Rajasthan Live News: जयपुर स्थित कोचिंग क्लास में जहरीली गैस का रिसाव, एक बाद एक बेहोश होने लगे छात्र

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन समारोह डीग जिले के पूँछरी में आयोजित किया जाएगा. सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 8 बजे भरतपुर पहुंचेंगे और यहां श्रीनाथ जी और गिरिराज जी की पूजा कर अपना जन्मदिन मनाएंगे. इसके अलावा, वे यहां पर 250 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. दोपहर में वे जयपुर लौटेंगे.

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन समारोह डीग जिले के पूँछरी में आयोजित किया जाएगा. सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 8 बजे भरतपुर पहुंचेंगे और यहां श्रीनाथ जी और गिरिराज जी की पूजा कर अपना जन्मदिन मनाएंगे. इसके अलावा, वे यहां पर 250 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. दोपहर में वे जयपुर लौटेंगे. 

नवीनतम अद्यतन

  • Jaipur Coaching Institute Gas Leakage: जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग में गैस लीकेज होने से चलती क्लास में 24 छात्रों का दम घुटने लगा और बेहोश हो गए. पढ़ें पूरी खबर- जयपुर के नामी कोचिंग बड़ा हादसा, गैस लीकेज होने से घुटा 24 छात्रों का दम

  • Rajasthan Live News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सरकारी अफसरों की रविवार को बैठक

    जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर बैठक, मुख्यमंत्री कार्यालय में चल रही है बड़ी बैठक, बीजेपी और सरकारी अफसरों की हो रही संयुक्त बैठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, संयोजक राजेंद्र राठौड़, बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों सहित अन्य नेता हैं बैठक में मौजूद, एसीएस अभय कुमार, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद, पीएम की सभा के दौरान व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर मंथन.

  • Rajasthan Live News: ऑर्गन ट्रांसप्लांट से जुड़ी खबर। पहली बार हार्ट, लंग्स का होगा SMS अस्पताल मे ट्रांसप्लांट। झालावाड़ से ऑर्गन ट्रांसपोर्ट कर SMS मेडिकल कॉलेज के लिए 11:25 तक पहुंचेगा हेलीकॉप्टर। करीब 1 घंटा 10 मिनिट का सफर तय कर SMS मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड मे लेंड करेगा हेलीकॉप्टर। धड़कता दिल (हार्ट), लंग्स, एक किडनी और लिवर का होगा ट्रांसप्लांट। तो एक किडनी का होगा SSB मे ट्रांसप्लांट। इसी हेलीकॉप्टर में फ्यूल भर जोधपुर के लिए लिवर और एक किडनी भेजा जाएगा जोधपुर। जोधपुर एम्स मे एक ही व्यक्ति को लगेगी किडनी ओर लिवर।

  • Rajasthan Live News: लाडनूं , डीडवाना नगरपालिका क्षेत्र में मृत पशू पक्षियों के अवशेष डालने का मामला नगरपालिका प्रशासन के नोटिस बेअसर, आज फिर खुले में डाले गए मृत मुर्गियों के पंख व अवशेष, छः नंबर गली बाइ पास पर रोड़ पर पड़े अवशेष, चारों तरफ फैल रही दुर्गंध, स्थानीय लोगों में रोष, नगरपालिका ने नोटिस देकर की

  • Rajasthan Live News: लाडनूं , डीडवाना नगरपालिका क्षेत्र में मृत पशू पक्षियों के अवशेष डालने का मामला नगरपालिका प्रशासन के नोटिस बेअसर, आज फिर खुले में डाले गए मृत मुर्गियों के पंख व अवशेष, छः नंबर गली बाइ पास पर रोड़ पर पड़े अवशेष, चारों तरफ फैल रही दुर्गंध, स्थानीय लोगों में रोष, नगरपालिका ने नोटिस देकर की

  • Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज। सीएमओ के अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों ने दी जन्मदिन की बधाई। गुलदस्ते देकर और मिठाई खिलाकर दी बधाई। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दी बधाई। पूरे प्रदेश से आमजन भी सोशल मीडिया पर दे रहे बधाईयां।

