Rajasthan Live News: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे सदस्यता अभियान की समीक्षा, जयपुर एयरपोर्ट से बढ़ेगा कुल्लू सहित कई नए शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन

अंश राज Oct 05, 2024, 18:36 PM IST

आज का का दिन बेहद खास है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही सदस्यता अभियान की समीक्षा करने वाले हैं. इस समीक्षा के दौरान, पार्टी की सदस्यता अभियान की प्रगति और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा होगी.

 

 

 

 

Rajasthan live News, 4 October 2024:  आज का का दिन बेहद खास है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही सदस्यता अभियान की समीक्षा करने वाले हैं. इस समीक्षा के दौरान, पार्टी की सदस्यता अभियान की प्रगति और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा होगी. साथ ही, जयपुर एयरपोर्ट से कुल्लू सहित कई नए शहरों के लिए फ्लाइट संचालन बढ़ाने की योजना है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा होगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog

नवीनतम अद्यतन

  • Jaipur: साइबर ठगों के निशाने पर राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी. साइबर ठगों की हिमाकत से ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप. चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन, दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार को निशाना बनाने की कोशिश. तीनों IAS के नाम से बनाए फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट. साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर कॉन्टेक्ट कर लोगों से मांगे रुपए. तीनों ही IAS ने की व्हाट्सएप मैसेज को इग्नोर करने की अपील. साइबर ठगों की इस खुली चुनौती से कैसे निपटेगी राजस्थान पुलिस. 
  • बूंदीः चाकूबाजी की घटना को लेकर तालेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई. मामले में फरार तीन आरोपियों राजा पठान, रामसिह व साहिल को किया गिरफ्तार. जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा के निर्देश पर तालेड़ा थाना पुलिस टीम ने की शानदार कार्रवाई. तालेड़ा थाना के रेलवे स्टेशन किराने की दुकान पर कार्य करने वाले युवक को मारे थे चाकू. 

  • बांसवाड़ा: 10 वीं की छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला. घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव. सल्लोपाट थाना क्षेत्र के लंकाई गांव का मामला. शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. सल्लोपाट थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर. पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा. परिजनों ने हत्या की जताई आशंका. 25 सितंबर से लापता थी छात्रा.

  • जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर डाउन मामला. मुंबई जाने वाली फ्लाइट पिछले 2 घंटे से खड़ी है जोधपुर एयरपोर्ट. यात्रियों के बनाए जा रहे है मैन्युअल बोर्डिंग पास. सर्वर डाउन होने से यात्रियों की लगी लम्बी कतारें. इंडिगो अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट ने विलम्ब से भरी उड़ान. तकरीबन 3 घंटे देरी से भरी उड़ान. यात्री हो रहे हैं परेशान.

  • बूंदीः नैनवा BND 4 सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की अनदेखी. ग्रामीणों व बच्चों के कीचड़ से निकलने की यह कैसी मजबूरी. प्रशासन व जनप्रतिनिधि से लगा चुके ग्रामीण गुहारं फिर भी नहीं हुआ समस्या का समाधान. एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है गांव में. भजनेरी पंचायत के चीता की झोपड़ियां का है मामला. 

  • जोधपुर: केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे जोधपुर. सड़क मार्ग से मेड़ता से पहुंचे हैं जोधपुर. निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात. जोधपुर की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से भी करेंगे चर्चा. 

  • Rajasthan Live News: जोधपुर एयरपोर्ट पर सर्वर हुआ डाउन

    जोधपुर एयरपोर्ट पर सर्वर हुआ डाउन, यात्रियों को हो रही है परेशानी , अब एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास मैन्युअल रूप से बनाकर दिए जा रहे हैं , यात्रियों की लगी है लंबी कतार, सर्वर डाउन होने की वजह से हो रही है परेशानी.

  • Rajasthan Live News: खान विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई

    खान विभाग की विजिलेंस टीम की कार्रवाई. अवैध बजरी परिवहन करते 2 डंपर, एक ट्रेलर जब्त. जयपुर एसएमई विजिलेंस प्रताप मीणा के निर्देशन में कार्रवाई. बजरी का अवैध परिवहन करते 2 डंपर कानोता में पकड़े. दोनों को जब्त कर कानोता थाने के बगराना चौकी को सौंपा. जब्त ट्रेलर को मुहाना थाने को सुपुर्द किया गया. प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने खान विभाग को दिए हैं निर्देश. फील्ड में अवैध खनन गतिविधियों को सख्ती से रोकने के निर्देश.

  • Rajasthan Live News: आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गरबा महोत्सव में लेंगी भाग

    जयपुर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विस क्षेत्र में कार्यक्रम, आज शाम 5.30 बजे विस क्षेत्र के भूमि पूजन कार्यक्रम नाड़ी का फाटक पर वर्षा जल-संरक्षण ट्यूबवेल के लिए भूमि पूजन, शाम 7 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम में गरबा महोत्सव, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गरबा महोत्सव में भाग लेंगी.

  • Rajasthan Live News: भरतपुर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कल होगा स्वागत

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कल पहुंचेंगे भरतपुर, रेलवे स्टेशन भरतपुर पर 11 बजे किया जाएगा स्वागत, गोल्डन टेम्पल ट्रेन से बिरला कल जा रहे हैं मथुरा, भाजपा के युवा नेता यश अग्रवाल के नेतत्व में किया जावेगा स्वागत,बड़ी संख्या में भाजपाई रहेंगे मौजूद.

  • Rajasthan Live News: सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर जयपुर पहुंचे और एसएमएस अस्पताल में रूटीन जांच करवाने के लिए पहुंचे. वह अस्पताल के 10 नंबर कमरे में सोनोग्राफी करवा रहे हैं. इस दौरान, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद हैं. यह पहली बार नहीं है जब राज्यपाल ओम माथुर ने एसएमएस अस्पताल में रूटीन जांच करवाई है, इससे पहले भी जयपुर प्रवास के दौरान उन्होंने अस्पताल में जांच करवाई थी.

     

  • Rajasthan Live News: बूंदी जिले में नमाना अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को मौके पर बुलाया गया। सीएमएचओ ने आश्वासन दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाएं 5 दिन में सुधर जाएंगी, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि 5 दिन में व्यवस्थाएं नहीं सुधरती हैं, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन की रिपोर्ट जिला रिपोर्टर कमलेश शर्मा ने दी है, जो नमाना से रिपोर्टिंग कर रहे थे.

  • Rajasthan Live News: अजमेर भाजपा सदस्यता अभियान को अब दी जा रही गति, दलित वर्ग को साधने के लिए संभाग संयोजको की सूची जारी, अजमेर संभाग के लिए डॉ महावीर डांगी को किया संयोजक नियुक्त, डांगी वर्तमान मे प्रदेश नीति व शोध प्रमुख का दायित्व निभा रहे, एससी मोर्चा प्रदेशध्यक्ष कैलाश मेघवाल की अनुशंसा पर प्रदेशध्यक्ष ने जारी की सूची, इससे पहले भी डांगी कई अहम् जिम्मेदारियों को निभा चुके.
  • Rajasthan Live News:

    दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के भांवता गांव में एक दर्दनाक घटना घटी. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक का शव घर में पड़ा मिला. मृतक युवक अकेला ही रहता था, जबकि उसके दो छोटे भाई बाहर रहते हैं. मृतक की पहचान राजेश राज बलाई के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पड़ताल जारी है.

  • Rajasthan Live News: 
    जोधपुर के तनावाडा क्षेत्र में देर रात एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकलों की आवश्यकता पड़ी. आग पर नियंत्रण करने में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगा. इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. फैक्ट्री में रखे हैंडीक्राफ्ट उत्पाद और मशीनें पूरी तरह से जलकर राख हो गए. घटना के बाद प्रशासन और आग बुझाने वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
  • Rajasthsan Live News:
    जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक विवाद हो गया, जिसमें ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया. विवाद बढ़ने पर सैकड़ों की तादाद में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक पक्ष को रामगंज चौपड़ और दूसरे को हीदा की मोरी पर रोका. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई. पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों पक्षों से समझाइश की और मामला शांत कराया.
  • Rajasthan Live News:
    राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज सड़क मार्ग से खाटूश्यामजी पहुंचेंगे और सुबह 11:10 बजे मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे. इसके बाद, वे वृन्दावन-धाम धर्मशाला में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे और दोपहर 1 बजे खाटूश्यामजी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. राज्यपाल का कार्यक्रम निर्धारित है और उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

  • Rajasthan Live News:
    सोजत में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान टीलाराम उर्फ हड़मानराम पुत्र सोहनलाल जाति बावरी निवासी गागोड़ के रूप में हुई है. हादसे में घायल तीन लोगों का सोजत अस्पताल में उपचार जारी है, जबकि एक गंभीर घायल को चिकित्सकों ने आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को सोजत राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
  • Rajasthan Live News:

    बाड़मेर जेल में विचाराधीन कैदी भोमाराम की आज जेल से बाहर आने के तुरंत बाद तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. भोमाराम हिरण शिकार मामले में जेल में बंद था और आज ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी. जेल से बाहर आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में न्यायिक जांच शुरू की गई है, जिसके लिए देर रात न्यायिक मजिस्ट्रेट मोर्चरी पहुंचे और वीडियो ग्राफी करवाई गई.
  • Rajasthan Live News
    राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज सड़क मार्ग से खाटूश्यामजी पहुंचेंगे और सुबह 11:10 बजे खाटूश्यामजी मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे. इसके बाद, वे वृन्दावन-धाम धर्मशाला में एक समारोह में शिरकत करेंगे और दोपहर 1 बजे खाटूश्यामजी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. राज्यपाल का यह दौरा विशेष महत्व रखता है और उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link