मुलाकात
    RAS एसोसिएशन प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
  • Rajasthan News: भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल का बड़ा बयान।
    भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में महिलाओं को पुलिस की भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने पर बोले अग्रवाल।
    हमारे संकल्पपत्र की कड़ी में महत्वपूर्ण स्थान रखता है यह फ़ैसला।
    पहले केन्द्र सरकार ने महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण संसद और विधानसभा में दिया।
    आज भजनलाल सरकार ने पुलिस जैसे महकमे में 33 फ़ीसदी आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम लिया है।
    सरकारी स्कूलों की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का रंग बदलने के फ़ैसले पर विपक्ष के हमले पर सांसद अग्रवाल का तंज।
    कांग्रेस के नेताओं को हिंदू, हिंदुत्व, भगवा, संत महात्मा, दर्शनीय स्थान और तीर्थ स्थान से बड़ी एलर्जी है।
    कांग्रेस सदैव हिंदुत्व के सम्मान विरुद्ध बात करती है।
    भगवा साइकिल वितरित होना प्रशंसनीय है लेकिन कांग्रेस चिर परिचित अंदाज़ में सनातन का अपमान करने से चूक नहीं रही है
  • जयपुर
    राज्य सरकार को मिला राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस (सिल्वर) पुरस्कार 
    कृषि, बागवानी, कृषि विपणन आदि विभागों की विभिन्न सेवाएं 
    'ईज़ आफ डुइंग फार्मिंग' का आयाम देने के लिए मिला अवार्ड 
    सिंगल विंडो इंटिग्रेटेड प्लेटफॉर्म 'राजकिसान साथी फेज 2' को अवार्ड 
    मुम्बई में आयोजित 27वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में नवाजा 
    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने दिया अवार्ड 
    डीओआईटी आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अवार्ड किया ग्रहण
    पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र,5 लाख रुपए का कैश अवार्ड 

  • प्रदेश में  सक्रिय मानसून का दौर 
    मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट 
    जयपुर, दौसा, अलवर भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर धौलपुर, नागौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट 
    इन जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से अधिक और भारी बारिश की संभावना 
    टोंक बारां, बूंदी, झुंझुनू चूरू, सीकर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर अजमेर, भीलवाड़ा जिले के लिए येलो अलर्ट 
    इन सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना 

  • राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 
    उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड की स्विट्जरलैंड यात्रा
    स्विस कंपनियों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया
    स्विस कंपनियों ने रेल विद्युतीकरण,फार्मा क्षेत्र में सहयोग में रुचि दिखाई
    कंपनियों ने राजस्थान में रेललाइन के आसपास 20 एकड जमीन की मांग रखी
    कर्नल राठौड़ ने रेल विद्युतीकरण और मैन्यूफैक्चरिंग, बायोफार्मा, 
    कृषि प्रसंस्करण, माल परिवहन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहित 
    कई अन्य कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की
    कर्नल राठौड ने 26 अगस्त से 28 अगस्त के बीच की तीन दिवसीय यात्रा
    इन्वेस्टर्स समिट 2024 9,10 और 11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित 

  • प्रतापगढ़ राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने जल संसाधन मंत्री से की मुलाकात. मोटा धामनिया और सुहागपुरा में बांध बनाने को लेकर की चर्चा. प्रतापगढ़ विधायक और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान की मुलाकात. क्षेत्र में लंबे समय में लंबित चल रही मोटा धामनिया और सुहागपुरा क्षेत्र के लोगों की बांध बनाने की मांग को जल संसाधन मंत्री के रखा सामने. राजस्व मंत्री मीणा ने जल संसाधन मंत्री से शीघ्र ही इस मांग को पूरा करने का किया आग्रह. 

  • प्रतापगढ़ राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने जल संसाधन मंत्री से की मुलाकात. जल संसाधन मंत्री ने मोटा धामनिया के लिए डेम बनाने का दिया आश्वासन. जिले में पानी के सकंट से निजाद दिलावाने के लिए काम करने और क्षेत्र के विकास को लेकर भी की चर्चा. 

  • रामगंजमंडी कोटा ताकली बांध में युवक के डूबने की आकांक्षा. देर रात से लापता है हुआ था युवक. अंतिम समय में ताकली बांध देखा गया था युवक. सूचना पर चेचट थाना अधिकारी पहुंचे मौके पर. सुबह से युवक की तलाश जारी. कोटा NDRF टीम भी पहुंची मौके पर. 

