Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरा, सुल्ताना में चुनावी सभा को किया संबोधित

अंश राज Sat, 09 Nov 2024-2:43 pm,

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नागौर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज नागौर के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों जनसभाओं में पार्टी के बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज नागौर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खींवसर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा में आयोजित की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे पहुंचेंगे. इस अवसर पर भाजपा के बड़े नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा नागौर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा आज नागौर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह साढ़े 11 बजे के करीब वे खींवसर पहुंचेंगे, जहां जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं और लच्छमंगरह से विधायक चुने गए थे. वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं.

 

नवीनतम अद्यतन

  • Rajasthan Live News: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में रचेगा इतिहास

    अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में रचेगा इतिहास, पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर एक साथ होगी महाआरती, 51000 दीपकों से जगमगएगा पवित्र पुष्कर सरोवर, सरोवर पर दीपदान लेकर तैयारियां शुरू, महाआरती को लेकर पंडित रविकांत शर्मा ने लिया तैयारी का जायजा.

  • Rajasthan Live News: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

    झुंझुनूं, सीएम भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरा, सुल्ताना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का सम्बोधन कांग्रेस पर पेपर लीक मामले को लेकर साधा जम कर निशाना, भ्रस्टाचार को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू को मत और समर्थन देने की करी अपील.

  • Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरा

    झुंझुनूं सीएम भजनलाल शर्मा का झुंझुनूं दौरा, सुल्ताना में चुनावी सभा को किया संबोधित, झुंझुनूं को बताया किसानों और जवानों की धरती उपचुनाव को लेकर की टिप्पणी, कहा उपचुनाव में इस बार झुंझुनूं में हवा बदल चुकी है, काँग्रेस पर किया जम कर हमला, कहा कांग्रेस ने 70 साल तक झूठे पत्थर लगाए, हमारी सरकार के एक साल पूरा होने पर जनता को देंगे पूरा हिसाब.

  • Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे सुल्ताना

    झुंझुनूं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे सुल्ताना, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, हैलीपैड पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी है साथ.

  • Rajasthan Live News: केमिकल युक्त जहरीले पानी के विरोध में आज प्रस्तावित श्रीगंगानगर जिला बंद

    श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर से बड़ी खबर, आज प्रस्तावित श्रीगंगानगर जिला बंद, पंजाब से आ रहा केमिकल युक्त जहरीला पानी और नशे के विरोध में आज जिला बंद, पंजाब से सैकड़ों फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त राजस्थान में आने का मामला, बंद के समर्थन में गजसिंहपुर सम्पूर्ण बंद, बंद के बाद पंजाब इस पर रोक नहीं लगाती तो 3 दिसंबर को किसान संगठन बुड्डा नाला खुद करेंगे बंद, एमरजेंसी सेवाएंओ को छोड़ बाकी सब आज बंद, बंद में ज़िले में यातायात व्यवस्था सुचारू, जिले भर की धानमंडियों में खरीद बंद, समस्त संगठनों, कांग्रेस और भीम आर्मी का मिला बंद को भारी समर्थन, श्रीगंगानगर जिला दोपहर 2 बजे तक बंद.

  • Rajasthan Live News: डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज अलवर प्रवास पर

    डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज अलवर प्रवास पर, रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसंपर्क, दोपहर 12 बजे से नशोपुर, चौरोटी पहाड़, पाली, बाम्बौली, बहाला और ढाढोली में करेंगे जनसंपर्क, शाम करीब 5 बजे तक जनसंपर्क करेंगे डिप्टी सीएम.

  • Rajasthan Live News:  नैनवा में पीएम सूर्य घर एवं सोलर प्लांट मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीयन शिविर आज आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में घरेलू विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं का पंजीयन किया जाएगा. विद्युत निगम कार्यालय पर यह शिविर आयोजित होगा. सहायक अभियंता मंजुल गोविंद ने इस संबंध में जानकारी दी है. 

  • Rajasthan Live News: अनूपगढ़ में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है, और पहली धुंध छा गई है. इस धुंध के साथ आसमान में धुआं भी छाया हुआ है, जिससे खेतों में खड़ी फसल पर ओस की बूंदें जम गई हैं. हालांकि, धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, लेकिन बिजाई की गई गेहूं और सरसों की फसल को इससे फायदा होगा.

  • Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उदयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल चंडालिया मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सलूंबर में एक दौरे पर रहेंगी और भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा के समर्थन में प्रचार करेंगी.

  • Rajasthan Live News: उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां थाईलैंड की एक महिला पर गोली चलाई गई है. यह महिला घूमने के लिए थाईलैंड से उदयपुर आई थी. घटना में महिला के पीठ पर गोली लगी है, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला माली कॉलोनी में स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली कब और किसने मारी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद है. 

  • Rajasthan News: सूरजगढ़ के दोबड़ा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्य आरोपी नवीन कुमार उर्फ ढिल्लू, जो दोबड़ा का निवासी है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है ताकि इस हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके. दरअसल, लुहारू के युवक सतीश की लाश दोबड़ा गांव में मिली थी, जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. 

  • Rajasthan Live News: जयपुर में एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट (संख्या IX-1198/1199) रद्द हो गई है। यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11:50 बजे जयपुर आती थी और जयपुर से दोपहर 12:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थी। फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। यह फ्लाइट पिछले तीन दिन से लगातार रद्द हो रही है, जिससे यात्रियों की योजनाएं बाधित हो रही हैं।

  • Rajasthan Live News: अजमेर के विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आज से औपचारिक आगाज हो गया है। मेला मैदान में सुबह 10 बजे ध्वजारोहन के साथ इसकी शुरुआत होगी। पूर्णिमा महास्नान 15 नवंबर को होगा, जिसके साथ मेले का समापन भी होगा। इस दौरान पर्यटकों के लिए कई आकर्षक आयोजन होंगे, जिनमें पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन शामिल हैं। भजन गायक अनूप जलोटा और कैलाश खैर के नाइट शो का आयोजन भी किया जाएगा। 12 नवंबर को कार्तिक एकादशी के अवसर पर आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन होगा। पुष्कर मेला पूरब और पश्चिम की संस्कृति के संगम का अनूठा मेला है, जो विश्वभर में अपनी पहचान रखता है।

  • Rajasthan live News: बाड़मेर नगरपरिषद की वित्तीय स्थिति दयनीय हो गई है। खज़ाना खाली होने और कर्ज बढ़ने से परिषद के पास डिस्कॉम और पीएचईडी के बिल भरने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। ठेकेदारों को तत्काल 15 करोड़ रुपये की रकम चुकानी है, लेकिन परिषद के पास फंड नहीं है। हाल ही में, पेट्रोल पंप संचालक ने 9 लाख रुपये के बकाया बिल के कारण गाड़ियों में ईंधन देने से इनकार कर दिया, जिसे 5 लाख रुपये का चेक देकर अस्थायी रूप से संभाला गया। नगरपरिषद के पास कमाई के लिए कोई योजना नहीं है।

  • Rajastham Live News: बाड़मेर में दिन-रात का तापमान में बड़ा अंतर बना हुआ है. दिन में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है, जबकि रात में 15-20 डिग्री की गिरावट आ जाती है. इससे थार के रेगिस्तानी जिले में ठंड का एहसास होने लगा है. बाड़मेर फिलहाल राजस्थान के सबसे गर्म जिलों में से एक है, लेकिन रात की ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है, जिससे जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो गई है, खासकर बच्चों में. एयर कंडीशनर और कूलर का सीजन भी अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है.

  • Rajasthan Live Update: जयपुर डिस्कॉम की सतत मॉनिटरिंग के फलस्वरूप सितंबर और अक्टूबर में रिकॉर्ड 56,190 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए गए. जयपुर डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि सितंबर में 26,560 और अक्टूबर में 29,630 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए गए. नवंबर के पहले चार कार्यदिवसों में ही 3,070 घरेलू कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा, अप्रैल में 15,900, मई में 16,950, जून में 15,700, जुलाई में 22,625 और अगस्त में 17,914 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए. 7 नवंबर तक कुल 1,48,399 घरेलू कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें जयपुर शहर और जिला सर्किल में 11,437 घरेलू कनेक्शन शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link