  • Rajasthan Live News: 
    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज।
    डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दी शुभकामनाएं।
    X पर लिखा, जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय बधाई।
    आपके दूरदर्शी नेतृत्व में बीते एक वर्ष में राजस्थान ने न केवल...
    आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है।
    बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक समृद्धि...
    के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है।
    प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों, सदैव स्वस्थ रहें।
    आपका ओजस्वी एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन हम सभी को अनवरत प्राप्त होता रहे।
  • Rajasthan Live News: 

    केबिनेट मंत्रियो का बधाई का सिलसिला शुरू हुआ,
     
    मंत्री मदन दिलावर,मंत्री सुरेश सिंह रावत,
     
    मंत्री कन्हैयालाल चौधरी,मंत्री अविनाश गहलोत ने दी शुभकामनाएं,
  • Rajasthan Live News: फतेहपुर सीकर फतेहपुर जयपुर हाईवे पर हादसा हुआ, हरसावा ग्राम के पास टैंकर के पीछे से टकराई मारुति कार, एक्सीडेंट के बाद झुंझुनूं निवासी ड्राइवर घायल, 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को पहुंचाया फतेहपुर अस्पताल

  • Rajasthan Live News: बूंदी CMHO द्वारा किए प्रतिनियुक्तियो में बड़े खेल से जुड़ा बहुचर्चित मामला ! राज्य सरकार के आदेश की विपरीत जाकर सीएमएचओ डॉ ओपी सामर के द्वारा की गई चिकित्सको और अन्य कर्मचारियों की प्रतिनियुक्तिया, सरकार के द्वारा 18 फरवरी 2022 को जारी किए आदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्मिकों को उनके पदस्थापन स्थान से अन्यत्र स्थान पर किये गये कार्यसम्पादन/प्रतिनियुक्ति को किया था समाप्त. इसके बावजूद सरकार के आदेश को ताक में रखकर सीएमएचओ ने अपने चहेतों को प्रदान कर दी प्रतिनियुक्तिया. मामले की गुप्त शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यलय द्वारा करवाई जा रही है जांच. टीम को पूरे दस्तावेज नहीं करवाएं उपलब्ध. अब सीएमएचओ तलाश रहे बचाव की गलियां. सीएमओ के आदेश पर उपनिदेशक कोटा कर रहें हैं मामले की जाँच

  • Rajasthan Live News: सीकर के फतेहपुर में कड़ाके की सर्दी , लगातार पांचवे दिन तापमान जमा बिंदु से नीचे आज फतेहपुर में तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज सर्दी से जनजीवन हुआ प्रभावित फसलों पर जमी हल्की बर्फ की परते लोग अलाव का ले रहे है सहारा

  • Rajasthan Live News: जोधपुर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कुछ ही देर में आएंगे जोधपुर, विशेष विमान से जोधपुर पहुंचने का है कार्यक्रम , दिनभर जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

  • Rajasthan Live News: जोधपुर धोरों की धरा में सर्दी पूरे परवान पर कड़ाके की ठंड ने छुड़ाई धूजणी आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस अलाव जला कर सर्दी से बचने का किया जा रहा जतन लोगों की दिनचर्या हो रही प्रभावित सर्दी से रबी फसलों की होगी अच्छी ग्रोथ

  • Rajasthan Live News: जयपुर-सरकार की पहली वर्षगांठ पर अंत्योदय सेवा शिविर, आज पिंजरापोल गोशाला में लगाया जाएगा शिविर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, दोपहर 2:30 बजे सांगानेर में होगा कार्यक्रम, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की तरफ से होगा कार्यक्रम, कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे सीएम भजनलाल

  • Rajasthan Live News: रींगस में आयोजित मेगा ट्रेड फेयर में अचानक आग लग गई, जिससे मशीनी उपकरण जलकर राख हो गए. मेले में आग बुझाने के लिए कोई उपकरण नहीं दिखे, लेकिन दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. यह घटना देर रात करीब 1 बजे हुई, जब मेला नियमों के विरुद्ध देर रात तक चल रहा था. अग्निशमन प्रभारी कृष्ण कुमार यादव ने इस घटना की जानकारी दी. यह मेला राउमावि के खेल मैदान में आयोजित किया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link