  • Rajasthan Live News: पाली में राजपूत समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करनेपहुंचे कलेक्ट्रेट
     
    राजपूत समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करनेपहुंचे कलेक्ट्रेट. 16जुलाई को ढालोंपमें दो पक्षों में  भूखंड विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा, जिसमें सीरवी  समाज के चार लोग हुए थे घायल.पुलिस ने हमलावर सहित लोगों के खिलाफ की थी कार्यवाही. आज राजापुर समाज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम देगा ज्ञापन ,निष्पक्ष जांच की मांग, सेकडों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट,पुलिस का भारी जाफता मौजूद.
  • Rajasthan Live News: अनियंत्रित होकर पलटा ईंटों से भरा ट्रक, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
     
    अनियंत्रित होकर पलटा ईंटों से भरा ट्रक. दांतारामगढ़ के राजीव गांधी सर्किल पर हुआ हादसा. दुकान के बहर खड़े लोगों की बची जान. ट्रक पलटने का लाइव सीसीटीवी में हुआ कैद. पहले भी हो चुका है इस तरह का हादसा. सर्किल से पहले प्रशासन को बनाने चाहिए ब्रेकर. ब्रेकर बनने से वाहनों की गति पर होगा नियंत्रण.
  • Rajasthan Live News: नागौर के गांव में हुआ बड़ा हादसा

    नागौर के इग्यार गांव में हुआ बड़ा हादसा. 
     
    विद्युत लाइन का तार टूटने से हुआ हादसा.
     
    मां , बेटे व पत्नी की हुई मौत.
     
    कुचेरा थाना क्षेत्र के ईग्यार गांव की घटना.
     
    खेत में कार्य करते समय विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा.

     

  • Rajasthan Live News: DM अवधेश मीना ने अनूपगढ़ CHC का किया औचक निरीक्षण
     
    DM अवधेश मीना ने अनूपगढ़ CHC का किया औचक निरीक्षण. CHC परिसर में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर DM ने जताई नाराजगी. DM मीना ने CHC परिसर की चारदीवारी बनवाने के दिये निर्देश. वार्ड रूम में प्रसूता महिलाओं से व्यवस्थाओं की ली जानकारी. व्यवस्थाओं को लेकर DM ने CMHO डॉ गिरधारी लाल मेहरड़ा और CHC प्रभारी डॉ राहुल जैन को दिए निर्देश.
  • परिवहन विभाग से बड़ी खबर
    विभाग ने रामदेवरा मेले के श्रद्धालुओं के लिए दी बड़ी राहत. 5 सितंबर से 19 सितंबर तक के लिए बसों पर टैक्स में छूट. अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की बसों को टैक्स में छूट. अधिकतम 6500 रुपए ही लिया जाएगा इन बसों से टैक्स. दूसरे राज्यों के वाहनों पर 1600 रुपए प्रतिदिन होता है टैक्स. लेकिन यदि श्रद्धालु 10 दिन रुकते हैं तो लगता 16 हजार टैक्स. लेकिन मौजूदा छूट से मात्र 6500 रुपए ही लगेगा टैक्स. संयुक्त सचिव गोपाल सिंह ने जारी किए आदेश. 

  • मूसलाधार बारिश का रेलवे पर दिखाई दिया बड़ा असर. मांडियाई में रेल पटरियां हवा में झूलने का मामला. रानीखेत एक्स्प्रेस ट्रेन को किया गया डायवर्ट. ट्रेन को ओसियां से वापिस भेजा गया फलोदी. अब फलोदी से बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, जयपुर के रास्ते भेजा काठगोदाम के लिए. 2 घण्टे से गाड़ी खड़ी थी ओसियां स्टेशन पर. वहीं आज गाड़ी संख्या 04826 जोधपुर-जैसलमेर को किया गया है रद्द. जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन की भी किया गया रद्द. मण्डल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने दी जानकारी. 

  • ओसियां कस्बे सहित संपूर्ण उपखण्ड़ क्षेत्र के कई गांव में अल सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश. तेज बारिश के बाद कई गांव व ढाणियों के बिगड़े हालात. विधायक भैराराम सियोल ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बिना काम घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. सीयोल ने कहा तेज बारिश के दौरान हो सकता है कोई बड़ा हादसा. सभी लोग जरूरी काम होने पर ही निकले घरों से बाहर. 

  • तेज बारिश के बाद रानीखेत ट्रेन के मार्ग को किया गया है परिवर्तित. जैसलमेर से रानीखेत जाने वाली ट्रेन को ओसियां से फलोदी बीकानेर होते हुए भेजा जाएगा रानीखेत. मार्ग परिवर्तन होने के बाद जोधपुर सहित अन्य मार्गों की और जाने वाले यात्री हों रहे हैं परेशान. तेज बारिश के बाद अभी भी पटरियों के नीचे से बह रहा है पानी. इस पूरे मामले पर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बारिश बंद होने के बाद ही यातायात व्यवस्था सुचारू होगी. 

