UP Politics: सपा ने उपचुनाव के साथ 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. सपा का फोकस उन विधानसभा सीटों पर हैं, जहां 2022 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
Trending Photos
UP Politics: लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन से गदगद समाजवादी पार्टी ने आगामी उपचुनाव के साथ ही 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. सपा का फोकस उन विधानसभा सीटों पर हैं, जहां 2022 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए हारी हुई सीटों पर एक से डेढ़ साल पहले प्रत्याशी भी तय करने की योजना है. अपार्टमेंट और सेक्टरों में भी पार्टी इकाई के स्थानीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे.
अखिलेश ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ पार्टी मुख्यालय में गौतमबुद्धनगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. पार्टी के निष्क्रिय नेताओं को बाहर करने की तैयारी है. पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए फैसला लिया गया कि अपार्टमेंट और सेक्टरों में समाजवादी पार्टी का संगठन मजबूत किया जाएगा. यहां पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी. गौतमबुद्धनगर में तीन विधानसभा क्षेत्र दादरी, जेवर और नोएडा शामिल हैं. जिन पर बीजेपी का कब्जा है. इसीलिए पार्टी इन जगहों पर फोकस कर रही है.
2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में सपा का प्रदर्शन
2022 विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की थी. समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत हासिल की थी. सपा के साथ चुनाव लड़ने वाली रालोद के खाते में 8 सीटें गई थीं जबकि सुभासपा को 6 सीटें मिली थीं. अब ये दोनों दल बीजेपी के साथ हैं. वहीं, 2017 विधानसभा चुनाव सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था लेकिन नतीजे आए तो ये गठबंधन फेल हो गया. सपा-कांग्रेस गठबंधन को केवल 54 सीटें मिली थीं, जिसमें सपा को 311 में 47 और कांग्रेस को 114 में 7 सीटों पर जीत मिली.
उपचुनाव के भी सपा की तैयारियां
सपा विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मंथन में जुटी है. 2022 में इनमें से सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर पहले सपा का कब्जा था, जबकि पिछले चुनाव में भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा था.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
लंदन में लंबी छुट्टी बिताकर लौटे अखिलेश, आते ही उपचुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान