Rajasthan live News: 83 RAS के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
Rajasthan live News, 7 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए अहम है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण किया. टाइगर सफारी का विकास वन विभाग और जेडीए द्वारा किया गया है. पीसीसी के नए प्रदेश सह प्रभारी आज जयपुर आएंगे. माली सैनी महासभा पंचायत संस्था का शपथ ग्रहण समारोह आज होगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News, 7 October 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण किया. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा विशिष्ट अतिथि होंगे. वन मंत्री संजय शर्मा समारोह की अध्यक्षता करेंगे. ऋतिक मकवाना और पूनम पासवान सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से शिष्टाचार भेंट करेंगे. SI भर्ती 2021 की समीक्षा के लिए कमेटी की पहली बैठक आज होनी है. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दोपहर 3 बजे विश्वकर्मा इण्डस्ट्री एसोसिएशन के साथ वीकेआई में संवाद करेंगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
नवीनतम अद्यतन
83 RAS के तबादले
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
विधायक यूनुस खान ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
सीईटी परीक्षा में अभ्यर्थी की जनेऊ उतरवाने पर जताया आक्रोश
विधायक ने धर्म संस्कार विरोधी घटना से मन आहत होना बताया
यज्ञोपवीत की अनिवार्यता, वैदिक पौराणिक महत्व से परिचित CM के होते घटना पर दुखद आश्चर्य जताया
देवलस्मृति, मनु जैमिनी और कुमारिल भट्ट का उदाहरण भी दिया
खान ने इस प्रकार निरंतर हो रही घटनाओं को प्रदेश के लिए दुखद बताया
मुख्यमंत्री से इस प्रकार के वेद विरोधी कार्यों को रोकने के निर्देश देने की मांग की
मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने भी रखी मांग
जयपुर- सरकारी महकमे में एम्बुलेंस के साथ ही पहुंचा पीड़ित, सहकारिता विभाग की उपक्रम राजफैड में पहुंचा पीड़ित, पीड़ित ठेकेदार संजय कुमार गोयल का 5 साल से भुगतान अटका, बारां के रहने वाले संजय गोयल हैंडलिंग ओर परिवहन का लिया था ठेका, चना, सरसो गेंहू का परिवहन का अब तक भुगतान नहीं, 3 साल से पैरालाइसेस है संजय कुमार गोयल
टोंकः सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना. वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर फिर साधा निशाना. राजस्थान विधानसभा उपचुनावों की तारीख को लेकर साधा निशाना. कहा यह तो वो पार्टी जो वन नेशन वन इलेक्शन करवाने का दावा कर रही है, अभी झारखंड, महाराष्ट्र के चुनाव होने बाकी है, हम उम्मीद करते हैं कि उनके साथ ही हमारी 7 विधानसभा सीटों पर तारीख तय होगी. 10 उत्तरप्रदेश में है, कई लोकसभा सीटें खाली पड़ी हैं हम उम्मीद करते हैं कि इन पर चुनावों की तारीख तय होगी.
टोंकः कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना. कहा- राजस्थान में जिस तरह के हालात बने हैं, एक तरह की अनिश्चितता बनी हुई है, लोगों को मालूम नहीं है कि सत्ता का केंद्र क्या है? इतने सारे सत्ता के केंद्र हैं कि संगठन कुछ बोल रहा है, सरकार कुछ बोल रही है, मंत्री इस्तीफा दे रहे है, उनको मनाने में लगे हुए हैं. जब गर्वनमेंस में इतना कंफ्यूजन होगा, तो डिलेवरी कैसे होगी? एक साल सरकार को हुआ नहीं और अपना इकबाल सरकार ने खो दिया है.
बाड़मेरः अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई. सदर थाना पुलिस ने करीब एक किलो अफीम का दूध किया बरामद. पुलिस ने एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह प्रेसवार्ता कर करेंगे पूरे मामले का खुलासा.
जयपुरः जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई. SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में फरार इनामी गिरफ्तार. 25 हजार रुपए की इनामी वर्षा बिश्नोई को किया गिरफ्तार. लंबे समय से फरार चल रही थी वर्षा. SOG की टीम कर रही थी काफी लंबे समय से वर्षा की तलाश. गिरफ्तार करने के बाद वर्षा को लाया जा रहा जयपुर. जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने की कार्रवाई. ऑपरेशन ‘डॉक्टर फिक्स इट’ चलाकर दबोची गई वर्षा. कोटा के कोचिंग इलाके में पहचान छुपा स्टूडेंट बन कर फरारी काट रही थी वर्षा.
- Rajasthan live News: ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में जयपुर ने परचम लहराया. ढाका में नेशनल प्रतियोगिता आयोजित हुई. ताइक्वांडो में रहनुमा बानो ने स्वर्ण पदक जीता. रहनुमा ने 42 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. ढाका में स्कूल स्पोर्ट्स संघ ने प्रतियोगिता आयोजन की. प्रतियोगिता में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका सहित कई देशों ने भाग लिया.
