Rajasthan Live News: अनीता की हत्या करने वाले गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में पुलिस की तलाश जारी

अंश राज Tue, 05 Nov 2024-1:15 pm,

Rajasthan Live News: कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज झुंझुनू में पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेम सिंह बाजोर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. यह आयोजन सुबह 10 बजे शहीद स्मारक पर होगा.

Rajasthan Live News: आज झुंझुनू में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे. डिप्टी सीएम दिया कुमारी दोपहर 12 बजे के बाद पहुंचेंगी और प्रबुद्ध जन सम्मेलन तथा भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के समर्थन में कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगी. इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सुबह 10 बजे शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लेंगे.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: शांति धारीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

     

  • Rajasthan Live News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. इस पिकअप में ठूस-ठूस कर गौवंश भरे हुए थे, जिनमें से 8 बैलों को पुलिस ने मुक्त करवाया, जबकि एक बैल मृत अवस्था में मिला.
     
    पुलिस ने बताया कि जब पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने नाकेबंदी तोड़ दी और भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने लगभग 10 किलोमीटर तक पीछा किया और अंततः पिकअप को पकड़ लिया. हालांकि, दो तस्कर मौके से फरार हो गए. आसपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई गौवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई को दर्शाती है.
  • Rajasthan Live News: जोधपुर में बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है। पुलिस मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उसकी तलाश के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और होटल के सीसीटीवी के माध्यम से छानबीन की जा रही है। तीन राज्यों - राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में पुलिस हैं. 

    गुलामुद्दीन की बड़ी पुत्री से भी पूछताछ की जा रही है और लगभग 20 संबंधित लोगों से क्रॉस एग्जामिनेशन किया जा रहा है। पुलिस को गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। इसलिए पुलिस जल्दबाजी में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

    इस मामले में पुलिस के सामने एक और बड़ी चुनौती है - घटना के मामले में तस्दीक और महत्वपूर्ण स्थलों पर पड़ताल करनी। परिवार जनों द्वारा धरने पर बैठे होने के कारण जांच में व्यापक सहयोग नहीं मिल रहा है। पुलिस द्वारा दिए गए नोटिस के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला है, इसलिए पुलिस फिर से नोटिस देकर जांच में सहयोग का आग्रह कर सकती है।

  • Rajasthan Live News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज देवली-उनियारा का दौरा करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे. उनका दौरा सुबह 9 बजे से रात 8:30 बजे तक चलेगा, जिसमें वे कई ग्राम पंचायतों में चुनावी सभाएं करेंगे. इन ग्राम पंचायतों में निवारिया, चांदली, पॉल्याडा, धांधौली, संथली, गाधीग्राम, गहरौली, धुआंकला, चारनेट, घाड, बालूंदा, गुराई, नगर फोर्ट, चोरू, हैदरीपुरा, पचाला, सौप, मोहम्मदपुरा, आमली, पाएगा, देवली और खातौली शामिल हैं. डॉ. बैरवा का यह दौरा आगामी चुनावों में भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने के लिए महत्वपूर्ण होगा.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में जेईई-मेन के पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. देश के 284 और विदेश के 15 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 28 नए शहर जोड़े गए हैं. राजस्थान में 13 शहरों में परीक्षा होगी, जिनमें भरतपुर भी शामिल है.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. पुरानी आबादी के पट्टों का शुल्क अब 8 गुना बढ़ गया है, जो पहले 25 रुपये प्रति वर्गमीटर था, अब 200 रुपये प्रति वर्गमीटर होगा. साथ ही, अफसरों की शक्तियों में भी कटौती की गई है. पहले निकाय के ईओ 500 वर्गमीटर जमीन का पट्टा जारी कर सकते थे, लेकिन अब वे केवल 300 वर्गमीटर तक का पट्टा जारी कर सकेंगे.

  • Rajasthan Live News: जयपुर में फर्जी डिग्रियों की एक बड़ी 'फैक्ट्री' का भंडाफोड़ हुआ है, जहां ई-मित्र पर फर्जी डिग्रियों के दस्तावेज मिले हैं. इस मामले में 16 निजी यूनिवर्सिटियों की फर्जी डिग्रियों के दस्तावेज मिले हैं, और एसआईटी इसकी जांच कर रही है. जांच में पता चला है कि इस फर्जीवाड़े में कई विश्वविद्यालय भी शामिल हैं.

    एसआईटी की टीम ने जब यूनिवर्सिटी में जांच के लिए पहुंची, तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया. इसके बाद एसआईटी ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया और आगे की जांच शुरू की. इस जांच में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिनमें पेन ड्राइव से कई राज उगले हैं. पेन ड्राइव में डिग्रियां लेने वालों के कई नाम सामने आए हैं और एसआईटी को अब तक 700 से अधिक फर्जी तरीके से डिग्री देने का पता चला है ¹.

    इस मामले में पता चला है कि 700 युवक बिना कॉलेज गए और कक्षा में बैठे ही डिग्री धारक बन गए. आरोपियों का नेटवर्क 6 राज्यों में फैला हुआ है और उन्होंने दो साल में 10 करोड़ रुपये की डिग्रियां बांट चुके हैं. यह एक बड़ा और खतरनाक घोटाला है, जिसकी जांच चल रही है.

  • Rajasthan Live News: राजस्थान सरकार जयपुर में सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए 64 नई 108 एम्बुलेंस शुरू करने जा रही है. इनमें से 25 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस होंगी, जो घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगी. इससे घायलों के लिए रिस्पॉन्स टाइम कम होगा और उन्हें जल्दी से जल्दी चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी. इसके अलावा, 108 एंबुलेंस की सुविधा अब और अधिक स्थानों पर उपलब्ध होगी. उपचुनाव के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन से जिलों को कितनी एंबुलेंस मिलेंगी. यह कदम जयपुर में सड़क हादसों में घायल लोगों की स्थिति में सुधार लाने में मदद करेगा. 

  • Rajasthan Live News: चिड़ावा उपचुनाव में ड्यूटी पर आए राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (आरएसी) के कंपनी कमांडर बृजमोहन शर्मा की मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब वे छत पर टहलते समय अपना संतुलन खो बैठे और नीचे गिर पड़े. घटना की जांच चल रही है.

  • Rajasthan Live News: बूंदी में एक दर्दनाक घटना में रामफूल मेहरा के मामले में चाकू बाजी के हमले से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जाम लगा दिया. पुलिस, जिसमें शहर कोतवाल तेजपाल सैनी भी शामिल हैं, मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों से समझाईश कर रही है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link