  • हरिपुरा श्यामू गांव के बीच निकल रही घोड़ा पछाड़ नदी की पुलिया पर 3 फीट पानी आने से आधा दर्जन गावों का कटा संपर्क. श्यामू गांव पहुंचने के लिए लोगों को 15 से 20 किलोमीटर की दूरी करनी पड़ रही है तय. श्यामू, दूल्हेपुरा, चंदा का तालाब, पालकिया सहित अन्य गांव के लोगों के सामने बरसात के दिनों में देती है दर्द. जिम्मेदार बेखबर. 

  • Rajasthan live News: पेरिस पैरालंपिक में एथलीट सुंदर गुर्जर के कांस्य पदक जीतने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान के बेटे ने पेरिस में इतिहास रच दिया है. राजस्थान के करौली जिले के प्रतिभाशाली एथलीट सुंदर गुर्जर ने पेरिस पैरालंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता की F46 श्रेणी में कांस्य पदक प्राप्त कर न केवल देश का, अपितु संपूर्ण राजस्थान का मान बढ़ाया है, जिसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. यह ऐतिहासिक उपलब्धि आपके अथक परिश्रम एवं असाधारण खेल कौशल का परिणाम है. यह जीत प्रदेश व देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. भारत माता की जय'

  • सरिस्का से बाहर टाइगर एसटी-2303,

    पिछले कई दिनों से ट्रेस हो रहा टाइगर का मूवमेंट

    रेवाड़ी के झाबुआ की बीड में देखा गया टाइगर

    अब वन विभाग ने टाइगर को पकड़ने के लिए मंगवाया पिंजरा

    यूपी के दुधवा नेशनल पार्क से बड़ा टाइगर ट्रैप पिंजरा मंगवाया

    जिससे टाइगर को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके

     

  • शेरगढ़,जोधपुर 

    सोलंकीयातला के पास हुआ सड़क हादसा

    सिरोही से रामदेवरा जा रही मिनी बस सोलंकियातला के शहीद फूलसिंह स्मारक के पास पलटी

    तेज बारिश के कारण रोड पर बैठे सांड से टकरा गई मिनी बस

    बस में 20 यात्री थे सवार 

    दो यात्रियों को आई चोट

    शेरगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर

    घायल यात्रियों को पहुंचाया शेरगढ़ अस्पताल 

    हालंकि अन्य को आई मामूली चोट कोई हताहत नहीं

  • किशनगढ़ मार्बल फैक्ट्री में हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत

    मार्बल ब्लॉक को क्रेन से बांधते वक्त हुआ हादसा

    पत्थर के नीचे दबने से रलावता निवासी 45 वर्षीय सरदार गुर्जर की मौत

    सूचना पर गाधीनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर

    मार्बल एरिया स्थित श्रीनिवास मार्बल फैक्ट्री की घटना

    शव को भिजवाया जा रहा राजकीय वाई एन हॉस्पिटल की मोर्चरी में

    पोस्टमार्टम के बाद शव होगा परिजनों में सुपुर्द

  • रेनवाल (जयपुर)

    बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश से रेनवाल शहर हुआ पानी ही पानी,
    मुसलाधार बरसात से बाल्यावास एनिकट की चली दूसरी बार चादर,

    एनिकट की चादर चलने के बाद बाल्यावास बना पिकनिक स्पॉट,
    एनिकट की चादर देखने के लिए उमड़ रहे लोग,

    रेनवाल के निचले इलाकों में भरा बरसात का पानी,
    खांडेकर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, रेगर बस्ती, हरिजन बस्ती, जोशी मोहल्ले में भरा पानी

  • जयपुर MNIT से बड़ी खबर

    रात में पिंजरे में पकड़ा गया लेपर्ड का सब एडल्ट शावक

    मादा लेपर्ड पूजा का सब एडल्ट शावक आया पिंजरे में

    वन विभाग ने पिछले दिनों यहां लगाए थे 3 पिंजरे

    MNIT में कई दिनों से हो रहा था लेपर्ड का मूवमेंट

    खाने के लालच में पिंजरे में कैद हुआ शावक

    वन विभाग की टीम कर रही शावक की दूसरी जगह शिफ्टिंग

  • टोंक

    बीसलपुर मार्ग के स्थित गोबरिया बालाजी के समीप जंगल में मिले दो नर कंकाल,

    ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना,

    प्रथम दृष्टया फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला,

    कंकाल करीब डेढ़ 2 माह पुराने होने का अनुमान,

    मौके पर पहुंचे एसपी केकड़ी विनीत बंसल एएसपी तथा डीवाईएसपी हर्षित शर्मा,

    फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य,

    घटनास्थल पर मिले कपड़े व मोबाइल ,

    क्षत विक्षत नरकंकालो को रखवाया सीएचसी मोर्चरी में,

    पुलिस कल सुबह करेगी शिनाख्तगी का प्रयास,

     

     

     

  • राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ट्वीट

    लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं.

     

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link