Rajasthan live News: आयुष मंत्रालय की ओर से प्रेस वार्ता
- Rajasthan live News: सीएम भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ टाइगर सफारी का लोकार्पण किया. सीएम बोले- नवरात्र का पर्व चल रहा है और 2 से 8 अक्टूबर तक हम वन्य जीव सप्ताह भेरना रहे हैं. सरकार ने सभी वन्य जीव प्रेमियों को नाहरगढ़ टाइगर सफारी की सौगात दी है. वन्य जीवों की रक्षा करना महत्वपूर्ण है. वन्य जीव हमारी प्रकृति का हिस्सा है और प्रकृति को सहेजना हमारे जीवन का हिस्सा है. जेडीए और वन विभाग को ऐसे सौगात देने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं. यह सौगात राजस्थान की जनता के साथ सभी वन्य जीव प्रेमियों के लिए है. वन विभाग ने वन्य जीव सप्ताह अच्छे संचालन के साथ मनाया है. यहां पहले से लायन सफारी चल रही है. टाइगर सफारी से नया आयाम जुड़ेगा. प्रदेश में करीब 130 की संख्या में बाघ हैं, इनकी संख्या बढ़ना खुशी की बात है. सफारी के जरिए बाघिन के प्राकृतिक आवास को नुकसान पहुंचाए बिना देख सकते हैं. इस सफारी में 7 किमी का ट्रैक है. 30 हैक्टेयर में बनी यह सफारी 5.58 लाख की लागत से तैयार हुई है. प्रदेश में पेड़ लगाने का क्रम जारी हैं. अभी तक प्रदेश में 7 करोड़ पौधारापण हो चुका है. अगले साल से 10 करोड़ पौधे सालाना लगाने का टारगेट है. हर जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि उसके क्षेत्र में विकास हो. जनप्रतिनिधि की कल्पना विकासोन्मुखी होती है. हमारी सरकार ने 9 महीने में सभी क्षेत्रों में काम किया है. मेल टाइगर का नाम भीम रखा है. टाइग्रेस का नाम स्कंदमाता के नाम पर स्कंध रखा गया है. जो हमने कहा है, हमारी सरकार उसे पूरा करेगी. पहले साल में एक लाख और पूरे 5 साल में 4 लाख रोजगार देने का काम करेंगे. शायद पहला अवसर होगा जब कैबिनेट में एक साथ 90 हजार रोजगार को मंजूरी दी है.
Rajasthan live News: थर्ड ग्रेड शिक्षकों लेकर मंत्री दिलावर का बड़ा बयान
जयपुर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान हो रहा वायरल, थर्ड ग्रेड शिक्षकों लेकर मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, मंत्री ने कहा थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर होते ही नहीं, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर की मांग ही गलत है, थर्ड ग्रेड के शिक्षकों का पोस्टिंग होता ही उसी जिले में है. इसलिए उनके ट्रांसफर होते ही नहीं है, ट्रांसफर की मांग भी नियम अनुसार गलत है.
Rajasthan live News: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक का मामले में पहली बैठक
जयपुर, राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक का मामला, भर्ती परीक्षा की समीक्षा के लिए 6 मंत्रियों की कमेटी की पहली बैठक, कुछ देर में शुरु होगी बैठक, डीजीपी भी बैठक में हो रहे शामिल.
Rajasthan live News: दौसा में देर रात्रि को सदर थाना क्षेत्र में हुए तीन हादसे
दौसा, देर रात्रि को सदर थाना क्षेत्र में हुए तीन हादसे, दो हादसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए, वही एक हादसा हुआ एनएच 21पर, एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक और पिकअप, हादसे में एक घायल और एक भैंस की मौत, वहीं एनएच 21 पर ट्रक ने पीछे से मारी निजी बस के टक्कर हादसे में बस सवार कुछ लोगों हुए हल्के चोटिल, घायलों को करवाया जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस हादसों की वजह तलाशने में जुटी.
- Rajasthan live News: जयपुरराजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन. एसआई भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर होगा प्रदर्शन. करीब 11:30 बजे विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर छूटेंगे छात्र.
- Rajasthan live News: Jaipurपर्यटन क्षेत्र में राइजिंग राजस्थान प्री समिट. कल उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में समिट सेशन का आयोजन, राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन की 3 नीतियां लाना प्रस्तावित, नई पर्यटन इकाई नीति,पर्यटन नीति और फिल्म पर्यटन नीति पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी प्री समिट में रहेंगे मौजूद.
- Rajasthan live News: माली सैनी महासभा पंचायत संस्था का शपथ ग्रहण समारोह, आज नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष व कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, पूर्व राज्यमंत्री भूपेंद्र सैनी,बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी,चौमूं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, डायरेक्टर गौसेवा आयोग मोतीबाबा सांखला, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा छुट्टन लाल सैनी, सभापति,पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- Rajasthan live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दोपहर 3 बजे विश्वकर्मा इण्डस्ट्री एसोसिएशन के साथ वीकेआई में संवाद करेगी, 8 अक्टूबर को पर्यटन क्षेत्र को लेकर ललित होटल में दिया कुमारी के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान प्री समिट आयोजित किया जाएगा.
- Rajasthan live News: SI भर्ती 2021 की समीक्षा के लिए कमेटी की पहली बैठक आज, सचिवालय में सुबह 11 बजे बुलाई मीटिंग, मंत्री जोगाराम पटेल हैं कमेटी के संयोजक.
- Rajasthan live News: पीसीसी के नए प्रदेश सह प्रभारी आज आएंगे जयपुर. ऋतिक मकवाना और पूनम पासवान सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा से शिष्टाचार भेंट करेंगे, दोनों डोटासरा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक कार्यों पर करेंगे चर्चा, कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म विभाग कार्यकारिणी से भी होंगे रूबरू.
- Rajasthan live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे नाहरगढ़ टाइगर सफारी का करेंगे लोकार्पण, वन विभाग और जेडीए द्वारा किया गया है टाइगर सफारी का विकास, सफारी में बाघिन भक्ति को आज खुले में छोड़ा जाएगा, बाघ गुलाब और बाघिन चमेली भी रहेंगे टाइगर सफारी में, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा होंगे विशिष्ट अतिथि, वन मंत्री संजय शर्मा करेंगे समारोह की अध्यक्षता.